भारत
ने द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत कर इतिहास
रच दिया है. 26 साल में पहली बार भारत ने द. अफ्रीका में 6 मैचों की सीरिज पर
4-1 से कब्जा किया है. सीरीज के पांचवें मैच में भारत ने द.अफ्रीका को 73
रनों से हराया है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275 रनों का
लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करते हुए द. अफ्रीका ने 201 रन ही बनाए. भारत
ने सीरीज के पहले तीन मैचों पर लगातार जीत दर्ज की थी. इसके बाद चौथे मैच
में द. अफ्रीका ने भारत को हराया था. लेकिन द. अफ्रीका पांचवां वनडे मैच
नहीं जीत पाई. दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही
और उनके शुरुआती तीन विकेट (ऐडेन मारक्रम, जेपी डुमिनी और जेपी डुमिनी)
धड़ाधड़ गिरे. इसके बाद हाशिम अमला और डेविड मिलर ने पारी को संभाला और
स्कोर को 127 तक लेकर गए. लेकिन 26वें ओवर में मिलर अपना विकेट खो बैठे.
अब 6 मैच की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया मेजबान टीम से 4-1 से आगे है और
उसने सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. हालांकि सीरीज का अंतिम मैच खेला
जाना अभी बाकी है. भारत की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा के शतक के बाद
बोलिंग में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4, हार्दिक पंड्या ने 2 और जसप्रीत
बुमराह और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका के लिए
हाशिम अमला ने सबसे ज्यादा 71 रन का योगदान दिया.
No comments:
Post a comment