पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लंदन में आयोजित
फीफा फुटबाल पुरस्कार समारोह में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार
से नवाजा गया. इस रेस में रियल मेड्रिड के खिलाड़ी रोनाल्डो ने
बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी और पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाड़ी नेमार
को पछाड़ा है. पुर्तगाल के 32 वर्षीय खिलाड़ी रोनाल्डो ने 2016-17 सीजन में चैम्पियंस
लीग और स्पेनिश लीग खिताब जीतने में रियल की मदद दी थी. चैंपियंस लीग में
रोनाल्डो ने 12 गोल दागे थे. रोनाल्डो ने इस साल 48 मैचों में 44 गोल किए
जिसमें युवेंटस के खिलाफ चैंपियंस लीग फाइनल में 4-1 से मिली जीत में दो
गोल शामिल रहे.
इस समारोह में बार्सिलोना की महिला टीम की खिलाड़ी लिएके मार्टेस को
विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी और रियल के कोच जिनेदिन जिदान को
सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच के पुरस्कार से नवाजा गया. नीदरलैंड्स की सरीना
विएगम को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का पुरस्कार दिया गया. इस रेस में पिछड़ने वाले लियोनेल मेसी भी पांच बार सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का
खिताब अपने नाम कर चुके हैं. मेसी ने हाल ही में वर्ल्ड कप क्वालिफायर में
इक्वाडोर के खिलाफ हैट्रिक जड़कर अपनी टीम की अगले साल होने वाले वर्ल्डकप
में मौजूदगी सुनिश्चित कराई थी. वहीं 25 साल के नेमार ने बार्सिलोना के साथ
कोपा डेल रे जीता था. इसके बाद वह 222 मिलियन यूरो के सबसे महंगे करार के
बाद पेरिस सेंट जर्मन के साथ जुड़ गए हैं.
No comments:
Post a comment