फिल्म पद्मावत में रणवीर और शाहिद कपूर को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड की
घोषणा के बाद अभिनेत्री अदिति राव हैदरी को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
देने की घोषणा हुई है. बता दें कि अदिति राव हैदरी को फिल्म पद्मावत के लिए
नहीं बल्कि फिल्म भूमि में उनके दमदार अभिनय को देखते हुए इस अवॉर्ड को
देने का फैसला लिया गया है. हालांकि उन्होने फिल्म पद्मावत में छोटा लेकिन काफी महत्वपूर्ण रोल अदा
किया था. बता दें कि भूमि में उनके बेहतरीन अभिनय को देखकर क्रिटिक्स भी इस
बात से काफी प्रभावित हुए है और उनको लीडिंग लेडी के तौर पर दादासाहेब
फाल्के
अवॉर्ड से सम्मानित करने की बात कही. अदिति राव हैदरी इंड्स्ट्री में अभी काफी नई है और अपने अभिनय से लोगों
को लगातार चौंका रही है. अदिति राव हैदिरी ने काफी रोल किए है जिसको लोगों
ने काफी ज्यादा प्यार भी दिया है.
भूमि में अदिति के साथ अभिनेता
संजय दत्त नजर आए थे लेकिन अदिति राव हैदरी की काफी तारीफ हुई थी और लोगों
ने उनके अभिनय को पसंद किया था. इसी के चलते 2018 के पुरस्कार वितरण
में अदिति राव हैदरी को भी नामित किया गया है जिसमे बेस्ट क्रिटिक्स
लीडिंग लेडी का अवॉर्ड फिल्म भूमि के लिए दिया जाएगा और उनको दादासाहेब
फाल्के जैसे बड़े सम्मान से भी नवाजा जाएगा. बता दें कि 21 अप्रैल
2018 को इस सम्मान समारोह का आयोजन बांद्रा के सेंट एंड्रयूज ऑडोटोरियम में
किया जाएगा जबकि इस सम्मान समारोह का आयोजन स्माइल फाउंडेशन के द्वारा
किया जाएगा.
बता दें कि इन दिनो अदिति राव
हैदरी फिल्म दास देव को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. इस
फिल्म में अदिति बिल्कुल अलग तरह के किरदार में अपने अभिनय का लोहा
मनवाएंगी. इस फिल्म का ट्रेलर फिलहाल रिलीज हो चुका है और लोग इसको काफी
ज्यादा पसंद कर रहे है. बता दें कि फिल्म में अदिति के अलावा ऋचा
चढ्ढा भी है जो कि अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आएंगी. इसके
अलावा फिल्म में और भी बेहतर कलाकार अपने अभिनय से फिल्म को बेहतरीन
बनाएंगे. इसके पहले अदिति ने पद्मावत में मेहरुन्निशा का छोटा सा
रोल प्ले किया था जिसमे वो रणवीर यानि अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी थी. इस रोल
को लोगों ने काफी पसंद किया और अदिति की काफी तारीफ भी हुई थी और इसके बाद
उन्होने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
No comments:
Post a comment