IBPS RRB V
Office Assistant and Officers Results 2017 घोषित कर दिया गया है. IBPS
ने सीडब्ल्यूई आरआरबी वी ऑफिसर स्केल वन, टू औ थ्री (ग्रेड ए) और आरआरबी
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज) के लिए संयुक्त रूप से इस परीक्षा का आयोजन
कराया था. विभाग ने इस परीक्षा को लेकर अब प्रोविजनल एलॉटमेंट जारी किया
है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में देश भर से लाखों युवाओं ने हिस्सा लिया था.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत प्रोविजनल एलॉटमेंट के तहत रीवर्स लिस्ट रिजल्ट
भी IBPS की वेबसाइट पर 31 जनवरी से उपलब्ध होगी. जो 28 फरवरी तक रहेगा.
प्रतिभागी संबंधित तारीख के बीच ही अपना परिणाम देख पाएंगे.
इस परीक्षा में शामिल हो चुके
प्रतिभागी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in या फिर ibps.sifyitest.com
पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इन वेबसाइट पर जाने के बाद उन्हें वहां
रिजल्ट के नाम से नोटिफिकेशन दिखेगा. आपने जिस परीक्षा में हिस्सा लिया है
उसके मुताबिक आप लिंक को क्लिक करेंगे. संबंधित लिंक को क्लिक करते ही
आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
No comments:
Post a comment