जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित टिकाऊ जैव ईंधन पर दो दिवसीय
अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हो गया है. केंद्रीय विज्ञान और
प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. 18 देशों के प्रतिनिधियों के साथ 300 से अधिक
प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया. इस समारोह का उद्देश्य सरकार के नीति
निर्माताओं, उद्योग, निवेशकों और अनुसंधान समुदाय को अनुभव और चुनौतियों का
आदान-प्रदान करने के लिए एक आम मंच प्रदान करना है जो उन्नत जैव ईंधन के
विकास और स्केलिंग को संबंधित करता है. सम्मेलन
में मिशन नवाचार सदस्य देशों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 50 अंतर्राष्ट्रीय
शिष्टमंडल, आईईए बायोफ्यूचर प्लेटफार्म सदस्य देश, आईआरईएनए भाग ले रहे
हैं. सम्मेलन में टिकाऊ जैव ईंधन चुनौती के सामूहिक नेतृत्व कर्ता – चीन,
ब्राजील, कनाडा और भारत की सम्मेलन में भरपूर भागीदारी है.
27 February 2018
नई दिल्ली में सतत जैव ईंधन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment