देशभर में 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. 24 जनवरी के दिन इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है. इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस
के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर
लिया गया है. आज की बालिका जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है
चाहे वो क्षेत्र खेल हो या राजनीति, घर हो या उद्योग। राष्ट्रमण्डल खेलों के गोल्ड मैडल हो या मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के पद पर आसीन होकर देश सेवा करने का काम हो सभी क्षेत्रों में लड़कियाँ समान रूप से भागीदारी ले रही है. आज बालिका हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है लेकिन आज भी वह अनेक कुरीतियों का
शिकार हैं. ये कुरीतियों उसके आगे बढ़ने में बाधाएँ उत्पन्न करती है।
पढ़े-लिखे लोग और जागरूक समाज भी इस समस्या से अछूता नहीं है आज हज़ारों
लड़कियों को जन्म लेने से पहले ही मार दिया जाता है या जन्म लेते ही
लावारिस छोड़ दिया जाता है. आज भी समाज में कई घर ऐसे हैं, जहाँ बेटियों को
बेटों की तरह अच्छा खाना और अच्छी शिक्षा नहीं दी जा रही है.
भारत
में 20 से 24 साल की शादीशुदा औरतों में से 44.5 प्रतिशत (क़रीब आधी)
औरतें ऐसी हैं, जिनकी शादियाँ 18 साल के पहले हुईं हैं. इन 20 से 24 साल की
शादीशुदा औरतों में से 22 प्रतिशत (क़रीब एक चौथाई) औरतें ऐसी हैं, जो 18
साल के पहले माँ बनी हैं. इन कम उम्र की लड़कियों से 73 प्रतिशत (सबसे
ज़्यादा) बच्चे पैदा हुए हैं. इन बच्चों में 67 प्रतिशत (दो-तिहाई) कुपोषण
के शिकार हैं. गौरतलब है कि ‘नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रंस राइट्स’ यानी
एनसीपीसीआर की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत में 6 से 14 साल तक की
ज़्यादातर लड़कियों को हर दिन औसतन 8 घंटे से भी ज़्यादा समय केवल अपने घर
के छोटे बच्चों को संभालने में बिताना पड़ता है. इसी तरह, सरकारी आँकड़ों
में दर्शाया गया है कि 6 से 10 साल की जहाँ 25 प्रतिशत लड़कियों को स्कूल
छोड़ना पड़ता है, वहीं 10 से 13 साल की 50 प्रतिशत (ठीक दोगुनी) से भी
ज़्यादा लड़कियों को स्कूल छोड़ना पड़ता है. 2008
के एक सरकारी सर्वेक्षण में 42 प्रतिशत लड़कियों ने यह बताया कि वे स्कूल
इसलिए छोड़ देती हैं, क्योंकि उनके माता-पिता उन्हें घर संभालने और अपने
छोटे भाई-बहनों की देखभाल करने को कहते हैं. लोगों को इसके दुष्परिणामों के
प्रति आगाह करने और लड़कियों को बचाने के लिए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है.
No comments:
Post a Comment