भारत में जन्मे श्रीराम कृष्णन को ट्विटर ने अपने उत्पाद के लिए वरिष्ठ
निदेशक नियुक्त किया है. वह इससे पहले फेसबुक और स्नैप में शीर्ष पदों पर
काम कर चुके हैं. तकनीक क्षेत्र से जुड़ी खबरें देने वाली वेबसाइट रीकोड के
अनुसार कृष्णन दो अक्तूबर से ट्विटर में पद संभालेंगे. उनके पास ट्विटर की
मुख्य एप के कई फीचरों की जिम्मेदारी होगी. इनमें टाइमलाइन, सीधे संदेश
भेजना, सर्च इत्यादि शामिल हैं.
कृष्णन ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी है. आपको बता दें कि
भारतीय मूल के कई व्यक्ति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर
चुके हैं. इससे पहले सुंदर पिचई गूगल को अपनी सेवाएं देकर देश के साथ ही
विदेश में भी अपना नाम कर चुके हैं.
No comments:
Post a comment