अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने दक्षिण कोरिया के
प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता तत्काल प्रभाव
से बहाल कर दी है. डोपिंग का मामला सामने आने के बाद आईओसी ने रूस पर खेलों
में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आई.ओ.सी. ने कहा है कि शीतकालीन
ओलंपिक में भाग लेने वाले रूस के सभी एथलीटों के टेस्ट निगेटिव पाए गए. ओलिंपिक समिति के अध्यक्ष एलेक्जैंडर जुकोव ने कहा, “रूस ओलिंपिक समिति
के अधिकार पूरे तरीके से बहाल कर दिए गए हैं.”
जुकोव ने कहा कि रूस को
आईओसी का पत्र मिला है, जिसमें साफ लिखा है कि इस महीने प्योंग चांग
(दक्षिण अफ्रीका का राज्य) शीतकालीन खेलों में दो रूसी खिलाड़ियों के
डोपिंग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कोई भी खिलाड़ी दोषी नहीं पाया गया
है. जुकोव ने कहा, “ओलिंपिक के आखिरी दिनों में हमारे ऐथलीटों के किए गए
डोपिंग टेस्ट नेगेटिव आए हैं.” आईओसी ने रविवार को हुई एक बैठक के बाद फैसला
किया कि रूसी ओलिंपिक समिति पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जायेगा.
No comments:
Post a comment