![]() |
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने टीम चयन के बाद कहा है कि हमें विश्वास है कि हम फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए तैयार हैं. हमने काफी कड़ी मेहनत की है और आगे बढ़ें हैं लेकिन लेकिन इसी के साथ हम दुनिया की कुछ बेहतरीन टीमों कि खिलाफ बेहद उच्चस्तरीय स्पर्धा में मुकाबला करने जा रहे हैं.
भारतीय दल
गोलकीपर: धीरज सिंह, प्रभसुखन गिल, सन्नी धालीवाल.
डिफेंडर: बोरिस सिंह, जीतेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टालिन, हेंडरी एंटनी, नमित देशपांडे.
मिडफिल्डर्स: सुरेश सिंह, निंदोइनगांबा मीतेई, अमरजीत सिंह कियाम, अभिजीत सरकार, कोमल तथाल लालेंगमाविया, जेकसन सिंह, नोंगदांबा नओरेम, राहुल कनोली प्रवीण, मोहम्मद शाहजहां.
फॉरवर्ड: रहीम अली, अनिकेत जाधव.
No comments:
Post a comment