अमेरिका के न्यू जर्सी प्रांत में प्रमुख सिख-अमेरिकी वकील गुरबीर सिंह ग्रेवाल को अगले अटर्नी जनरल
के तौर पर नामित किया गया है. ग्रेवाल सरकारी वकील हैं जो पहले न्यूयॉर्क
और न्यू जर्सी में बतौर सहायक अमेरिकी अटर्नी सेवा दे चुके हैं. न्यू जर्सी
के निर्वाचित गवर्नर फिल मर्फी ने मंगलवार को ग्रेवाल को अटर्नी जनरल के
लिए नामित किया गया था. इस नामांकन के साथ ग्रेवाल पहले ऐसे सिख-अमेरिकी
होंगे जो राज्य में अटर्नी जनरल की कमान संभालेंगे.
ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने उस देश को वापस लौटाने के लिए सेवा देने का
फैसला किया है जिसने उन्हें और दूसरे प्रवासी परिवारों को बहुत कुछ दिया
है. उन्होंने कहा, 'शायद मैं लोगों को यह भी दिखाना चाहता था कि मैं और
मेरे जैसे दूसरे लोग भले ही अलग दिखते हों या अलग तरह से पूजा-पाठ करते
हों, लेकिन हम सब इस देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं.' ग्रेवाल को अटर्नी
जनरल नामित किए जाने के फैसले का साउथ एशियन बार असोसिएशन (SABA) ने
स्वागत किया है.
No comments:
Post a comment