चीन ने अपनी पनडुब्बियों को लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने में मदद के लिए
पानी के अंदर काम करने वाला सर्विलांस नेटवर्क विकसित किया है. यह नेटवर्क
हिंद महासागर समेत सिल्क रोड से जुड़े समुद्री मार्ग में चीन के हितों की
रक्षा करेगा. हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन ने इस
प्रणाली को शुरू कर दिया है. इससे पानी के अंदर के वातावरण की सूचना इकट्ठा
की जाती है. खासकर पानी का तापमान और लवणता का पता लगाया जाता है जिसका
इस्तेमाल नौसेना जहाजों को सटीक निशाना बनाने के लिए करती है.
चीन के एकेडमी ऑफ साइंसेज (सीएएस) के तहत दक्षिण चीन सी इंस्टीट्यूट ऑफ
ओशनोलॉजी ने यह प्रणाली विकसित की. यह चीन के अप्रत्याशित सैन्य विस्तार का
हिस्सा है जिसके तहत वह दुनिया के समुद्रों में अमेरिका को चुनौती देना
चाहता है.
No comments:
Post a Comment