दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने सहायक प्रबंधक, मेंटेनर, जूनियर इंजीनियर के
1896 पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. यदि आपके पास
संबधित विषय में बी.टेक डिग्री है और आई.टी.आई डिप्लोमा है और आप कई दिनो
से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है तो आप इन पदो के आवेदन कर सकते है. अनुभवी उम्मीदवारो को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी. आवेदक एक भारतीय होना चाहिए. जिन उम्मीदवारों के पास बी.टेक डिग्री है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. ।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर अंतिम तिथि – 26-2-2018 तक ऑनलाइन आवेदन
करते हैं. अधिक जानकारी के लिए एंव आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट http://www.delhimetrorail.com/ देखे.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम पद भर्ती विवरण 2018
पद का नाम | पद संख्या | योग्यता | आयु सीमा | वेतन |
सहायक प्रबंधक | 141 | बी.टेक | 18-28 वर्ष | 20600-46500/- |
जूनियर इंजीनियर | 645 | बी.टेक | 18-28 वर्ष | 14000-26950/- |
मेंटेनर | 1058 | आई.टी.आई | 18-28 वर्ष | 10170-18500/- |
No comments:
Post a comment