रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने 01 अक्टूबर 2017 को मलेशियाई
ग्रांड प्रिक्स जीत ली है. इस प्रतियोगिता में लुईस हैमिल्टन दूसरे स्थान
पर रहे. हालांकि हैमिल्टन ने फार्मूला वन विश्व चैंपियन के लिए अपनी बढ़त
को 34 अंक पहुंचा दिया. जबकि डेनियल रिकार्डो को तीसरा स्थान प्राप्त
हुआ. मलेशिया में लुईस हैमिल्टन की एकमात्र जीत वर्ष 2014 में हुई थी.
मैक्स वेर्स्टाप्पेन के करियर की यह दूसरी ग्रां प्री जीत है. उन्होंने
इससे पहले स्पेन में रेस जीती थी. फरारी के सेबस्टियन वेटल चौथे स्थान पर
रहे जबकि मर्सिडीज के ड्राइवर वाल्टेरी बोटास पांचवें स्थान पर रहे.
मैक्स वेर्स्टाप्पेन का जन्म 30 सितंबर 1997 को बेल्जियम में हुआ था. वे डच रेसिंग चालक है जो रेड बुल रेसिंग के साथ फ़ॉर्मूला वन में डच ध्वज के तहत प्रतिस्पर्धा करते है. वे वर्ष 2015 ऑस्ट्रेलियन ग्रांड प्रिक्स में फॉर्मूला 1 में प्रतिस्पर्धा करने वाले सबसे कम उम्र के ड्राइवर थे. उन्होंने 18 साल की उम्र में रेड बुल रेसिंग के लिए अपनी पहली दौड़ में वर्ष 2016 स्पैनिश ग्रां प्री का खिताब जीता. वे वर्ष 2012 में केएफ 2 और केजी 2 कक्षाओं में दौड़ने हेतु निडर चालक कार्यक्रम के लिए चुना गया था. उन्होंने वर्ष 2009 में फ्लेमिश मिनिमैक्स चैम्पियनशिप और बेल्जियम केएफ 5 चैंपियनशिप जीती. वे वर्ष 2015 के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को हासिल करने के साथ-साथ
चौथे स्थान पर रहे और इस परिणाम को संयुक्त राज्य ग्रैंड प्रिक्स में बराबर
कर दिया.
No comments:
Post a comment