उद्योग मंडल फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
(फिक्की) ने मंगलवार को दिलिप चेनॉय को अपना नया महासचिव नियुक्त करने का
ऐलान किया. उद्योग मंडल ने कहा कि चेनॉय वर्तमान महासचिव संजय बारू की जगह
लेंगे, जिन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है. चिनॉय राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सोसायटी ऑफ
इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक और भारतीय उद्योग
परिसंघ (सीआईआई) के उप महानिदेशक रह चुके हैं.
फिक्की
के अध्यक्ष राशेश शाह ने कहा, 'दिलिप फिक्की में महानिदेशक के रूप में
शामिल हुए थे और डॉ. बारू
के साथ पिछले कुछ महीनों से काम कर रहे थे.' शाह ने कहा कि बारू ने फिक्की में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और संगठन को उनके नेतृत्व से फायदा हुआ है.
No comments:
Post a Comment