केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाओं में दोबारा पेपर
लीक जैसी घटनाओं को रोकने के उपाय सुझाने के लिए कदम उठाया है. केंद्रीय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पूर्व स्कूल शिक्षा सचिव वी. एस. ओबेरॉय की
अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया
है. यह समिति 31 मई 2018 तक अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप देगी.
स्कूल
शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप के मुताबिक, समिति को सीबीएसई के परीक्षा कराने की
पूरी प्रक्रिया का परीक्षण करने के बाद इसकी खामियों को दूर करने और
तकनीकी की सहायता से परीक्षा व्यवस्था को सुरक्षित और फूलप्रूफ बनाने के
उपाय सुझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
समिति अपनी रिपोर्ट अगले महीने के अंत तक मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंप देगी.
No comments:
Post a comment