बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सफलता के झंडे गाड़ चुकी एक्ट्रैस प्रियंका
चोपड़ा फिल्मी क्षेत्र के अलावा सामाजिक कार्यों में भी अव्वल रहती है.
'देसी गर्ल' प्रियंका यूनिसेफ (UNICEF) की ग्लोबल गुडविल एंबेसडर भी है और
पिछले 12 सालों से जुड़ी हुई है. यूनिसेफ की सद्भावना दूत के रूप में
विस्थापितों और शरणार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाने
वाली प्रियंका चोपड़ा को मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
है.
बता दें प्रियंका को इस सम्मान के लिए हार्मनी फाउंडेशन द्वारा
आमंत्रित किया गया था. उनकी मां मधु चोपड़ा ने उनकी तरफ से यह सम्मान लिया. मधु ने अपने बयान में कहा, "मैं उसकी (प्रियंका) तरफ से विनम्रता
के साथ यह अवार्ड स्वीकार करती हूं.
मुझे ऐसी संतान की मां होने पर गर्व है जो करुणामयी और दयालु है, वह इस बात
की मिसाल है कि जितान ज्यादा आप देते हैं, उतना ही ज्यादा आप पाते हैं."
No comments:
Post a comment