टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उबर इंडिया ने अपना पहला एम्बेसडर बनाया है. उबर देश के कई हिस्सों में मोबाइल ऐप के जरिए कैब उपलब्ध कराती है. कंपनी के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए कप्तान कोहली ने कहा,
'क्रिकेटर होने के नाते मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर
बुकिंग का अच्छा अनुभव लिया है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी के माध्यम से
क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है. यह आर्थिक अवसर तैयार करके लाखों लोगों को
सशक्त बना रही है. मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं.'
इस मौके पर उबर इंडिया दक्षिण एशिया विभाग अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, 'हम उबर इंडिया के लिए कोहली को ब्रांड एंबेसडर बनाकर बहुत उत्साहित हैं. मैदान के अंदर और बाहर उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.' कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि विराट देश के लिए वैश्विक सम्मान हासिल कर सकारात्मक बदलाव लाए हैं और वह समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्यरत हैं. इस मौके पर विराट कोहली की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें वह अपनी पहली राइड के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं.
इस मौके पर उबर इंडिया दक्षिण एशिया विभाग अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, 'हम उबर इंडिया के लिए कोहली को ब्रांड एंबेसडर बनाकर बहुत उत्साहित हैं. मैदान के अंदर और बाहर उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.' कंपनी की ओर से यह भी कहा गया कि विराट देश के लिए वैश्विक सम्मान हासिल कर सकारात्मक बदलाव लाए हैं और वह समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्यरत हैं. इस मौके पर विराट कोहली की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें वह अपनी पहली राइड के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं.
No comments:
Post a comment