कर्नाटक के पूर्व मंत्री कुमर उल इस्लाम का 18 सितम्बर को एक प्राइवेट अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. इस्लाम 11 दिनों से पैरों में कुछ
गंभीर बीमारी होने से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में एडमिट थे. वह उच्च
रक्तचाप और मधुमेह से भी ग्रस्त थे और एक न्यूरोस्कुल्युलर डिसऑर्डर का भी
इलाज कर रहे थे. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1978 से की थी और
कालबुर्गी दक्षिण विधानसभी सीट से लगातार छह बार निर्वाचित हुए थे. वह
1996 से 1998 तक लोकसभा सदस्य भी रहे.
वह पहले मुस्लिम लीग के टिकट पर
निर्वाचित हुए थे अौर बाद में जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और उसी के
टिकट पर लोकसभा सांसद बने थे. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हाे गए थे. 1999 में कर्नाटक सरकार में पूर्व
मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के नेतृत्व में इस्लाम ने आवास और लघु उद्योगों के
मंत्री के रूप में भी सेवा दी थी.
No comments:
Post a comment