केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 26 सितंबर 2017 को बाल श्रम के
राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘पेंसिल’ पोर्टल का शुभारंभ किया. पेन्सिल पोर्टल का उद्देश्य देश
में बाल श्रम को रोकना तथा बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है.
पेंसिल पोर्टल, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा विकसित एक इलेक्ट्रॉनिक
प्लेटफार्म है, जिससे बाल श्रम को समाप्त करने में मदद मिलेगी. ऑनलाइन पोर्टल केंद्र सरकार को राज्य सरकार, जिला और सभी परियोजना समितियों
के साथ जोड़ देगा. पेंसिल पोर्टल की परिकल्पना केंद्र और राज्य सरकारों को
साथ मिलकर बाल श्रम समाप्त करने के लिए की गयी है. पेंसिल पोर्टल के घटक
हैं - चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम, शिकायत प्रकोष्ठ, राज्य सरकार, राष्ट्रीय
बाल श्रम परियोजना तथा परस्पर सहयोग.
इस अवसर पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत बाल मजदूरी को जड़ से खत्म
करने के प्रति वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और
हमें हर बच्चे की रक्षा करनी चाहिए. दुनिया का कोई भी सभ्य समाज बाल मजदूरी को किसी भी सूरत में मान्यता
नहीं दे सकता है और मैं मानता हूं कि ये सभ्य समाज के लिए बाल मजदूरी एक
अभिशाप है. लेकिन इसे भी मैं एक विडंबना मानता हूं कि आजादी के 70 वर्ष
गुजर जाने के बावजूद आज तक हम भारत को बाल मजदूरी से मुक्ति नहीं दिला सके. राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों को इस समस्या से लड़ने का संकल्प लेना
चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में बाल मजदूरी जल्दी ही खत्म हो
जायेगी.
No comments:
Post a comment