महावीर जयन्ती का पर्व महावीर स्वामी के जन्म दिन चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया जाता है. भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर
थे, जिनका जीवन ही उनका संदेश है. उनके सत्य, अहिंसा, के उपदेश एक खुली
किताब की भाँति है. महावीर ने एक राज परिवार में जन्म लिया था. उनके परिवार
में ऐश्वर्य, धन-संपदा की कोई
29 March 2018
26 March 2018
NCERT कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2018 के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
NCERT कॉमन
एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
इस एग्जाम का आयोजन बीएससी बी.एड. (चार वर्षीय), बीए. बी.एड. (चार
वर्षीय), एम.एससी एड. (छः वर्ष), बी.एड (दो साल), एम.एड. (दो वर्ष) और
बीएड-एमएड में प्रवेश के लिए किया जाता है. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
ऑफिशियल वेबसाइट ncert-cee.kar.nic.in पर आपको मिल जाएगी. आरआईई में प्रवेश के लिए एनसीईआरटी सीईई 2018 का आयोजन 10 जुलाई को किया जाएग. ऑनलाइन एप्लीकेशन में उम्मीदवार को अपने मार्क्स पेश करने होंगे. हर कोर्स के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता है. पिछले साल NCERT CEE का रिजल्ट जुलाई
एम्स जोधपुर में सहायक नर्सिंग अधीक्षक, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी के 755 रिक्त पदो की भर्ती
अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान जोधपुर ने 755 सहायक नर्सिंग
अधीक्षक, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदो को भरने के
लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहें है. यदि आपके पास संबधित
विषय में स्नातक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते
है. अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने बी.एस.सी पास करली है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इन पदों
उडीसा आर्दश विध्यालय संगठन, भुवनेश्वर में टीचर के 1544 रिक्त पदो की भर्ती
उडीसा आर्दश विध्यालय संगठन(OAVS), भुवनेश्वर द्वारा टीचर के 1544
रिक्त पदो पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री प्राप्त इच्छुक
उम्मीदवार नियत तिथी से पहले आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 9,300-34,800 रुपये प्रति माह मिलेगें. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथी 10 अप्रैल 2018 है. उम्मीदवारो को 1000रुपये और 1500रुपये ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा. इच्छुक उम्मीदवार अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 10 अप्रैल
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम में तकनीकी सहायक के 726 पदों की भर्ती
कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने 726 तकनीकी सहायक के रिक्त
पदो को भरने के लिए युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. यदि
आपके पास संबधित विषय में आई.टी.आई डिप्लोमा है और अनुभव है, तो आप इन पदो
के लिए आवेदन कर सकते है. अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरियता
दी जाएगी. म्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्या होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा छूट दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 11640 – 15700 /- वेतन प्राप्त होगें. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी जाति के लिए 800/- रुपए एंव अनुसूचित
हैमिलटन ने ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में 7वां पोल रिकॉर्ड बनाया
मर्सिडीज के चालक लुईस हैमिल्टन ने अपने
अंतिम प्रतिद्वंद्वी किमी राइकोनेन को 0.664 सेकेंड के समय से पीछे करते
हुए सातवीं बार रिकॉर्ड बनाते हुए सीजन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ग्रां
प्री में पोल की स्थिति के लिए क्वालीफाई किया.
फॉर्मूला वन चैंपियन ने अल्बर्ट पार्क सर्किट में 1
मिनट 21.164 सेकेंड का समय निर्धारित किया, ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री के
अधिकांश पोल के लिए एर्टन सेना रिकॉर्ड तोड़ा. यह हैमिलटन के करियर का
73वां पोल है. वेटेल ने 1 मिनट 27.407 सेकंड
में सबसे तेज लैप पूरा किया. रेड बुल रेसिंग के उनके साथी ऑस्ट्रेलिया के
मार्क वेबर 1 मिनट 27.827 के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
जर्मनी के युवा ड्राइवर वेटेल ने अपने करियर में 37वीं बार पोल पोजीशन हासिल की है और रविवार को ही होने वाली ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में वे जीत के प्रबल दावेदार हैं.
जर्मनी के युवा ड्राइवर वेटेल ने अपने करियर में 37वीं बार पोल पोजीशन हासिल की है और रविवार को ही होने वाली ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री में वे जीत के प्रबल दावेदार हैं.
पीवी सिंधु 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ध्वजधारक होंगी
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू गोल्ड कोस्ट में अगले महीने होने
वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक
होंगी. भारतीय ओलंपिक संघ के अनुसार 2016 रियो ओलंपिक की रजत
पदक विजेता सिंधू को चार अप्रैल को होने वाले उद्घाटन समारोह में यह
जिम्मेदारी दी गई है. दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण
पदक की प्रबल दावेदार हैं. ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल में सिंधू ने महिला
एकल में कांस्य जीता था.
पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार 2014 में भारत के ध्वजवाहक थे. जबकि 2008
के ओलंपिक चैम्पियन
मनु भाकर व गौरव राणा ने जूनियर विश्व कप में स्वर्ण और रजत जीते
भारत की उदीयमान निशानेबाज मनु भाकर
ने अपना शानदार फार्म बरकरार रखते हुए आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में यहां
स्वर्ण पदक जीत लिया जबकि गौरव राणा ने रजत पदक हासिल किया. मैक्सिको में
हाल ही में सीनियर विश्व कप में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली 16 बरस की मनु ने
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता था.
थाईलैंड की कन्याकोर्न हिरूनफोएम दूसरे स्थान पर रहीं.
पुरुषों
की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के गौरव राणा को रजत पदक और अनमोल
जैन को कांस्य मिला. पुरुषों के वर्ग में राणा ने 233.9 और अनमोल ने 215.1 स्कोर किया. चीन के झेहाओ वांग्स ने 242.
पेरू के राष्ट्रपति ने पद से इस्तीफा दिया, मार्टिन विजकारा बने नए राष्ट्रपति
पेरू के राष्ट्रपति
पेड्रो पाबलो कुजेन्स्की ने राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए पद से इस्तीफा
देने की घोषणा कर दी. उन्होंने यह घोषणा कांग्रेस में महाभियोग का सामना
करने से एक दिन पहले की. 79 वर्ष के पूर्व बैंकर कुजेन्सकी पर ब्राजीलियन
कंस्ट्रक्शन विशाल ओडेब्रेक्ट से संबंध होने के आरोप लगे थे. हालांकि अपना
इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कठिन समय का सामना किया
जिसकी वजह से उन्हें गलत तरीके से दोषी दिखाया गया. इसलिए वह सोचते हैं कि
उनका इस्तीफा देना ही सही है. कुजेन्स्की ने कहा कि वह अपने देश के लिए
बाधा नहीं बनना चाहते. कुजेन्सकी के त्यागपत्र के बाद उपराष्ट्रपति मार्टिन विजकारा ने यह
विश्व क्षयरोग दिवस
विश्व क्षयरोग दिवस / विश्व तपेदिक दिवस / विश्व टीबी दिवस प्रत्येक वर्ष 24 मार्च
को मनाया जाता है. टी.बी. का पूरा नाम है ट्यूबरकुल बेसिलाई. यह एक छूत का
रोग है और इसे प्रारंभिक अवस्था में ही न रोका गया तो जानलेवा साबित होता
है. यह व्यक्ति को धीरे-धीरे मारता है. टी.बी. रोग को अन्य कई नाम से जाना
जाता है, जैसे तपेदिक,
क्षय रोग तथा यक्ष्मा. विश्व क्षय रोग दिवस के माध्यम से टी.बी. जैसी
समस्या के विषय में और इससे बचने के उपायों के विषय में बात करने में
25 March 2018
रिलायंस ने 'सावन' के साथ जिओ म्यूजिक के विलय को मंजूरी दी
मुकेश अंबानी नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी डिजिटल संगीत सेवा जियो म्यूजिक के लिए अग्रणी संगीत ऐप सावन के साथ एकीकरण की घोषणा की है. अब यह जियो-सावन के नाम से दुनिया के सामने होगा. इसकी घोषणा शुक्रवार शाम को जियो के निदेशक आकाश अंबानी और सावन के निदेशक ने की. खबर
के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिजिटल म्यूजिक सर्विस 'जियो
मैजिक' और दुनिया की बड़ी म्यूजिक एप 'सावन' के बीच करार की घोषणा की है. दोनों
को मिलाकर इसका बाजार मूल्य 1 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक हो जाएगा. इसमें
जियो मैजिक का मार्केट वैल्यू 670 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. विलय के अलावा
रिलायंस इसमें 100 मिलियन
आईएनएस गंगा ने नौसेना को कहा अलविदा
भारतीय नौसेना की फ़्रिगेट शिप आईएनएस गंगा को आख़िरी सलामी गुरुवार की
शाम को दी गयी. आईएनएस गंगा क़रीब तीन दशकों तक भारतीय नौसेना में शामिल
थी. वहीं गुरुवार को सूरज ढलते ही इस फ़्रिगेट शिप से नौसेना का झंडा उतारा
गया. आईएनएस गंगा को आख़िरी सलामी देते वक़्त इस पर कार्यरत रहे सभी क्रू
मेम्बर मौजूद थे. वहीं आईएनएस गंगा के आख़िरी कैप्टन एन.पी. प्रदीप के
हाथों से भारतीय नौसेना के झंडे को आख़िरी बार उतार कर उसे रिटायर किया
गया. आईएनएस गंगा पिछले तीन दशकों से भारतीय नौसेना में फ़्रंटलाइन
फ़्रिगेट शिप के तौर पर कार्यरत थी.
24 March 2018
टीबी के मामले में रिपोर्ट नहीं करने पर डॉक्टरों को होगी 2 साल तक की सज़ा
भारत में ट्यूबरक्लोसिस (टीबी)बीमारी को लेकर सरकार अब सख्त रूख अपना रही
है. केंद्र सरकार ने टीबी की जानकारी मरीजों से छुपाने पर डॉक्टरों और
अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की बात कही है और इस मामले में जेल की सजा का
प्रावधान तक जोड़ दिया. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अगर डॉक्टरों
ने मरीजों से टीबी की जीनकारी छुपाई तो उन्हें 2 साल तक की जेल हो सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है. इस
अधिसूचना में कहा गया है कि अगर डॉक्टरों और अस्पताल ने टीबी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 60 उच्च शिक्षण संस्थानों को स्वायत्तता दी, नए कोर्स-फीस तय करने का होगा अधिकार
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) ने देश के 60 उच्च शिक्षण संस्थानों को
मंगलवार को ऑटोनॉमी यानी स्वायत्तता दी है. अब इन यूनिवर्सिटीज को फैसले
लेने के लिए यूजीसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, वे खुद ही अपने फैसले ले
सकेंगी. जवाहरलाल नेहरू
यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद समेत सभी 60 संस्थानों को लगातार शिक्षा का बेहतर
स्तर बनाए रखने की वजह से ये स्वायत्तता मिली है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया, सरकार का प्रयास है कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के साथ स्वायत्तता पर भी जोर दिया जाए. यह प्रयास शिक्षा में उदारता के लिए है.
केंद्र सरकार ने झारखंड में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी प्रदान की
केंद्र सरकार ने 20 मार्च 2018 को झारखंड के देवघर जिले में प्लाटस्टिक
पार्क की स्थाेपना को मंजूरी दे दी हैं. केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक और
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने घोषणा की है कि झारखंड के देवघर
जिले में एक प्ला स्टिक पार्क की बनेगा. इस परियोजना की स्थामपना 150 एकड़
क्षेत्र में 120 करोड़ रुपये की लागत से की जाएगी. इसमें अनेक पॉलिमर उत्पाद तैयार किए जाएंगे, जिनमें बुनी हुई बोरियां, मॉल्डेड फर्नीचर, पानी की
टंकी, बोतल, पाइप, मच्छपरदानी इत्याकदि शामिल हैं.
राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) को 2020 तक जारी रखने की मंजूरी मिली

निशानेबाजी विश्व कप में भारत की एलवेनिल वैलेरिवन ने रचा इतिहास, जीता गोल्ड मेडल
भारतीय युवा निशानेबाज एलवेनिल वैलेरिवन ने बृहस्पतिवार को जूनियर आईएसएसएफ
विश्व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा के क्वालिफाइंग में
विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद स्वर्ण पदक पर निशाना साधा. व्यक्तिगत के बाद
वैलेरिवन ने टीम स्पर्धा में भी पीला तमगा जीतकर गोल्डन डबल पूरा किया.
अन्य भारतीय निशानेबाज श्रेया और जीना क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर
रहीं. अपना दूसरा विश्व कप खेलने वाली 18 वर्षीय वैलेरिवन पहली बार फाइनल में
पहुंची और 249.8 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहीं. इससे पहले उन्होंने
क्वालिफिकेशन में 631.4 का स्कोर बनाया जोकि नया विश्व रिकॉर्ड है.
मेघालय में खोजी गयी विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर की गुफा
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में
दुनिया की सबसे बड़ी बलुआ पत्थर की गुफा का पता चला है. इस गुफा की लंबाई
24,583 मीटर (लगभग 24.5 किमी) है. मेघालय के पहाड़ अपनी जटिल गुफा
प्रणालियों के लिए जाने जाते हैं. इस गुफा की खोज करने वाली संस्था मेघालय
एडवेंचर एसोशिएसन ने इस गुफा का नाम करेम पुरी दिया है. इस गुफा की खोज
2016 में की गई थी. गुफा की लंबाई की माप इस साल 5 फरवरी को शुरु की गई थी,
जो 1 मार्च को पूरी हुई. यह गुफा दुनिया की सबसे लंबी रिकॉर्डधारी
गुफा से भी 6000 मीटर लंबी हैं.
भारत ने सुपरसोनिक मिसाइल 'ब्रह्मोस' का किया सफल परीक्षण
राजस्थान के पोखरण में गुरूवार सुबह 8:42
बजे ताकतवर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल "ब्रह्मोस" का स्वदेशी सीकर के साथ सफल
परीक्षण किया गया. यह सीकर डीआरडीओ और सेना द्वारा मिलकर विकसित किया गया
है. यह दुनिया की सबसे तेज एंटी शिप मिसाइल है. मिसाइल के इस परीक्षण के
दौरान पोकरण में डीआरडीओ के अधिकारियों के साथ सेना और ब्रह्मोस के अधिकारी
भी मौजूद थे. इसके साथ ही पोखरण में बन गया एक और इतिहास. परीक्षण के दौरान सटीक हमला करने में
माहिर इस मिसाइल ने तय टार्गेट पर पिन पॉइंट निशाना लगाया. इससे पहले इस
मिसाइल को पहली बार पिछले वर्ष नवंबर में फायटर जेट सुखोई-30 एमकेआई से
दागा गया था.
वोडाफोन आइडिया के विलय से बनने वाली इकाई के चेयरमैन होंगे कुमार मंगलम
आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन ग्रुप ने
उनके विलय से बनने वाली इकाई के लिए नयी टीम की घोषणा की.
इसके तहत कुमार मंगलम बिड़ला नई इकाई के गैर कार्यकारी चेयरमैन होंगे.
आइडिया सेल्यूलर ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि बालेश शर्मा नयी इकाई
के सीईओ यानी मुख्य कार्याधिकारी होंगे. शर्मा इस समय वोडाफोन इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं. आइडिया
सेल्यूलर ने कहा है, ‘आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन इंडिया की मौजूदा नेतृत्व
टीमें अपने अलग अलग कारोबारों का प्रबंधन जारी रखेंगी और विलय के प्रभावी
होने तक प्रत्येक कंपनी के परिचालनगत निष्पादन के लिए जिम्मेदार होंगी.’
जॉन बोल्टन होंगे ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अमेरिकी राष्ट्रपति
डॉनल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर जॉन आर बोल्टन को
नियुक्त किया गया है. वह 9 अप्रैल से यह पद संभालेंगे. बोल्टन इससे पहले
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं. उन्होंने लेफ्टिनेंट
जनरल एच.आर मैकमास्टर की जगह ली है. मैकमास्टर को हटाए जाने की खबरें पिछले
हफ्ते ही आईं थी लेकिन वाइट हाउस ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में किसी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं.
बहरहाल, ट्रंप ने ट्विटर पर आज इस संबंध में घोषणा की.
23 March 2018
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'आयुषमान भारत' स्वास्थ्य योजना को मंजूरी दी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है. नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपए का स्वास्थ्य बीमा देने की योजना है. योजना का लाभ बीमित परिवार देश के किसी भी हिस्से में ले सकते हैं. उन्हें योजना के तहत पैनलबद्ध किए गए निजी और सरकारी अस्पतालों में नगद रहित इलाज की सुविधा मिलेगी. मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अप्रैल 2017 से मार्च 2020 तक जारी रखने की भी
विश्व जल दिवस
विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. आज विश्व में जल
का संकट कोने-कोने में व्याप्त है. लगभग हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.
दुनिया औद्योगीकरण की राह पर चल रही है, किंतु स्वच्छ और रोग रहित जल मिल
पाना कठिन हो रहा है. विश्व भर में साफ़ जल की अनुपलब्धता के चलते ही जल
जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैं. कहीं-कहीं तो यह भी सुनने में आता है
कि अगला विश्व युद्ध जल को लेकर होगा. इंसान जल की महत्ता को लगातार भूलता
गया और उसे बर्बाद करता रहा, जिसके फलस्वरूप आज जल संकट सबके सामने है.
विश्व के हर नागरिक को पानी की महत्ता से अवगत कराने के लिए ही संयुक्त
राष्ट्र ने "विश्व जल दिवस" मनाने की शुरुआत की थी. 'विश्व जल
केरल ने कटहल को राज्य का अधिकारिक फल घोषित किया
केरल सरकार ने 21 मार्च को कटहल को अपना आधिकारिक फल घोषित किया. कटहल जो सब्ज़ी भी है, फल भी है और मिठाई भी. कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार ने राज्य विधानसभा में इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देशभर में और विदेशों के बाजारों में केरल के कटहल को एक ब्रांड के रूप में बढ़ावा देकर इसके जैविक और पौष्टिक गुणों को प्रदर्शित करना है. राज्य में हर साल लगभग32 करोड़ कटहल का उत्पादन किया जाता है जिसमें से30 प्रतिशत व्यर्थ हो जाता है. उन्होंने कहा कि कटहल और इससे संबद्ध उत्पादों की बिक्री से 15 हजार करोड़
नितिन गडकरी ने गोवा में अंतर्देशीय नौका सेवाओं का उद्घाटन किया
केन्द्रीय नौवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा में मोर्मुगाओ पोर्ट ट्रस्ट और द्रष्टि मरीन की महत्वाकांक्षी अंतर्देशीय नौका सेवाओं का उद्घाटन किया है. नौका सेवा का उद्देश्य तटीय
राज्य का दौरा करने वाले पर्यटकों के अनुभव में गुणवत्ता जोड़ना है. इस अवसर पर गडकरी ने
कहा की लॉजिस्टिक्स की लागत में कटौती करने के लिए देश के जलमार्गों में सुधार पर
जोर दिया और कहा कि यह अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन क्षेत्र को मजबूत करेगा. केन्द्रीय नौवहन मंत्री ने कहा, ‘‘ हमारे देश की तटरेखा 7500 किलोमीटर
लंबी है जो राष्ट्र के विकास में मदद कर सकती है और पर्यटन को भी बढ़ावा दे
सकती है.’’ गडकरी ने कहा, ‘‘आपने देखा कि तटरेखा गोवा के पर्यटन के लिए एक वरदान
रही है और पर्यटन का सबसे
इंडियन आयल कारपोरेशन ने डीजल की होम डिलीवरी शुरू की
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पुणे में एक पायलट आधार पर डीजल की घरेलू डिलीवरी शुरू की है और निकट भविष्य में देश के दूसरे हिस्सों में ईंधन की द्वार पर डिलीवरी करने की योजना है. पेट्रोलियम और एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (पीईएसओ) से मंजूरी मिलने के बाद यह पहली ऐसी कंपनी है, जो होम डिलीवरी करेगी. इंडियन आॅयल कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में
लगाया है. यह मशीन उसी कि तरह है, जैसी पेट्रोल पम्पों पर लगी होती है. आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बुधवार को कहा कि
पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पुणे में
लॉन्च किया गया
कनाडा के गणितज्ञ रॉबर्ट लांगलैंड्स ने एबेल पुरस्कार जीता
22 March 2018
नंद बहादुर पुन बने नेपाल के उपराष्ट्रपति
सत्तारूढ़ गठबंधन एकीकृत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की स्थायी
समिति के नेता नंद बहादुर पुन नेपाल के नये उपराष्ट्रपति चुने गए हैं. पुन ने शनिवार को उप राष्ट्रपति पद के
लिए नामांकन पत्र दायर किया था, लेकिन उनके खिलाफ किसी ने भी अपनी
उम्मीदवारी पेश नहीं की और वे निर्विरोध एक बार फिर से नेपाल के उप
राष्ट्रपति बन गए. नेपाल के निर्वाचन आयोग ने देश के उपराष्ट्रपति के रूप
में उनका पुन: नाम घोषित कर दिया, यह कहते हुए कि अपने पद की जिम्मेदारी को
जारी रखने के लिए चुनाव की आवश्यकता नहीं है. जाहिर है कि पुन के खिलाफ
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मिला उड़ीसा का अतिरिक्त प्रभार
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उड़ीसा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार
दिया गया है. राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिहार के
राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उड़ीसा के राज्यपाल के रुप में अतिरिक्त
जिम्मेदारी दी गई है. उड़ीसा के वर्तमान राज्यपाल डॉ एस सी जमीर का
कार्यकाल 20 मार्च को कार्यकाल खत्म हो रहा है. एस सी जमीर 21 मार्च 2013
को उड़ीसा के राज्यपाल का पद संभाला था.
मालूम हो कि सत्यपाल मलिक 21 अप्रैल 1990 से 10 नवंबर 1990 तक केंद्रीय
राज्यमंत्री (संसदीय और पर्यटन) रह चुके हैं. वो 1980-84 और 1986 से 1989
तक राज्यसभा सांसद और 1989 से 1990
21 March 2018
ओडिशा लोक सेवा आयोग में डेंटल सर्जन के 198 रिक्त पदो की भर्ती
ओडिशा लोक सेवा आयोग ने 198 डेंटल सर्जन के रिक्त पदो पर युवा और योग्य
उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. यह सुनहरा
अवसर अनुभवी उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का और अपना सपना पूरा
करने का. जिन उम्मीदवारों के पास उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दंत चिकित्सा सर्जरी में स्नातक की डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी जाति के लिए 300/- और तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कोई आवेदन शुल्क नही है. उम्मीदवार का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7-4-2018 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर अंतिम तिथी से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एंव आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट देखे.
ओडिशा पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन के 178 पदों की भर्ती
ओडिशा डाक सर्कल ने 178 पोस्टमैन के रिक्त पदो पर युवा और योग्य
उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. यदि आप 10वीं पास है और सरकारी नौकरी की
तलाश कर रहें है तो आपके लिए सुनहरा अवसर है सरकारी नौकरी पाने का और अपना
सपना पूरा करने का. यदि आपने 10वीं पास करली है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. चयनित उम्मीदवार को 21700/- वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-3-2018 है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए एंव आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट देखे.
कर्नाटक सरकार ने लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने की सिफारिश को मंजूरी दी
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने 19 मार्च 2018 को लिंगायत समुदाय को अलग
धर्म का दर्जा देने की मांग मंजूर कर ली है. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए
केंद्र के पास भेजा गया है. लिंगायत की मांग पर विचार करने के लिए नागमोहन
दास समिति गठित की गई थी. राज्य की कैबिनेट ने समिति की सिफारिशों को
स्वीकार कर लिया है. कर्नाटक ने इस प्रस्ताव को अंतिम स्वीकृति के लिए
केंद्र के पास भेज दिया है. लिंगायत समाज को कर्नाटक के अगड़ी जातियों में
गिना जाता है. कर्नाटक में करीब 18 प्रतिशत लिंगायत समुदाय के लोग हैं. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस
येदियुरप्पा इसी समुदाय से आते हैं. शिवराज सिंह चौहान भी लिंगायत हैं.
वाशिंगटन सुंदर बने सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द सीरीज़ खिताब जीतने वाले क्रिकेटर
भारत ने बांग्लादेश को निदहास ट्रॉफी के फाइनल में हराकर सीरीज़ अपने नाम
कर ली. वाशिंगटन सुंदर को इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज़ खिताब मिला.
पाठकों को बता दे की वाशिंगटन सुंदर क्रिकेट के किसी भी अंतराष्ट्रीय
टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द सीरीज़ खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
बन गए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने 18 साल 164 दिन की उम्र में ये कारनामा कर
दिखाया है. जबकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान
के वकार यूनुस के नाम था. जिन्होंने साल 1990 में ऑस्ट्रेलिया-एशिया कप में
ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उस समय वकार की उम्र 18 साल 169 दिन थी.
सुनील नय्यर बने सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक
सोनी इंडिया ने केनिचिरो हिबी की जगह सुनील नय्यर को कंपनी
का नया प्रबंध निदेशक बनाया है। कंपनी ने आज इसका ऐलान किया। वहीं, 2012 से
अब तक सोनी इंडिया की कमान संभालने वाले हिबी को सोनी ब्राजील के अध्यक्ष
पद पर नियुक्त किया गया है. सोनी इंडिया ने बयान में कहा कि नय्यर सोनी
इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय हैं. नई
भूमिका में नय्यर की जिम्मेदारी क्षेत्र में कंपनी के समग्र विकास और
मुनाफे में बढ़ोतरी की होगी. सोनी इंडिया के
एमडी के रूप में नय्यर का कार्यकाल एक अप्रैल से प्रभावी होगा. नय्यर ने
अपनी नियुक्ति के बारे में कहा, 'सबसे अधिक लोकप्रिय उपभोक्ता
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड में से एक सोनी इंडिया का भारत में नेतृत्व करने का
यह रोमांचक समय है.'
आमिर खान बने स्मार्टफोन कंपनी VIVO के नए ब्रांड एंबैसडर
चीनी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम बन चुके बॉलीवुड सुपरस्टार
आमिर खान को चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के ब्रांड एंबैसडर बनाया गया है. चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सोमवार को ट्विटर पर लंबे सस्पेंस के
बाद वीवो इंडिया के ब्रांड एंबैसडर के तौर पर आमिर खान के नाम का खुलासा
किया. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आमिर को वीवो इंडिया के भविष्य के ब्रांड और
प्रोडक्ट के प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया गया है. वीवो इंडिया के मुख्य
विपणन अधिकारी (सीएमओ) केनी झेंग ने कहा, 'हम उन संभावाओं को लेकर रोमांचित
हैं जो दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक के साथ साझेदारी के बाद
भारत में वीवो के लिए खुलेंगी.' उन्होंने कहा, 'यह नई साझेदारी हमें अपने
ग्राहकों तक पहुंचने के नए रास्ते तलाशने में मददगार साबित होगी क्योंकि
अब हम भारत में अपने भविष्य के विकास की नई स्ट्रेटजी लिखने के लिए तैयार
हैं.
आमिर जल्द ही इसके आने वाले प्रोडक्ट्स और टीवी एड्स में नजर आएंगे.
वीवो के ब्रांड एंबैसडर बनने को लेकर आमिर ने कहा, 'वीवो एक ब्रांड के रूप
में इनोवेशन का प्रतीक है. वर्षों से यह ब्रांड स्मार्टफोन तकनीक की सीमाओं
को लगातार आगे बढ़ा रहा है. मैं भारत में वीवो के शानदार सफर का एक हिस्सा
बन कर उत्साहित हूं.' बता दें आमिर खान चीन में अपनी फिल्मों को लेकर खूब पॉपुलर हैं. चीन के
बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार', दंगल और पीके टॉप बॉलीवुड
ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं. आलम ये है कि आमिर की फिल्में भारत से ज्यादा चीन
के बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं. आमिर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने चीन
में भारत से 12 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है. आमिर खान ने चीन में अपनी बढ़
रही फैन फॉलोविंग को लेकर कहा है कि वह भारत-चीन के क्रिएटिव लोगों को साथ
में काम करते हुए देखना चाहता हूं. एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए जो
दोनों देशों के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाए. इससे दोनों देशों के बीच
संबंध और गहरे होंगे.
आईआरसीटीसी ने ओला के साथ किया करार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन( आईआरसीटीसी) ने ओला के साथ
करार किया है. इसके तहत उपभोक्ता आईआरसीटीसी के रेल कनेक्ट मोबाइल एप या
उसकी वेबसाइट के जरिये ओला कैब बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी ने बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सेवाएं जैसे
ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी. उपभोक्ता इसके जरिये सात दिन अग्रिम तक के लिए कैब बुक कर सकते हैं. बयान
के अनुसार, स्टेशनों पर उपलब्ध आईआरसीटीसी आउटलेट तथा ओला के कियोस्क के
जरिये भी कैब की बुकिंग की जा सकेगी.
आईआरसीटीसी ने बताया कि
आईआरसीटीसी कैब बुक कराने के लिए अपना प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहा है, ताकि
यात्री अपना रेल टिकट बुक कराने के साथ चाहें तो कैब भी बुक करा सकेंगे. इसमें
एक सुविधा यह भी होगी कि यात्री चाहे तो वह सात दिन पहले भी अपने लिए कैब
बुक करा सकेगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रेल टिकट बुक कराने के साथ ही
पहले से ही कई और विकल्प भी दिए गए हैं. इनमें अब ओला कैब बुकिंग को जोड़
दिया गया है.
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस
विश्व भर में 20 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाया गया. अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 2018 का विषय है-"Share Happiness"- इसका उद्देश्य संबंधों, दयालुता और एक-दूसरे की मदद करने के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना है. पाठकों को बता दे की 2013 से, संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के लोगों के जीवन में खुशी के
महत्व को पहचानने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (20 मार्च को)
मनाता है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 28 जून 2012 को एक प्रस्ताव पारित कर 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी.
अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस की अवधारणा भूटान के ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस (जीएनएच) संकल्पना पर आधारित है. 1970 के दशक में भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मे वाई थिनले ने जीएनएच की संकल्पना दी. जीएनएच को भूटान ने राष्ट्रीय आय के माप के रूप में सकल घरेलु उत्पाद (जीएनपी) पर प्राथमिकता दी. जीएनएच पहल जीवन के प्रति समग्र दृष्टिकोण को विकसित करने की बात करता है.
इस दिवस की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र महासभा के महासचिव बान की मून ने लोगों
के चेहरे पर हंसी लाने वाले गाने को नामांकित कर की. इस दिवस मनाये का
मुख्य उद्देश्य यह है कि इस बात को स्वीकार करना है कि खुशहाली सिर्फ
व्यक्तिगत लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हे सरकारी नीतियों का लक्ष्य भी
बनाया जाना चाहिए.
विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2018 अभी हाल ही में जारी की गई थी जिसमें 156 देशों में उनकी ख़ुशी स्तर और 117 देशों को उनके आप्रवासियों की खुशी के स्तर पर रैंक दी गयी.फिनलैंड को सूची में सबसे खुशहाल देश
के रूप में स्थान दिया गया था और पूर्वी अफ्रीका में बुरुंडी दुनिया में
सबसे अप्रसन्न माना गया. पाकिस्तान (75 वें), चीन (86 वें) और नेपाल
(101वां) के बाद भारत रिपोर्ट में 133वें स्थान पर रहा है.
पूर्वा बार्वे ने जीता इस्राइल जूनियर 2018 का खिताब
गत चैम्पियन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पूर्वा बार्वे ने इस्राइल जूनियर 2018
के महिला एकल (अंडर-19) फाइनल में रूस की अनास्ताशिया पुस्टिंस्काया
(जूनियर विश्व रैंकिंग 18) को हराकर खिताब का बचाव किया. यहां जारी
विज्ञप्ति के मुताबिक इस्राइल के रिशॉन लीजिओन में खेले गये टूर्नामेंट में
चौथी वरीयता प्राप्त पूर्वा (जूनियर विश्व रैंकिंग 20) ने तीसरी वरीय रूसी
खिलाड़ी को 66 मिनट तक मुकाबले में 21-19, 19-21, 21-13 से शिकस्त दी.
पूर्वा के लिये 2018 का यह पहला और करियर का तीसरा खिताब है. उन्होंने पिछले साल इस्राइल जूनियर 2017 और रशियन जूनियर व्हाइट नाइट 2017 का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल से पहले निखिल कानितकर बैडमिंटन अकादमी कि इस खिलाड़ी ने रैकिंग की तीन खिलाडिय़ों को हराया जिसमें अनास्ताशिया के अलावा स्पेन की एलेना एंड्रेयू (जूनियर रैंकिंग 41) और रूस की ही अनास्ताशिया शापोवालोवा (जूनियर रैंकिंग 34) शामिल हैं.
पूर्वा के लिये 2018 का यह पहला और करियर का तीसरा खिताब है. उन्होंने पिछले साल इस्राइल जूनियर 2017 और रशियन जूनियर व्हाइट नाइट 2017 का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल से पहले निखिल कानितकर बैडमिंटन अकादमी कि इस खिलाड़ी ने रैकिंग की तीन खिलाडिय़ों को हराया जिसमें अनास्ताशिया के अलावा स्पेन की एलेना एंड्रेयू (जूनियर रैंकिंग 41) और रूस की ही अनास्ताशिया शापोवालोवा (जूनियर रैंकिंग 34) शामिल हैं.
वयोवृद्ध हिंदी कवि केदारनाथ सिंह का निधन
ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित हिन्दी के प्रख्यात कवि केदार नाथ सिंह का
सोमवार रात यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. वह
करीब 84 वर्ष के थे. पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे कवि केदार नाथ सिंह को,
कई निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. करीब सात दिन पहले उन्हें
दोबारा एम्स में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस
ली. बता दें कि प्रमुख आधुनिक हिंदी कवियों एवं लेखकों में से केदारनाथ सिंह का
स्थान सबसे ऊपर था. केदारनाथ सिंह चर्चित कविता संकलन ‘तीसरा सप्तक’ के
सहयोगी कवियों में से एक हैं. इनकी कविताओं के अनुवाद लगभग सभी प्रमुख
भारतीय भाषाओं के अलावा अंग्रेज़ी, स्पेनिश, रूसी, जर्मन और हंगेरियन आदि
विदेशी भाषाओं में भी हुए हैं.
केदारनाथ सिंह का जन्म 1934 में उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के चकिया गांव
में हुआ था. इन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से 1956 में
हिन्दी में एम.ए. और 1964 में पी.एच.डी की. केदारनाथ सिंह ने कई कालेजों
में पढ़ाया और अन्त में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के
अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए. इन्होंने कविता व गद्य की अनेक पुस्तकें
रची हैं और अनेक सम्माननीय सम्मानों से सम्मानित हुए. 'बाघ' इनकी प्रमुख
लम्बी कविता है, जो मील का पत्थर मानी जा सकती है. कविता पाठ के लिए दुनिया के अनेक देशों की
यात्राएं की थी. 2013 में केदारनाथ सिंह की सेवाओं के लिए उन्हें साहित्य
के सबसे बड़े सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ज्ञानपीठ
पुरस्कार से सम्मानित होने वाले वह हिन्दी के 10वें लेखक थे.
विश्व गौरैया दिवस
विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को विश्व स्तर पर चिड़ियों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष WSD का विषय है- 'I Love Sparrows'. यह दिवस पूरी दुनिया में गौरैया पक्षी
के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. घरों को
अपनी चीं-चीं से चहकाने वाली गौरैया अब दिखाई नहीं देती. इस छोटे आकार वाले
खूबसूरत पक्षी का कभी इंसान के घरों में बसेरा हुआ करता था और बच्चे बचपन
से इसे देखते बड़े हुआ करते थे. अब स्थिति बदल गई है. गौरैया के अस्तित्व
पर छाए संकट के बादलों ने इसकी संख्या काफ़ी कम कर दी है और कहीं-कहीं तो
अब यह बिल्कुल दिखाई नहीं देती.
'विश्व गौरैया दिवस' पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था. यह दिवस प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को पूरी दुनिया में गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. एक-दो दशक पहले हमारे घर-आंगन में फुदकने वाली गौरैया आज विलुप्ति के
कगार पर है. इस नन्हें से परिंदे को बचाने के लिए ही पिछले तीन सालों से
प्रत्येक 20 मार्च को 'विश्व गौरैया दिवस' के रूप में मनाते आ रहे हैं,
ताकि लोग इस नन्हीं-सी चिड़िया के संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें. भारत में गौरैया की संख्या लगातार घटती ही जा रही है. कुछ वर्षों पहले आसानी से दिख जाने वाला यह पक्षी अब तेज़ी से विलुप्त हो रहा है. दिल्ली में तो गौरैया इस कदर दुर्लभ हो गई है कि ढूंढे से भी ये पक्षी नहीं मिलता, इसलिए वर्ष 2012 में दिल्ली सरकार ने इसे राज्य-पक्षी घोषित कर दिया.
20 March 2018
चुनाव में पुतिन ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, चौथी बार बने रूस के राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
ने रविवार को हुए चुनावों में एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है.
उकेंद्रीय चुनाव आयोग ने बताया कि पुतिन ने 76.67 फीसदी वोट हासिल किए.
निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि करीब दो दशक से रूस
पर शासन करने वाले पुतिन ने रविवार को हुए चुनाव में अब तक का सबसे
श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. ऐसे समय में जब रूस और पश्चिमी देशों के संबंध खराब दौर से गुजर रहे हैं
रूस की जनता ने पुतिन को ही अगले 6 सालों के लिए राष्ट्रपति चुना है. अब वह
2024 तक इस पद पर रहेंगे।.पुतिन 2024 में अपना कार्यकाल खत्म होने के समय 71 साल के होंगे और उस
समय सोवियत शासक जोसेफ स्टालिन के बाद सबसे लंबे समय तक नेता रहने वाले
शख्स भी होंगे. पुतिन ने इस चुनाव से पहले अपने देश के नागरिकों से वादा
किया था कि वे पश्चिमी देशों के खिलाफ रक्षा क्षेत्र को मजबूत करेंगे और
लोगों के जीवन स्तर को सुधारेंगे.
बीते 18 सालों से राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले पुतिन ने अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस जीत का भरोसा था क्योंकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी विश्वास मत हासिल कर लिया था. बता दें कि शुरू से ही यह चुनाव एकतरफा ही माना जा रहा था क्योंकि कोई भी कद्दावर नेता पुतिन के खिलाफ नहीं लड़ रहा. पुतिन के खिलाफ 7 उम्मीदवार हैं. लेकिन उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी अलेक्सेई नवलनी को कानूनी कारणों को लेकर रोक दिया गया है. अभी तक के नतीजों के मुताबिक पुतिन के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी और कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पावेल ग्रुदिनिन को करीब 13 प्रतिशत वोट मिले, जबक नैशनलिस्ट व्लादिमीर झिरिनोवस्की को करीब 6 प्रतिशत वोट मिले हैं. कोई भी उम्मीदवार पुतिन को मुकाबले की टक्कर नहीं दे सका. 65 साल के पुतिन साल 2000 से रूस के राष्ट्रपति पद पर बने हुए हैं.
बीते 18 सालों से राजनीति में अपना दबदबा रखने वाले पुतिन ने अपने प्रशंसकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस जीत का भरोसा था क्योंकि उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में भी विश्वास मत हासिल कर लिया था. बता दें कि शुरू से ही यह चुनाव एकतरफा ही माना जा रहा था क्योंकि कोई भी कद्दावर नेता पुतिन के खिलाफ नहीं लड़ रहा. पुतिन के खिलाफ 7 उम्मीदवार हैं. लेकिन उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी अलेक्सेई नवलनी को कानूनी कारणों को लेकर रोक दिया गया है. अभी तक के नतीजों के मुताबिक पुतिन के सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी और कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पावेल ग्रुदिनिन को करीब 13 प्रतिशत वोट मिले, जबक नैशनलिस्ट व्लादिमीर झिरिनोवस्की को करीब 6 प्रतिशत वोट मिले हैं. कोई भी उम्मीदवार पुतिन को मुकाबले की टक्कर नहीं दे सका. 65 साल के पुतिन साल 2000 से रूस के राष्ट्रपति पद पर बने हुए हैं.
लादिमीर पुतिन 19 साल पहले रूस के कार्यकारी राष्ट्रपति बने थे. उन्होंने
पहली बार 2000 में चुनाव लड़ा और 53 फीसदी वोट के साथ विजयी रहे थे. 2004
में वह 71.2 फीसदी वोट लेकर फिर राष्ट्रपति बने थे. जबकि 2012 में उन्होंने
63.3 फीसदी वोट पाकर एक बार फिर जीत दर्ज की. अब इस बार जीतने पर वह 2024
तक राष्ट्रपति बने रहेंगे. वह जोसेफ स्टालिन के बाद रूस में सबसे अधिक समय
तक सत्ता संभालने वाले दूसरे व्यक्ति बन जाएंगे. रूस में पहले राष्ट्रपति
का कार्यकाल चार साल का होता था, लेकिन 2012 में इसे बदलकर छह साल का कर
दिया गया. उल्लेखनीय है की रूस में कोई भी लगातार दो बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता
है. पुतिन भी तीन बार देश के राष्ट्रपति रहे हैं. लेकिन उन्होंने 2008 का
चुनाव नहीं लड़ा था. एक चुनाव छोड़ने के बाद वह फिर राष्ट्रपति बने.
रूस में प्रत्यक्ष मतदान के जरिए राष्ट्रपति का चुनाव होता है। मतदान दो
चरणों में होता है. पहले चरण में किसी उम्मीदवार को बहुमत हासिल नहीं होने
पर दूसरे चरण का मतदान होता है. दूसरे चरण के मतदान में पहले चरण के दो
शीषर्ष उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं. पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण
की आवश्यकता हुई तो अगले महीने चुनाव करवाया जा सकता है. इस तरह काम करती
है सरकार रूस में राष्ट्रपति के पास वास्तविक शक्तियां होती हैं. वह देश का
सबसे ताकतवर व्यक्ति होता है. इसके बाद दूसरे स्थान पर प्रधानमंत्री और
तीसरे स्थान पर फेडरल काउंसिल (ऊपरी सदन) के अध्यक्ष होते हैं. रूस में
भारत की तरह ही संसद की कार्यवाही होती है. वहां फेडरल असेंबली होती है.
साथ ही दो सदन फेडरल काउंसिल और स्टेट ड्यूमा होता है.
राष्ट्रपति ने नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में नवाचार और उद्यमिता महोत्सव का उद्घाटन
किया तथा गांधीवादी युवा तकनीकी अभिनव
पुरस्कार प्रदान किए. पांच दिवसीय महोत्सव नवाचारों को पहचान कर, इनका
प्रदर्शन कर, इन्हें सम्मानित करने और आविष्कारों के लिए सहायक
पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए एक पहल है. यह राष्ट्रमंडल
विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विभाग और राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान - भारत
के साथ मिलकर राष्ट्रपति भवन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि
नवाचार से भारत को बेहतर और सहयोगपूर्ण समाज बनाया जा सकता है.
नवाचार के माध्यम से जलवायु परिवर्तन और संचारी रोगों से निपटा जा
सकता है. इस अवसर पर श्री कोविंद ने गांधीवादी
युवा प्रौद्योगिकी नवाचार पुरस्कार भी प्रदान किये. उन्होंने कहा कि यह
पुरस्कार युवाओं में नवाचारों को पहचान देकर उन्हें पुरस्कृत करने और
अनुकूल माहौल बनाने को बढ़ावा देने की दिशा में अनूठी पहल है.
नई दिल्ली में आयोजित अनौपचारिक विश्व व्यापार संगठन मंत्रीस्तरीय बैठक
दो दिवसीय अनौपचारिक विश्व व्यापार संगठन (WTO) मंत्रीस्तरीय बैठक के लिए नई दिल्ली में 50 देशों के प्रतिनिधि एकत्र हुए. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, दो दिवसीय अनौपाचारिक बैठक मुक्त और बेबाक चर्चा को बढावा देगी, जिससे बड़े मुद्दों का राजनीतिक हल निकालने का रास्ता मिल पायेगा. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेदो ने कहा
कि यहां शुरू दो दिवसीय लघु मंत्री स्तरीय बैठक में चर्चा से बहुपक्षीय
व्यापार संगठन की जिम्मेदारियों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह बैठक
19-20 मार्च को हो रही है. भारत अनौपचारिक रूप से डब्ल्यूटीओ के सदस्यों की
लघु मंत्री स्तरीय बैठक की मेजबानी कर रहा है. इसमें 50 देशों के
प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
हालांकि बैठक में कोई निश्चित एजेंडा नहीं है, लेकिन अमेरिकी सरकार द्वारा इस्पात तथा एल्युमीनियम परशुल्क बढ़ाने के फैसले तथा निर्यात संवद्र्धन कार्यक्रम को लेकर भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में जाने के मद्देनजर यह काफी महत्वपूर्ण है. एजेवेदो ने कहा, ‘‘हम डब्ल्यूटीओ तथा बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इस समय वैश्विक स्तर पर व्यापार माहौल काफी जोखिमपूर्ण है. हम यहां डब्ल्यूटीओ की अनौपचारिक बैठक में एक खुली और ईमानदार चर्चा करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके परिणाम जिनेवा में चीजों को आगे बढ़ाने के लिए होने वाली बैठक के लिए उपयोगी होंगे. डब्ल्यूटीओ प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समक्ष काफी महत्वपूर्ण चुनौती है. हमारे पास विवाद निपटान प्रणाली है. अपीलीय सदस्यों की नियुक्ति में बाधा के कारण कुछ समस्याएं हैं. नई दिल्ली में बातचीत में इस मुद्दे पर जोर होगा.’’ वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि बैठक से मुक्त और निष्पक्ष बातचीत का मौका मिलेगा और उम्मीद है कि यह कुछ प्रमुख मुद्दों पर राजनीतिक दिशानिर्देश उपलब्ध कराएगी.
हालांकि बैठक में कोई निश्चित एजेंडा नहीं है, लेकिन अमेरिकी सरकार द्वारा इस्पात तथा एल्युमीनियम परशुल्क बढ़ाने के फैसले तथा निर्यात संवद्र्धन कार्यक्रम को लेकर भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में जाने के मद्देनजर यह काफी महत्वपूर्ण है. एजेवेदो ने कहा, ‘‘हम डब्ल्यूटीओ तथा बाहर कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इस समय वैश्विक स्तर पर व्यापार माहौल काफी जोखिमपूर्ण है. हम यहां डब्ल्यूटीओ की अनौपचारिक बैठक में एक खुली और ईमानदार चर्चा करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इसके परिणाम जिनेवा में चीजों को आगे बढ़ाने के लिए होने वाली बैठक के लिए उपयोगी होंगे. डब्ल्यूटीओ प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे समक्ष काफी महत्वपूर्ण चुनौती है. हमारे पास विवाद निपटान प्रणाली है. अपीलीय सदस्यों की नियुक्ति में बाधा के कारण कुछ समस्याएं हैं. नई दिल्ली में बातचीत में इस मुद्दे पर जोर होगा.’’ वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि बैठक से मुक्त और निष्पक्ष बातचीत का मौका मिलेगा और उम्मीद है कि यह कुछ प्रमुख मुद्दों पर राजनीतिक दिशानिर्देश उपलब्ध कराएगी.
नवकलेवर महोत्सव पर राष्ट्रपति ने जारी किए स्मारक सिक्के
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां रविवार को नवकलेवर महोत्सव के अवसर पर 1,000 रुपये और 10 रुपये के स्मारक सिक्के जारी किए. सरकार पहले ही इस महोत्सव की महत्ता को दर्शाने के लिए सिक्के जारी करने
की घोषणा कर चुकी थी. इन सिक्कों पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा
के प्रतीक चित्र हैं. राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के शताब्दी समारोह
को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि संस्कृत विज्ञान, कानून, दर्शन
शास्त्र से अतिरिक्त आध्यात्मिकता की भाषा है.
वह हिंदुओं के
प्रसिद्ध तीर्थ पुरी जगन्नाथ मंदिर के महत्ता के बारे में बोल रहे थे. यहां
आदि शंकराचार्य, रामानुज, चैतन्य और गुरु नानक जैसे विभिन्न संतों और
आध्यात्मिक गुरुओं ने यात्रा की और अपने मठ बनाकर भगवान जगन्नाथ की सेवा
की. इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल एस.सी. जमीर, पुरी गजपति महाराज
दिब्यासिंघ देब, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और जुआल ओराम मौजूद थे. राष्ट्रपति ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ रविवार को यहां श्रीमंदिर के दर्शन किए. कोविंद की यात्रा के कारण मंदिर प्रशासन ने सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक जनता के लिए दर्शन पर रोक लगा दी थी.
वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट 2018- सिंगापुर सबसे महंगा, दमास्कस सबसे सस्ता
द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ़ लिविंग रिपोर्ट 2018 के अनुसार सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर है.
द इकोनोमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) ने पूरे विश्व में 133 शहरों के
लिए वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ़ लिविंग सूचकांक 2018 को प्रकाशित किया, जो कि एक
सर्वेक्षण के अनुसार 150 से अधिक उत्पादों और सेवाओं में 400 से अधिक
व्यक्तिगत कीमतों की तुलना पर आधारित है. युद्ध-तबाह सीरिया की राजधानी दमास्कस, दुनिया में रहने के लिए सबसे सस्ता शहर है, उसके बाद वेनेजुएला की राजधानी कराकस है. सर्वे में बेंगलुरु, चेन्नई, कराची और नई दिल्ली जैसे 10 शहरों को सबसे सस्ते गंतव्य के रूप में दर्शाया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि भारत एक तेजी से उभरती हुई
अर्थव्यवस्था है, लेकिन इसके बावजूद वेतन और खर्च करने के मामले में यहां
की ग्रोथ अब भी काफी कम है. आय में असमानता इसका एक महत्वपूर्ण कारण है. आज
भी घर खर्च चलाने के लिए यहां लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. पश्चिमी देशों की तुलना में यहां कम दर पर ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी
इलाकों में खाद्यान्नों और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति, कुछ सामानों पर सरकारी
सब्सिडी भी वस्तुओं के दाम बढ़ने से रोकते हैं. सीरिया की राजधानी दमिश्क दुनिया का सबसे सस्ता शहर है. वहीं, वेनेजुएला
की राजधानी कराकस और कजाकस्तान का व्यापारिक केंद्र अलमाटी इस सूची में
दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
अन्य दस सबसे सस्ते शहरों में लागोस चौथे स्थान पर, बेंगलुरु पांचवें
स्थान पर, कराची छठे स्थान पर, अल्जीयर्स सातवें स्थान पर, चेन्नई आठवें
स्थान पर, बुचारेस्ट नौवें स्थान पर और नई दिल्ली दसवें स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, यद्यपि भारतीय उपमहाद्वीप ढांचागत रूप से काफी
सस्ता है, और यहां स्थायित्व रहन-सहन एवं भरण-पोषण भी अन्य देशों की तुलना
में कुछ निम्न स्तर का है. इसका मतलब यह है कि विश्व के कुछ देशों की
अपेक्षा यहां जोखिम भी अधिक होते हैं.
सूची में शीर्ष 5 मूल्यवान शहर हैं-
1. सिंगापुर
2. पेरिस, फ्रांस
3. ज़्यूरिख़, स्विटज़रलैंड
4. हांगकांग, चीन
5. ओस्लो, नॉर्वे
क्रिकेटर केविन पीटरसन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
इंग्लैंड
के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
37 साल के पीटरसन जनवरी 2014 से ही
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए कुल 104
टेस्ट खेले और उनका अंतिम टेस्ट एशेज सीरीज का हिस्सा था, जिसमें इंग्लैंड
को 0-5 से हार मिली थी. इसके बाद से पीटरसन हालांकि अलग-अलग घरेलू टी-20
लीग्स में खेलते रहे. बता दें कि उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
उसके बाद से टीम में आने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान वह कई विवादों
में भी रहे.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर इस बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में
47.28 के औसत से कुल 8181 रन
बनाए. इनमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे मैचों में पीटरसन ने 136
पारियों में 4440 रन बनाए। वह तीन टेस्ट और 12 वनडे मैचों में इंग्लैंड के
कप्तान रहे. दक्षिण
अफ्रीका में जन्मे पीटरसन ने इग्लैंड के लिए 47.28 के औसत से कुल 8181 रन
बनाए। इनमें 23 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे मैचों में पीटरसन ने 136
पारियों में 4440 रन बनाए। वह तीन टेस्ट और 12 वनडे मैचों में इंग्लैंड के
कप्तान रहे.
पीएम मोदी ने नवी मुम्बई हवाई अड्डे की नींव रखी
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पनवेल में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्थल की नींव रखी. इसका पहला चरण, 16,700 करोड़ रुपये की परियोजना 2019
तक पूरे होने की उम्मीद है. यह देश का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है.
नवी मुंबई के हवाईअड्डे में 60 मिलियन यात्रियों को संभालने की क्षमता
होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखते हुए देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वैश्वीकरण हमारे समय की वास्तविकता है और
वैश्वीकरण के साथ तालमेल रखने के लिए हमें उच्च गुणवत्ता वाले
इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. उन्होंने कहा की सागरमाला परियोजना न केवल बंदरगाहों के विकास में
बल्कि पोर्ट द्वार किए जा रहे विकास कार्यों में भी मदद करेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 'पुरानी सरकारों का स्वभाव था लटकाना, अटकाना,
भटकाना. करीब-करीब 10 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स ऐसे ही लटके, अटके, भटके
हुए थे. उनको हमने कार्यांवित किया. धन का प्रबंध किया और आज तेज गति से वो
काम आगे चल रहे हैं. उसी में से एक नवी मुंबई एयपोर्ट का काम है.
भारत का विमामन क्षेत्र काफी बढ़ रहा है. इसने विमानन क्षेत्र में गुणवत्ता
के बुनियादी ढांचे को महत्वपूर्ण बना दिया है. विमानन क्षेत्र देश में
पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगा.
अब तक भारत में लगभग 450 सरकारी और निजी हवाई जहाज सेवा में है. जबकि पिछले
एक साल में 900 नए हवाई जहाज खरीदे जाने के लिए बुक किए गए हैं.
राजनीतिक दलों को मिले विदेशी चंदे की अब नहीं होगी जांच, संशोधन बिना किसी चर्चा के पारित
राजनीतिक
दलों को 1976 के बाद मिले विदेशी चंदे की अब जांच नहीं हो सकेगी. इस संबंध
में कानून में संशोधन को लोकसभा ने बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया.
लोकसभा ने बुधवार को विपक्षी दलों के विरोध के बीच वित्त विधेयक 2018 में
21 संशोधनों को मंजूरी दे दी. उनमें से एक संशोधन विदेशी चंदा नियमन कानून,
2010 से संबंधित था. यह कानून विदेशी कंपनियों को राजनीतिक दलों को चंदा
देने से रोकता है. जन प्रतिनिधित्व कानून, जिसमें चुनाव के बारे में नियम
बनाये गये हैं, राजनीतिक दलोंको विदेशी चंदा लेने पर रोक लगाता है. भाजपा
सरकार नेपहले वित्त विधेयक 2016 के जरियेविदेशी चंदा नियमन कानून (
एफसीआरए) में संशोधन किया था, जिससे दलों के लिये विदेशी चंदा लेना आसान कर
दिया गया. अब 1976 से ही राजनीतिक दलों को मिले चंदे की जांच की संभावना को
समाप्त करने के लिये इसमें आगे और संशोधन कर दिया गया है.
वित्त विधेयक 2018 में बुधवार को किये गये संशोधनों को लोकसभा वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है, इसके अनुसार, ‘‘ वित्तअधिनियम, 2016 की धारा 236 के पहले पैराग्राफ में 26 सितंबर 2010 के शब्दों और आंकड़ों के स्थानपांच अगस्त 1976 शब्द और आंकड़े पढ़े जाएंगे.’’ पूर्व की तिथि से किये गये इस संशोधन से भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही 2014 के दिल्ली उच्च न्यायालय के उस फैसले से बचने में मदद मिलेगी जिसमें दोनों दलों को एफसीआरए कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया. एफसीआरए 1976 में पारित किया गया. इसमें भारतीय और विदेशी कंपनी जो विदेश में पंजीकृत है अथवा उसकी अनुषंगी विदेश में है उसे विदेशी कंपनी माना गया है. इसके स्थान पर बाद में संशोधित कर इसकी जगह एफसीआरए 2010 लाया गया. भाजपा सरकार ने वित्त अधिनियम 2016 के जरिये विदेशी कंपनी की परिभाषा में भी बदलाव किया. इसमें कहा गया कि अगर किसी कंपनी में 50 प्रतिशत से कम शेयर पूंजी विदेशी इकाई के पास है तोवह विदेशी कंपनी नहीं कही जायेगी.
इस संशोधन को भी सितंबर 2010 से लागू किया गया. पिछले सप्ताह जिस संशोधन को लोकसभा ने पारित किया है उससे पहले तक 26 सितंबर 2010 से पहले जिन राजनीतिक दलों को विदेशी चंदा मिला, उनकी जांच की जा सकती थी. वित्त कानून 2016 में उपबंध 233 के पारित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसलेके खिलाफ उच्चतम न्यायालय मेंदायर अपील वापस ले ली. उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में दोनों दलों को विदेशी चंदे को लेकर कानून के उल्लंघन का दोषी पाया था. लोकसभा ने बुधवार को विनियोग विधेयक के साथ 2018-19 के वार्षिक बजट को पारित कर दिया. विनियोग विधेयक के पारित होने के बाद सरकारी विभागों को भारत की संचित निधि से खर्च करने की अनुमति मिलती है जबकि वित्त विधेयक के पारित होने के बाद कर प्रस्ताव अमल में आते हैं. बजट को सदन में बिना किसी चर्चा के पारित किया गया. हालांकि, संसद के मौजूदा बजट सत्र में तीन सप्ताह का समय था लेकिन पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी तथा विपक्षी दलों के अन्य मुद्दों को लेकरहंगामे के चलते पहले दो सप्ताह बिना कामकाज के निकल गये. वर्ष 2000 के बाद यह तीसरा मौका है जब संसद ने बिना चर्चा के बजट पारित किया है.
गोवा तट के पास हुई भारत-फ्रांस के नौसैनिक अभ्यास ‘वरुण-18’ का शुभारम्भ
भारत और फ्रांस के संयुक्त नौसैनिक अभ्यास‘ वरूण-18’ की शुरुआत 19 मार्च को अरब
सागर में गोवा तट के पास हुई, जिसमें पनडुब्बी- रोधी, हवाई रक्षा और अलग-
अलग रणनीतियों वाले अभ्यास भी शामिल होंगे. फ्रांसीसी नौसेना का पनडुब्बी-
रोधी युद्ध पोत‘ ज्यां डी वियने’, भारतीय नौसेना का पोत‘ आईएनएस मुंबई’ और
युद्ध पोत‘ आईएनएस त्रिखंड’ अभ्यास में हिस्सा ले रहे पोतों में शामिल हैं. भारतीय नौसेना की पनडुब्बी‘ कलवरी’, पी8-1 और‘ डॉर्नियर’ समुद्री गश्ती
विमान एवं‘ मिग-29 के’ लड़ाकू विमान भी इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.
सोमवार को शुरू हुए अभ्यास का पहला चरण 24
मार्च को पूरा होगा. दूसरा चरण अप्रैल में चेन्नई तट के पास होगा और तीसरा
चरण मई में ला रीयूनियन द्वीप के पास होगा. इस अभ्यास के दौरान भारत और
फ्रांस अपने- अपने सशस्त्र बलों के बीच अभियानों से जुड़े तालमेल की
संभावनाएं तलाशेंगे और साझा वैश्विक खतरों को देखते हुए आपसी सहयोग
बढ़ाएंगे.
भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडर रीयर एडमिरल एम ए
हैम्पीहोली ने कहा कि ‘ वरुण-18’ अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और दक्षिण-
पश्चिमी हिंद महासागर सहित तीन समुद्री क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा. अभ्यास में फ्रांस की अगुवाई कर रहे रीयर एडमिरल डिडियर पायएटन ने कहा कि
भारत हिंद महासागर क्षेत्र में फ्रांस का प्रमुख साझेदार है और
अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों की सुरक्षा बरकरार रखने के लिए दोनों देशों
के बीच समुद्री सहयोग काफी अहम है.
19 March 2018
विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट 2018: भारत की रैंक 133, फ़िनलैंड शीर्ष पर
संयुक्त राष्ट्र महासभा के नेतृत्व में 14 मार्च, 2018 को संयुक्त राष्ट्र निर्वहनीय विकास समाधान नेटवर्क (UNSDSN) द्वारा छठवीं ‘विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट-2018’ (World Happiness Report-2018) जारी की गई. विश्व प्रसन्नता रिपोर्ट, 2018 की इस सूची में 156 सदस्य देशों को शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे खुश देशों की सूची में फिनलैंड प्रथम स्थान पर है. रिपोर्ट
में विश्व के शीर्ष दस देशों में फिनलैंड के बाद क्रमागत रूप से नॉर्वे,
डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड्स, कनाडा, न्यूजीलैंड, स्वीडन
तथा ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं. इस सर्वेक्षण कार्य के अंतर्गत उक्त देशों में लोगों की खुशियों के स्तर को मापने हेतु 6 महत्वपूर्ण निर्धारक कारकों (Key Factors) का प्रयोग किया गया है.
ये निर्धारक कारक बिंदुवार निम्नवत हैं-
(i) जीडीपी प्रति व्यक्ति आय (GDP Per Capita)
(ii) स्वस्थ जीवन प्रत्याशा (Healthy Life Expectancy)
(iii) सामाजिक स्वतंत्रता (Social Freedom)
(iv) भ्रष्टाचार का अभाव (Absence of Curruption)
(v) सामाजिक अवलंबन (Social Support) तथा
(vi) उदारता (Generosity) ।
इस सूची में विश्व के प्रमुख विकसित देशों में जर्मनी 15वें, अमेरिका 18वें, यूनाइटेड किंगडम 19वें, फ्रांस 23वें, सिंगापुर 34वें तथा जापान 54वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में भारत 133वें स्थान पर है. जबकि गत वर्ष भारत इस सूची में 122वें स्थान पर था. भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान को 75वां भूटान को 97वां, नेपाल को 101वां, बांग्लादेश को 115वां तथा श्रीलंका को 116वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रकार भारत इस सूची में अपने पड़ोसी देशों से काफी पीछे है. शीर्ष 10 देशों में कोई भी एशियाई देश शामिल नहीं है. सबसे प्रसन्न एशियाई देशों में इस्राइल को 11वां तथा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, बुरुंडी विश्व के सबसे प्रसन्न देशों की सूची में अंतिम पायदान पर है। उसका स्थान 156वां है.
ये निर्धारक कारक बिंदुवार निम्नवत हैं-
(i) जीडीपी प्रति व्यक्ति आय (GDP Per Capita)
(ii) स्वस्थ जीवन प्रत्याशा (Healthy Life Expectancy)
(iii) सामाजिक स्वतंत्रता (Social Freedom)
(iv) भ्रष्टाचार का अभाव (Absence of Curruption)
(v) सामाजिक अवलंबन (Social Support) तथा
(vi) उदारता (Generosity) ।
इस सूची में विश्व के प्रमुख विकसित देशों में जर्मनी 15वें, अमेरिका 18वें, यूनाइटेड किंगडम 19वें, फ्रांस 23वें, सिंगापुर 34वें तथा जापान 54वें स्थान पर है. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस सूची में भारत 133वें स्थान पर है. जबकि गत वर्ष भारत इस सूची में 122वें स्थान पर था. भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान को 75वां भूटान को 97वां, नेपाल को 101वां, बांग्लादेश को 115वां तथा श्रीलंका को 116वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रकार भारत इस सूची में अपने पड़ोसी देशों से काफी पीछे है. शीर्ष 10 देशों में कोई भी एशियाई देश शामिल नहीं है. सबसे प्रसन्न एशियाई देशों में इस्राइल को 11वां तथा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है. इस रिपोर्ट के अनुसार, बुरुंडी विश्व के सबसे प्रसन्न देशों की सूची में अंतिम पायदान पर है। उसका स्थान 156वां है.
गौरतलब है कि वर्ष 2012 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की जाने वाली इस रिपोर्ट का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों को अपने नागरिकों की संतुष्टि एवं प्रसन्नता के स्तर को ध्यान में रखते हुए लोक नीतियों के निर्माण हेतु प्रेरित करना है. पूर्वी अफ्रीका में बुरुंडी दुनिया में सबसे अप्रसन्न स्थान है. अध्ययन से पता चलता है कि अमेरिका 2016 से 5 स्थान नीचे होकर 18 वें स्थान पर आ गया है. पाकिस्तान (75 वें), चीन (86 वें) और नेपाल (101 वां) के बाद रिपोर्ट में भारत की 133वें स्थान पर है.
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने स्थापना दिवस पर 'सिटिजन सर्विस' एप लॉन्च किया
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) का 33वां स्थापना
दिवस महिपालपुर स्थित नवनिर्मित परिसर में रविवार को मनाया गया. इस मौके पर
एनसीआरबी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन की प्रदर्शनी लगाई गई,
वहीं मुख्य अतिथि खुफिया विभाग (आइबी) के निदेशक राजीव जैन ने 'सिटिजन
सर्विस' मोबाइल एप लॉन्च किया. इस एप के जरिये आम लोग अपनी शिकायत दर्ज
कराने के साथ उसकी स्थिति भी जान सकते हैं. एनसीआरबी के निदेशक डॉ. ईश कुमार ने कहा कि क्राइम एंड
क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट) केंद्र सरकार
की राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना के अंतर्गत आता है. देश के 93 फीसद पुलिस
थाने सीसीटीएनएस से जुड़ चुके हैं. इसके डाटाबेस में आकड़ों की संख्या 12.5
करोड़ तक पहुंच गई है.
35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में भी स्टेट
सिटिजन पोर्टल की शुरुआत हो चुकी है, जिसके माध्यम से लोग विभिन्न सेवाओं
को उपयोग कर रहे हैं. हरियाणा और राजस्थान ने सीसीटीएनएस पर ऑनलाइन काम
करने के अलावा इसे न्यायालयों में प्रस्तुत करना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि सिस्टम को नागरिकों के लिए उपयोगी बनाया जाना चाहिए और
एनसीआरबी यह कार्य बेहतर तरीके से कर रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि
ब्यूरो द्वारा बनाए गए आइटी प्रोजेक्ट अन्य देशों के साथ भी साझा किए जाएं.
खुफिया विभाग द्वारा एनसीआरबी को हरसंभव मदद देने का आश्वास भी दिया.
कार्यक्रम के दौरान निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करने वाले 19 कर्मियों को
पुरस्कृत किया गया.
प्रधानमंत्री ने मणिपुर विश्विद्यालय में 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर विश्विद्यालय में 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्धघाटन
किया. इस अवसर पर मोदी ने कहा कि उन्हें आज भारतीय
विज्ञान कांग्रेस के 105वें अधिवेशन के अवसर पर इम्फाल आकर हर्ष का अनुभव
हो रहा है और वे वैज्ञानिकों के बीच आकर प्रफुल्लित है, जिनका काम बेहतर कल
का मार्ग प्रशस्त करने का रहा है. विश्वविद्यालय पूर्वोत्तर क्षेत्र
में उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभर रहा है. सदी में
यह दूसरा अवसर है, जब भारतीय विज्ञान कांग्रेस का सम्मेलन पूर्वोत्तर
क्षेत्र में हो रहा है. यह पूर्वोत्तर क्षेत्र की आगे बढ़ती भावना का
साक्ष्य है. प्रधनमंत्री ने कहा कि यह भविष्य के लिए
शुभ संकेत है. विज्ञान अनगिनत समय से प्रगति और समृद्धि का पर्याय रहा है.
अपने देश के श्रेष्ठ वैज्ञानिक मस्तिष्क के रूप में यहां एकत्र आप सभी
ज्ञान, नवाचार और उद्यम के भंडार हैं और इस परिवर्तन के वाहक के रूप में
समुचित रूप से लैस हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि‘आरएंडडी’ को फिर
से परिभाषित करने का उचित समय आ गया है. समय आ गया है कि ‘अनुसंधानएवं
विकास’ को राष्ट्र के ‘विकास’ के लिए ‘अनुसंधान’ के रूप में पुन: परिभाषित
किया जाए. यही इसका वास्तविक अर्थ भी है. आखिरकार विज्ञान अधिक महान
उद्देश्य को पूरा करने का साधन है-दूसरों की जिंदगी में बदलाव करना, मानव
प्रगति और कल्याण को आगे बढ़ाना. शक्ति तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी की
क्षमता के जरिए 125 करोड़ भारतीयों के जीवन को सहज बनाने के लिए भी
संकल्प व्यक्त करने का सही समय आ गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यहां
वेमणिपुर की वीर भूमि पर हैं, जहां अप्रैल 1944 में नेताजी सुभाष चन्द्र
बोस की आईएनए ने स्वतंत्रता का आह्वान किया था. जब आप मणिपुर से जाएंगे तो
मुझे विश्वासहै कि आप अपने साथ देश के लिए कुछ करने की समर्पण भावना के
साथ यहां से जाएंगे.
मोदी ने कहा कि विज्ञान और
प्रौद्योगिकी की बड़ी समस्याओं के कारगर समाधान के लिए भी विविध धाराओं के
वैज्ञानिकों के बीच सहयोगऔर समन्वय की आवश्यकता होती है. केन्द्र सरकार
ने विज्ञान के क्षेत्र में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अनेक नए
कार्यक्रमों की शुरूआत की है. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अंतर्गत कृषि मौसम
सेवाएं दी जा रही हैं. इससे पांच लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे
हैं. हम अब इस नेटवर्क को पूर्वोत्तर के सभी जिलों तक बढ़ाने पर काम कर
रहे हैं. अनेक केन्द्र पूर्वोत्तर के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी को
प्रासंगिक बना रहे हैं. मणिपुर में एक ‘इथनो मेडिसनल रिसर्च सेंटर’
स्थापित किया गया है. यह केन्द्र पूर्वोत्तर क्षेत्र में उपलब्ध उन
जड़ी बूटियों पर शोध करेगा, जिनके औषधीय और सुगंध-चिकित्सकीय गुण अनूठे
हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय
विज्ञान कांग्रेस की समृद्ध विरासत रही है. आचार्य जे.सी. बोस, सी.वी रमण,
मेघनाथ साहातथा एस.एन. बोस जैसे भारत के दिग्गज वैज्ञानिकों द्वारा इसका
नेतृत्व किया गया है. इन महान वैज्ञानिकों द्वारा तय किए गए उत्कृष्टता
के मानकों से नए भारत को प्रेरणा लेनी चाहिए. विभिन्न अवसरों पर
वैज्ञानिकों के साथ बातचीत में मैंने वैज्ञानिकों को अपनी सामाजिक, आर्थिक
समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने का आह्वान किया है. इस संदर्भ में इस वर्ष की
भारतीय विज्ञान कांग्रेस का विषय ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से
अगम्य तक पहुंचना’है. यह विषय मेरे हृदय के बहुत निकट है.
Subscribe to:
Posts (Atom)