16वां फेडरेशन कप जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु, कोयंबटूर में शुरू हो गयी है. देश भर में 32 राज्यों से 800 से अधिक एथलीट इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. गिफू, जापान में जून में होने वाली बैठक 18वें
एशियाई जूनियर एथलेटिक के लिए चयन परीक्षण के रूप में कार्य करेगी. तीन
दिवसीय आयोजन में 16 से 20 साल के आयु वर्ग के 440 लड़के और 352 लड़कियां
44 समारोह में भाग लेंगे. यह प्रतियोगिता जून में जापान के गिफू में होने वाली 18वीं एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पयनशिप के चयन ट्रायल्स का काम करेगी.
तमिलनाडु एथलेटिक्स संघ के सचिव सी लाठा ने कहा कि
तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में 16 से 20 वर्ष की उम्र के 440 लड़के और 352
लड़कियां 44 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि इसमें से
साल के अंत में होने वाली विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भी
खिलाड़ियों को चुना जाएगा.
No comments:
Post a comment