केंद्र सरकार ने इस वर्ष के बजट में गायों
सहित दुधारु पशुओं को विशिष्ट पहचान पत्र मुहैया कराने के लिए 50 करोड़
रुपये का प्रावधान किया है. ये पहचानपत्र ‘पशु संजीवनी’ योजना के तहत बनाए
जाएंगे. बता दें कि 2015 में प्रत्येक भारतीयों के लिए मुहैया कराए गए
विशिष्ट पहचान पत्र (आधार) की तर्ज पर गायों का भी पहचान पत्र जारी करने का
प्रस्ताव किया था. नई योजना के तहत चार करोड़ पशुओं का पहचान पत्र
बनेंगे.
कृषि मंत्रालय के अंतर्गत इस परियोजना को
डेयरी विभाग लागू करेगा. विभाग के अधिकारी ने कहा, दुधारु पशुओं का विशिष्ट
पहचान पत्र बनाने की तकनीक पहले ही हासिल की जा चुकी है. यह सस्ता और
छेड़छाछ रोधी है. यह पॉल्यूरइथेन से बना टैग होगा जिसमें पशु की जैविक
जानकारी मसलन प्रजाति, लिंग, उम्र,कद और शरीर पर बने विशेष चिह्न की
जानकारी होगी. एक कार्ड पर करीब 8 से 10 रुपये का खर्च आएगा. बजट के
मुताबिक इस योजना के तहत चार करोड़ पशुओं का पहचानपत्र बनाया जाएगा.
No comments:
Post a comment