इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने पुणे में एक पायलट आधार पर डीजल की घरेलू डिलीवरी शुरू की है और निकट भविष्य में देश के दूसरे हिस्सों में ईंधन की द्वार पर डिलीवरी करने की योजना है. पेट्रोलियम और एक्सप्लोसिव्स सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन (पीईएसओ) से मंजूरी मिलने के बाद यह पहली ऐसी कंपनी है, जो होम डिलीवरी करेगी. इंडियन आॅयल कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में
लगाया है. यह मशीन उसी कि तरह है, जैसी पेट्रोल पम्पों पर लगी होती है. आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बुधवार को कहा कि
पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पुणे में
लॉन्च किया गया
है.
है.
संजीव सिंह ने बताया कि आईओसी की तरह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड
और भारत पेट्रोलियम कार्प लिमिटेड को भी पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी के
ट्रायल के लिए पीईएसओ की मंजूरी मिल गई है. जल्द ही ये कंपनियां अपने रीजन के अनुसार ट्रायल शुरू करेंगी. इस
प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान किया जाना है.
जैसे कि खेत में लगे हार्वेस्टर को दोबारा आॅयल के लिए पेट्रोल पम्प पर
लाने का कोई मतलब नहीं बनता है. ऐसे में यह सर्विस कस्टमर्स को फायदा
पहुंचाएगी.
No comments:
Post a comment