रेलवे भर्ती परीक्षा में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. अब
ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए आटीआई या एनसीटी योग्यता की दरकार नहीं रहेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है. इस निर्णय से उन लाखों छात्रों का प्रयास
रंग लाया है जो पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. रेल मंत्री ने कहा है कि इस पूरे विषय में सरकार से
युवक-युवतियों की, जनता जनार्दन की उम्मीदें हैं. सबको समान मौका मिले,
रेलवे भर्ती की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसलिए जनहित में फैसले
लिए हैं. बताया कि कक्षा 10 या ITI या NCVT का प्रमाणपत्र रखने वाले सभी
अभ्यर्थी अब लेवल-1 की परीक्षा के योग्य माने जायेंगे. वे वह इन पदों के
लिये आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले 10वीं कक्षा पास
विद्यार्थी लेवल-1 परीक्षा में भाग ले सकते थे. हम इस स्थिति को पुनः
स्थापित कर रहे हैं. अब इस परीक्षा के लिये 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर
सकते हैं.
पिछले
कई दिनों से ग्रुप डी परीक्षाओं में उम्र सीमा बढ़ाने, आईटीआई अनिवार्यता
हटाने और 10वीं शैक्षणिक योग्यता रखने को पूरे बिहार में आंदोलन चल रहा था.
पटना में पिछले चार दिनों से लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. गुरुवार को
भी पटना में रेलवे की ग्रुप डी परीक्षाओं में आईटीआई की
अनिवार्यता समाप्त करने को लेकर छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम किया.
No comments:
Post a comment