भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ने आज फिर अपनी ब्याज दरों में बदलाव
किया है. थॉम्सन रूटर्स डाटा के अनुसार साल 2016 के बाद पहली बार एसबीआई
ने वन ईयर मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिग रेट्स (एमसीएलआर) में 0.20 फीसदी की
बढ़ोतरी की है. ये 7.95% से बढ़ाकर 8.15% कर दी गई है. इसका मतलब है कि अब
एक साल से अधिक के लोन की दरें बढ़ गई हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को एमसीएलआर की ब्याज दर को 7.95
प्रतिशत से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दी है. इस ब्याद दर को ततकाल कूप से
लागू किया जाएगा. SBI ने कर्ज की ब्याज दरों में ये नया बदलाव फिक्सड
डिपॉजिट की ब्याज दरों को बढ़ाए जाने के अगले ही दिन किया है. बता दें कि
स्टेट बैंक ने बुधवार को विभिन्न अवधि की खुदरा और थोक जमा पर ब्याज दरों
में 0.75% तक वृद्धि की थी.
जहां तक थोक में जमा पर ब्याज दर की बात है स्टेट बैंक ने पिछले चार
महीने में तीसरी बार इनमें संशोधन किया गया है. पहला संशोधन नवंबर महीने के
अंत में और उसके बाद जनवरी में संशोधन किया गया. एक करोड़ रुपये तक की
खुदरा जमा की ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. जबकि एक वर्ष
लेकिन दो वर्ष से कम अवधि की सावधि जमा दर में 0.15% की वृद्धि की गई है.
यह 6.25% से बढ़ाकर 6.40% कर दी गई. बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि सभी
नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गईं हैं. यह गौर करने वाली बात है कि
पिछले तिमाही के बाद से कई बैंकों ने अपनी जमा और कर्ज की दरें बढ़ाई हैं.
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक और यस
बैंक ने जनवरी के बाद से कर्ज पर 0.5 से लेकर 0.10 प्रतिशत तक ब्याज दर
बढ़ाई है. इसके साथ ही करीब करीब सभी सरकारी बैंकों ने थोक जमा पर अपनी
ब्याज दरों में 0.15 से लेकर 1.25 प्रतिशत तक वृद्धि की है. स्टेट बैंक दो
वर्ष से 10 वर्ष तक की अवधि वाले खुदरा जमा की दर में 0.50% वृद्धि कर इसे
6% से 6.5% कर दिया है. बैंक ने अपनी सावधि थोक जमा दर को भी बदला है. एक वर्ष लेकिन दो वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली एक करोड़
रुपये से 10 करोड़ रुपये की थोक जमा पर ब्याज दर को 0.50% बढ़ाकर 6.25% से
6.75% किया गया है. इसी प्रकार दो वर्ष लेकिन तीन वर्ष से कम की अवधि में
परिपक्व होने वाली जमा पर दर को 0.75% बढ़ाकर 6.75% कर दिया है. एक वर्ष से
लेकर दो वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली 10 करोड़ रुपये से अधिक
की जमा पर ब्याज दर को 0.50% बढ़ाकर 6.75% किया गया है. वहीं, दो वर्ष से
लेकर तीन वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली थोक जमा पर ब्याज दर
0.75% बढ़ाकर 6.75% किया गया है.
No comments:
Post a Comment