निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंकों में शुमार
एचडीएफसी बैंक ने इस साल भी शीर्ष ब्रैंड का तमगा बरकरार रखा है. एचडीएफसी
बैंक रैकिंग के मामले में लगातार चौथे साल शीर्ष पर रही है. यह जानकारी एक
रिसर्च फर्म कंटार मिलवर्ड ब्राउन ने दी है, जो कि ब्रांड्जइंडिया टॉप-50
की सूची तैयार करती है. इस बैंक की ब्रांड वैल्यू वर्ष 2014 के मुकाबले
करीब दोगुना हो गई है. अब एचडीएफसी ब्रांड का मूल्य 18 अरब डॉलर (करीब
1,120 अरब रुपये) आंका गया है. इस सूची में पहली बार रिलायंस जियो को जगह
मिली है. वह शीर्ष 50 ब्रांडों में 11वें नंबर पर है. सूची
के मुताबिक एचडीएफसी ने वर्ष 2014 से लगातार अपने ब्रांड मूल्य में इजाफा
किया है. साथ ही अपनी सेवाओं को बेहतर करने पर भी ध्यान दिया है.
इस सूची
में इस वर्ष कई नए नाम जुड़े हैं. इनमें सबसे प्रमुख नाम टेलिकॉम कंपनी
रिलायंस जियो का है. कंपनी ने 11वां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा
डीमार्ट, व्हर्लपूल, बजाज आलियांज, केनरा बैंक, सन डायरेक्ट और डिश टीवी भी
इसमें शामिल हुए हैं. सर्वे के
मुताबिक भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड्स बीते वर्ष अपनी ब्रांड वैल्यू में
21 फीसद तक के इजाफे के साथ 109.3 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गए.
रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय सेवाओं की श्रेणी में 26 फीसद तक का उछाल देखने
को मिला है. इनमें से सबसे तेजी से बढ़ने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल
बैंक और कोटर महिंद्रा बैंक शामिल है.
No comments:
Post a comment