टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने
बुधवार को को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 160 रनों की पारी खेली।.अपनी
शतकीय पारी के दौरान विराट ने टीम इंडिया के कप्तान के रूप में सबसे
ज्यादा वनडे शतक बनाने के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह कोहली
के करियर का 34वां शतक और कप्तान के रूप में 12वां शतक है. कोहली ने सिर्फ
43 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा
शतक मारने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पॉन्टिंग के नाम है
जिन्होंने 230 मैचों में 22 शतक जड़े है. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के
तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का नंबर आता है जिन्होंने 98 मैचों में 13
शतक जड़ा है.
इसके अलावा कोहली ने अपनी इस दौरान के
वनडे मैचों में 100 छक्के मारना कारनामा कर दिया. विराट वनडे में 100
छक्के लगाने वाले 8वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले ये 7
बल्लेबाज़ ये मुक़ाम हासिल कर चुके हैं. वनडे में छक्कों के मामले में धोनी
सबसे आगे हैं. धोनी ने 314 मैचों में छक्कों का दोहरा शतक लगा दिया है.
वनडे में माही के नाम 216 छक्के हैं. कोहली ने तीसरी बार अपने करियर में 150 से
ज्यादा रन बनाए है. इससे पहले 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 183
रनों की पारी खेली थी. 2016 में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154
रनों की पारी खेल चुके हैं.
No comments:
Post a comment