स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एस एंड पी) ने
चीन की क्रेडिट रेटिंग कम करते हुए चेतावनी दी है कि इसके लगातार बढ़ते ऋण
से आर्थिक एवं वित्तीय खतरे बढ़े हैं. इस कारण इस वर्ष कंपनी की रेटिंग
दूसरी बार गिरी है. एसएंडपी ने चीन की कर्ज रेटिंग एए-माइनस से कम करके
ए-प्लस कर दी है. रेटिंग एजेंसी मूडी ने भी चीन के मामले में मई में कुछ
इसी तरह का निर्णय लिया था जिस कारण विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
के बढ़ते कर्ज पर चिंता जताई गई थी.
न्यूयॉर्क की कंपनी एस एंड डीप ने बयान जारी कर कहा है कि हमारे आकलन के अनुसार चीन की घटती रेटिंग दर्शाती है कि लंबे समय तक मजबूत क्रेडिट ग्रोथ से ही चीन के आर्थिक और वित्तीय खतरे बढ़े हैं. हाल के वर्षों में क्रेडिट ग्रोथ से चीन का आर्थिक विस्तार और मूल्यों में इजाफा हुआ है. एजेंसी के मुताबिक, हम समझते हैं कि इससे कुछ हद तक वित्तीय स्थिरता भी कम हुई है.
No comments:
Post a comment