फिल्म 'दंगल' में आमिर खान को कुश्ती के गुर सिखाने वाले इंदौर के
कृपाशंकर पटेल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने अस्थायी रूप से
निलंबित कर दिया है. अब उनके बारे में अंतिम फैसला अनुशासनात्मक समिति
लेगी. पिछले दिनों कृपाशंकर ने सोशल मीडिया पर डब्ल्यूएफआई की तुलना
'खच्चर' से की थी. साथ ही डब्ल्यूएफआई का प्रतीक चिन्ह व पत्र खच्चर की
फोटो के साथ जोड़कर उसका मजाक उड़ाया था. इससे नाराज होकर डब्ल्यूएफआई के
अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर को 13 सितंबर को
कारण बताओ नोटिस भेजा था और 7 दिन में पक्ष लिखित रूप में रखने को कहा था।.कृपाशंकर ने भी 19 सितंबर को नोटिस का जवाब भेज दिया, जिसमें उन्होंने
विनम्रतापूर्वक क्षमा मांगते हुए कुछ सुझाव भी दिए. इसके बाद डब्ल्यूएफआई
ने कृपाशंकर को वाट्सएप पर 27 सितंबर को भेजे पत्र में अस्थायी रूप से
निलंबित कर दिया है.
डब्ल्यूएफआई ने हालांकि अब भी उनके लिए एक
रास्ता खुला छोड़ रखा है. कृपाशंकर को अपना पक्ष रखने के लिए अनुशासनात्क
समिति के समक्ष पेश होना पड़ेगा. वहीं समिति उनके बारे में अंतिम फैसला
लेंगी. अनुशासनात्मक समिति का गठन एक-दो दिन में हो जाएगा. डब्ल्यूएफआई के अस्थायी निलंबन के बावजूद रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड
(आरएसपीबी) ने कृपाशंकर को अंतर क्षेत्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा के लिए
जूरी अपील, वजन, ड्रॉ का प्रभारी नियुक्त किया है. यह स्पर्धा 10 से 13
अक्टूबर तक उदयपुर में होगी.
No comments:
Post a comment