विश्व भर में ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ (World Mental Health Day) 10 अक्टूबर 2015 को मनाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2015 के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मुख्य विषय ‘‘मानसिक स्वास्थ्य में गरिमा’’ (Dignity in mental health) रखा गया. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बीमारियों के बारे में लोगों जागरूक करना है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व भर के 350 मिलियन से अधिक लोग मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (विश्व स्वास्थ्य संगठन) और वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ मेन्टल हेल्थ (विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ) द्वारा मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने और अपने मन का आत्मनिरीक्षण करके अपने व्यक्तित्व विकारों व मानसिक विकृतियों को सक्रिय रूप से पहचानने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है.
No comments:
Post a comment