20 जनवरी, 2021 को नीति आयोग द्वारा जारी इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में देश के सबसे नवाचारी/ इनोवेटिव प्रमुख राज्य के रूप में कर्नाटक ने अपना स्थान बरकरार रखा है. इस इंडेक्स में कर्नाटक ने 42.5 का स्कोर हासिल किया, उसके बाद महाराष्ट्र 38 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा और तमिलनाडु 37.91 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा. इस इंडेक्स में बिहार 14.5 अंक लेकर अंतिम स्थान पर रहा. उत्तर-पूर्व/पहाड़ी राज्यों में हिमाचल प्रदेश 25.06 के स्कोर के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद उत्तराखंड और मणिपुर है, जबकि मेघालय को 12.15 स्कोर
ASHOKA EDUCATION PORTAL
DIGITAL INDIA DIGITAL EDUCATION
22 January 2021
21 January 2021
रेलवे ने पटना जंक्शन पर खोला देश का पहला ई-चार्जिंग स्टेशन
रेलवे ने पटना जंक्शन पर देश का पहला ई चार्जिंग स्टेशन खोला है. ई चार्जिंग स्टेशन के साथ ही पहली बार यहां से ई मंजिल सेवा के नाम से आल इलेक्ट्रिक प्री पेड टैक्सी सेवा की शुरूआत की गई. इस सेवा का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने किया. इस मौके पर महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने कहा कि पटना जंक्शन पर शुरू होने वाला ई चार्जिंग स्टेशन देश पहला स्टेशन है. इस स्टेशन से ई मंजिल सेवा की शुरूआत की गई है. उन्होंने कहा कि ई मंजिल सेवा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है. इससे ई वाहन चालकों को काफी फायदा मिलने लगेगा.
केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 23 जनवरी को नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की
भारत सरकार ने हर साल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को 'पराक्रम दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया है ताकि उनकी भावना से देश के युवाओं को प्रेरित किया जा सके. यह वर्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125वां जयंती वर्ष है और भारत सरकार ने इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. केंद्र ने देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करने के लिए हर साल 23 जनवरी को आने वाली नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने
भारत ने बांग्लादेश, नेपाल समेत 6 देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन देने की घोषणा की
भारत अब कोरोना वायरस टीके को अपने मित्र देशों को देकर उनकी सहायता करने वाला है. विदेश मंत्रालय ने कोरोना वायरस टीकों की आपूर्ति पर कहा कि भारत ने अनुदान सहायता के तहत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करने की घोषणा की. मंत्रालय ने बताया कि श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी का इंतजार है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा.
18 January 2021
भारत सरकार 45,696 करोड़ रुपये में खरीदेगी 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान
13 जनवरी, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 ट्रेनर विमान और 83 तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट फाइटर जेट की खरीद के लिए अपनी मंजूरी दी है. इनकी कीमत 45.7 करोड़ रुपये है. तेजस LCA स्वदेश में डिजाइन और तैयार किया गया चौथी पीढ़ी का एक लड़ाकू विमान है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह कहा है कि, LCA तेजस आने वाले वर्षों में भारतीय वायुसेना की रीढ़ बनने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, यह सौदा भारत के रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए एक गेम-चेंजर था.
आजादी के बाद पहली बार पेपरलेस होगा बजट
कोरोना महामारी के कारण इस बार केंद्रीय बजट के पेपर प्रिंट नहीं होंगे. यह बजट पूरी तरह पेपरलेस होगा. आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब बजट के पेपर प्रिंट नहीं होंगे. मोदी सरकार अपना अगला बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. गौरतलब है कि अभी तक सांसदों और मीडिया आदि के लिए बजट की कॉपी छापी जाती थी. लेकिन पहली बार बजट पेपरलेस होगा. इस बार सांसदों को बजट की सॉफ्ट कॉपी दी जाएगी. गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी.
DRDO ने बनाई भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्टल ASMI
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना ने भारत की नौ एमएम की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल तैयार की है. भारतीय सेना के जवानों के लिए स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI तैयार किया गया है. भारत की पहली स्वदेशी मशीन पिस्तौल ASMI को भारतीय सेना की प्रदर्शनी में दिखाया गया. यह पिस्टल पूरी तरह से भारत निर्मित है और इसे डीआरडीओ की तरफ से विकसित किया गया है. इस पिस्टल गन को बनाने में भारतीय सेना ने भी मदद की है. डीआरडीओ द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि मशीन पिस्टल 100 मीटर की दूरी से फायर कर सकती है.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की शुरुआत
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण 15 जनवरी 2021 को शुरू हो गया है. सरकार की कौशल प्रदान करने की इस प्रमुख योजना का तीसरा चरण देश के सभी राज्यों के 600 जिलों में शुरू होने जा रहा है. पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत योजना की 2020-21 की अवधि के दौरान आठ लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस पर 948.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस योजना की शुरुआत कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय किये है. सरकार ने पीएमकेवीवाई 1.0 और पीएमकेवीवाई 2.0 के अनुभवों के आधार पर इस बार की योजना में काफी सुधार किया है. पीएमकेवीवाई 0.3 कोरोना महामारी के कारण बिगड़ी स्थिथि को देखते हुए बनाया गया है.
16 January 2021
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16 जनवरी को भारत में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. आज तीन लाख लोगों को टीका लगेगा. पीएम मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा, 'आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है. कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी. अब वैक्सीन आ गई है, बहुत कम समय में आ गई है.' प्रधानमंत्री मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर को उद्धृत
15 January 2021
भारतीय सेना दिवस
भारत में प्रत्येक साल 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है. भारत 15 जनवरी 2021 को 73वां सेना दिवस मना रहा है. यह दिन हर साल इसी दिन को मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन साल 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी. यह मौका भारतीय सेना के लिए एक बहुत ही अहम था इसलिए भारत में प्रत्येक साल इस दिन को सेना दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया तथा तब से अब तक यह परंपरा चली आ रही है. यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों और अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों में मनाया जाता है. इस दिन उन सभी बहादुर सेनानियों को सलामी दी जाती है जिन्होंने अपने देश और लोगों की सलामती हेतु अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया होता है.
Subscribe to:
Posts (Atom)