नदी विकास और गंगा संरक्षण, जहाजरानी और जल संसाधन, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तीन दिनों की ब्रिटेन यात्रा पर हैं. नितिन गडकरी इस यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच शहरी परिवहन क्षेत्र में नीति नियोजन, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और संस्थागत संगठन में सहयोग के लिए सहमती बनीं. इन सहयोगों के लिए जल्द ही भारत और ब्रिटेन के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर होंगे. ब्रिटेन के परिवहन सचिव क्रिस ग्रेयलिंग और नितिन गडकरी ने 27 नवंबर, 2017 को लंदन में मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों ही पक्षों ने समझौता पत्र के मसौदे पर चर्चा की.
इस समझौता पत्र के मसौदे में परिवहन क्षेत्र में दोनों देशों के बीच विशेषज्ञता का आदान-प्रदान एवं तकनीक के जरिए परिवहन सुगमता को बढ़ाने के लिए आपसी सहयोग शामिल है. इस समझौते के बाद देश को अधिक क्षमता वाले इलैक्ट्रिक और डीजल वाहनों और डिजिटल लेनदेन के चलन को बढ़ावा मिलेगा. नितिन गडकरी के मई 2017 में लंदन दौरे के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर के बारे में निर्णय हुआ है.
No comments:
Post a comment