प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, असम सरकार को 5393 लोअर प्राइमरी
टीचर्स के रिक्त पदो पर योग्य और युवा उम्मीदवारों की तलाश है. यदि आपने
12वीं पास कर ली है और बी.ए.ड डिग्री है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है. यह सुनहरा अवसर है आपके पास
सरकारी नौकरी पाने का और अपना सपना पूरा करने का. जिन उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक कम से कम 50%
प्राथमिक शिक्षा या वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समतुल्य) में 2-वर्षीय
डिप्लोमा और प्राथमिक शिक्षा के 4-वर्षीय बैचलर (बी.एल.एड. ) या एनसीटीई
द्वारा तैयार किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीईटी) पास हो तथा इस संदर्भ विषय में
अनुभव हो वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदक एक भारतीय होना चाहिए.
उम्मीदवारों की नयूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 14000-49000//- वेतन प्राप्त होगें. इन पदों के लिए आवेदन शुल्क: 250/- रुपए सामन्य, ओबीसी जाति तथा 150/- रुपए अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित है. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. अधिकजानकारी के लिए एंव आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाईट देखे.
No comments:
Post a comment