संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत
को विश्व के शीर्ष दस देशों में आठवां स्थान प्रदान किया गया है जहां
वार्षिक स्तर पर वन क्षेत्रों में सर्वाधिक वृद्धि हुई है. बता दें कि वर्ष
2015 की अपेक्षा इस वर्ष देश में वन एवं वृक्षारोपण की स्थिति में 8021
वर्गकिलोमीटर की वृद्धि हुई है. इसमें 6,778 वर्ग किमी की वृद्धि वन
क्षेत्रों में हुई है जबकि वृक्षारोपण के क्षेत्र में 1243 वर्ग किमी की
वृद्धि हुई है. देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र में वनों और वृक्षारोपण क्षेत्र
का हिस्सा 24.39 प्रतिशत है.
भारत में सर्वाधिक वन क्षेत्र एवं वृक्षारोपण आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक
और केरल का प्रदर्शन अच्छा रहा. आन्ध्र प्रदेश में वन क्षेत्रों में 2141
वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. जबकि कर्नाटक इस मामले में दूसरे स्थान पर
रहा. कर्नाटक में 1101 वर्ग किमी और केरल में 1043 वर्ग किमी वन क्षेत्रों
में वृद्धि हुई है. सर्वाधिक वन क्षेत्रों की बात करें तो मध्य प्रदेश इस मामले में शीर्ष
स्थान पर है. मध्य प्रदेश में 77414 वर्ग किमी पर वन क्षेत्र हैं जबकि
दूसरे स्थान पर अरूणाचल प्रदेश है जहां पर 66964 वर्ग किमी पर वन क्षेत्र
हैं. तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ है.
No comments:
Post a comment