ओशन सेवन चैलेंज में सात समुद्री चैनल्स को तैरकर पार करना होता है।.चैनल्स का मतलब समुद्र का गहरा हिस्सा होता है. ओशन सेवन चैलेंज को सात पर्वतों को चढ़ने की चुनौती के बराबर माना जाता है. इसमें सभी सात महाद्वीपों के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ना होता है. रोहन ने बताया कि वह 2015 से इसे करने की कोशिश कर रहे थे. पुणे के रोहन काफी वक्त से न्यूजीलैंड के कुक स्ट्रेट में तैरने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन असोसिएशन एक साल में 12 ही तैराकों को मौका देता है. इसमें चैलेंज में नॉर्थ चैनल, द कुक स्ट्रेट, द मोलोकई चैनल, द इंग्लिश चैनल, द कैटालिन चैनल, द सुगारू स्ट्रेट और स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर शामिल हैं.
15 February 2018
भारतीय तैराक रोहन मोरे ने रचा इतिहास, ‘ओशन सेवन’ पूरा करने वाले दुनिया के सबसे युवा तैराक बने
ओशन सेवन चैलेंज में सात समुद्री चैनल्स को तैरकर पार करना होता है।.चैनल्स का मतलब समुद्र का गहरा हिस्सा होता है. ओशन सेवन चैलेंज को सात पर्वतों को चढ़ने की चुनौती के बराबर माना जाता है. इसमें सभी सात महाद्वीपों के सबसे बड़े पर्वत पर चढ़ना होता है. रोहन ने बताया कि वह 2015 से इसे करने की कोशिश कर रहे थे. पुणे के रोहन काफी वक्त से न्यूजीलैंड के कुक स्ट्रेट में तैरने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन असोसिएशन एक साल में 12 ही तैराकों को मौका देता है. इसमें चैलेंज में नॉर्थ चैनल, द कुक स्ट्रेट, द मोलोकई चैनल, द इंग्लिश चैनल, द कैटालिन चैनल, द सुगारू स्ट्रेट और स्ट्रेट ऑफ जिब्राल्टर शामिल हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment