अंबानी
को फॉर्च्यून की 50 मशहूर हस्तियों की लिस्ट में जगह मिली है. इस लिस्ट
में सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता इंदिरा
जयसिंह और आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को भी जगह दी गई है. आपको बता दें कि
19 अप्रैल को मुकेश अंबानी का जन्मदिन था और इस मौके पर इससे अच्छा तोहफा
तो हो ही नहीं सकता है. अंबानी को इस लिस्ट में 24वां स्थान मिला
है।.गौरतलब है कि गुरुवार को वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट लीडर्स ऑफ 2018 में
दुनियाभर
के 50 महानतम पथप्रदर्शकों की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई थी. मुकेश अंबानी ने इस लिस्ट में जगह जियो के कारण मिली है. जिसने पिछले दो
सालों से भी कम समय में बड़ी संख्या में भारतीयों के हाथ में इंटरनेट और
मोबाइल डेटा पहुंचाया है और देश के टेलिकॉम मार्केट की तस्वीर को
पूरी तरह से बदल दी है.
फॉर्च्यून ने मुकेश अंबानी की तारीफ करते हुए लिखा
है कि मुकेश अंबानी ने एक सपने को पूरी तरह से हकीकत में बदल दिया, जिसके
कारण बेहद कम पैसों में मुफ्त कॉल्स और डेटा मुहैया कराना, जिससे जियो के
सारे कंपीटिटर या तो खत्म हो गए या उन्हें अपनी कीमतें कम करनी पड़ी हैं.
भारत में डेटा की खपत में भी 1100 प्रतिशत का उछाल आया है. जिससे जिओ को
फायदा हुआ, आज जियो की वजह से भारत का हर छोटा-बड़ा इंसान इंटरनेट से जुड़
गया है, जो एक बहुत बड़ा और सकारात्मक परिवर्तन है.
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सितंबर
2016 में जिओ लॉन्च किया था. तब से अब तक कंपनी के 16 करोड़ ग्राहक बन चुके
हैं.
No comments:
Post a Comment