अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा को कला और राजनीति में उनके महत्वपूर्ण
योगदान के लिए लंदन में ब्रिटिश संसद परिसर में आयोजित एक समारोह में लाइफ
टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया गया. ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली समाचार
पत्र द्वारा सिन्हा को पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवार्ड’’ प्रदान किया
गया. समाचारपत्र का यह 12वां साल है. हाउस आफ कॉमन के मैम्बर्स डायनिंग हॉल
में समारोह का आयोजन किया गया था. गुरूवार को इस समारोह में सांसदों,
कारोबारी और समाज से जुडे नेताओं ने भाग लिया. ये लोग ब्रिटेन में हो रही
भीषण बर्फबारी के बीच खराब मौसम का सामना करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने के
लिए पहुंचे.
72 वर्षीय सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने के समय दिए अपने भाषण में कहा,‘‘दुनिया में प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि आपको खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ साबित करना होता है. यदि आप खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते तो खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ तो साबित कर ही सकते हैं.’’ 60 के दशक में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सिन्हा ने 225 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है.
72 वर्षीय सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने के समय दिए अपने भाषण में कहा,‘‘दुनिया में प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि आपको खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ साबित करना होता है. यदि आप खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते तो खुद को बाकी लोगों से श्रेष्ठ तो साबित कर ही सकते हैं.’’ 60 के दशक में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सिन्हा ने 225 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है.
No comments:
Post a Comment