केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में छह नए संयुक्त निदेशकों की नियुक्ति
की गई है. इनमें गुजरात कैडर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रवीण सिन्हा भी
शामिल हैं. भारतीय पुलिस सेवा के 1988 बैच के अधिकारी सिन्हा फिलहाल
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में अतिरिक्त सचिव हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सिन्हा और दो अन्य
पुलिस अधिकारियों अजय भटनागर तथा पंकज कुमार श्रीवास्तव को भी सीबीआई में
संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है.
भटनाकर केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल
(सीआरपीएफ) में महानिरीक्षक हैं जबकि श्रीवास्तव अभी अपने कैडर राज्य मध्य
प्रदेश में हैं. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों शरद अग्रवाल,
गजेंद्र कुमार गोस्वामी तथा वी मुरुगसेन को भी सीबीआई में संयुक्त निदेशक
नियुक्त किया गया है. ये तीनों अधिकारी फिलहाल सीबीआई में उप महानिरीक्षक
हैं.
No comments:
Post a Comment