स्टार इंडिया ने सोनी पिक्चर्स
से 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया
अधिकारों का अधिग्रहण किया. यह कैश-रिच-लीग विभिन्न मीडिया अधिकारों पांच
वर्षो 2018-2022 की अवधि तक आवंटित करने के लिए मुंबई में आयोजित किया गया.
इस बोली के साथ स्टार इंडिया अपनी संपत्ति पर पांच साल (2018-2022) की
अवधि के लिए प्रसारण कर सकता है.
अधिकारों के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली
सोनी ने 11,050 करोड़ की लगाई, हालांकि, सोनी की बोली भारतीय क्षेत्र के
लिए थी, जबकि स्टार की बोली वैश्विक थी. 2008 में, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क
ने आईपीएल मीडिया अधिकारों को 10 साल की अवधि के लिए 8200 करोड़ रुपये की
बोली के साथ ख़रीदा था.
No comments:
Post a comment