बाएं
पैर की चोट के कारण करीब 11 माह तक बाहर रहने के बाद जुलाई में ही टेनिस
में वापसी करने वाली अमेरिका की स्लोन स्टीफंस ने प्रतिष्ठित यूएस ओपन
टेनिस चैंपियनशिप का महिला वर्ग का खिताब जीत लिया है. उन्होंने खिताबी
मुकाबले में हमवतन खिलाड़ी मेडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से मात
दी. करियर की इस सबसे बड़ी जीत के फलस्वरूप स्टीफंस ने 3.7 मिलियन डॉलर
की प्राइज मनी पर कब्जा जमाया. वर्ष 2002 के बाद न्यूयॉर्क के हार्डकोर्ट
पर पहली बार दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला
हुआ जिसमें बाजी स्टीफंस के हाथ लगी.
इस खिताबी जीत के साथ वे ओपन युग की पांचवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं
जिन्होंने गैरवरीय होने के बाद भी कोई अहम ख़िताब हासिल किया. फाइनल
मुकाबला जीतने के बाद स्लोन स्टीफ़न्स ने कहा, "जनवरी में मेरी सर्जरी हुई
थी और अगर उस वक़्त किसी ने मुझे कहा होता कि मैं यूएस ओपन जीतूंगी तो
मैंने कहा होता कि ये नामुमकिन है." उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो
मेरी खिताबी जीत की यह यात्रा बेहतरीन रही है. मैं इससे बेहतर की उम्मीद
नहीं कर सकती. पिछले 17 मैचों में 15वीं जीत के साथ स्टीफंस ऐसी पांचवीं
गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने महिला एकल खिताब जीता है.
लातविया के जेलेना ओस्टापेंको ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन में यह उपलब्धि
हासिल की थी.
यूएस ओपन के लिहाज से बात की जाए तो स्टीफंस से पहले महिला वर्ग में
गैरवरीयता प्राप्त खिलाड़ी के रूप में खिताब जीतने वाली एकमात्र खिलाड़ी
किम क्लिस्टर्स हैं जिन्होंने रिटायरमेंट से वापसी करने के बाद वर्ष 2009
में यह खिताब जीता था. फाइनल के दौरान स्टीफंस ने केवल छह बेजा गलतियां
कीं जो उनकी प्रतिद्वंद्वी कीज की 30 के मुकाबले बेहद कम रहीं. 1976 में
क्रिस एबर्ट के इवोन गुलोगंग को हराने के बाद यह यूएस ओपन चैंपियनशिप का
ऐसा पहला फाइनल रहा जिसमें कीज किसी एक सेट में कोई भी गेम जीतने में नाकाम
रहीं.
No comments:
Post a comment