चंद्रमा पर चलने वाले चौथे व्यक्ति, पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एलन बीन का टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया है.
वह 86 वर्ष के थे. बीन ने दो बार अंतरिक्ष की यात्रा की,पहली बार नवंबर
1969 में अपोलो 12 चंद्रमा-लैंडिंग मिशन पर चंद्र मॉड्यूल पायलट के रूप में
पहली बार अंतरिक्ष में प्रवेश किया. 1973 में वह स्काईलैब-अमेरिका के पहले
अंतरिक्ष स्टेशन की दूसरी उड़ान के कमांडर थे. चंद्रमा पर पहुंचने वाले अपोलो-12 अंतरिक्षयान के लूनर मॉड्यूल पायलट बीन
ने वहां 31 घंटे बिताए थे. अंतरिक्ष में कुल 69 दिन बिताने वाले बीन ने
भविष्य के
28 May 2018
अंतर-राज्य माल आवागमन के लिए सात और राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में ई-वे बिल प्रणाली लागू
माल के अंतर-राज्य आवागमन के लिए ई-वे बिल प्रणाली 27 मई 2018 से सात और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो गई. यह राज्य महाराष्ट्र, मणिपुर, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली, दमन एंव दीव और लक्षद्वीप है. इसके साथ ही इस सिस्टम को लागू करने वाले राज्यों की संख्या 27 हो जाएगी.
जीएसटी परिषद के फैसले के अनुसार, इस वर्ष 1 अप्रैल से ई-वे बिल सिस्टम
शुरू किया गया है.
27 May 2018
कानपुर बना भारत का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे द्वारा गुरुवार को जारी की गई देश के सबसे गंदे 10 रेलवे
स्टेशनों में यूपी के चार स्टेशन शामिल हैं. टॉप 10 की सूची में कानपुर
सेंट्रल देश का सबसे गंदा स्टेशन है, जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय
क्षेत्र वाराणसी चौथे नंबर पर है. लखनऊ का चारबाग इस लिस्ट में 9वें पायदान
पर है. भारतीय रेलवे ने 11 मई से 17 मई के बीच यात्रियों से बातचीत के आधार पर यह
सर्वे किया. जिसके बाद इन स्टेशनों को रेटिंग दी गई. इस सूची के मुताबिक,
टॉप 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में यूपी का कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है. इसके अलावा देश से दस सबसे गंदे रेलवे
स्टेशनों में मुंबई के तीन रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसमें मुंबई का कल्याण
तीसरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल पांचवा और ठाणे आठवां सबसे गंदा स्टेशन बताया
गया.
ओल्गा टोकर्कज़ुक ने जीता मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार
पोलैंड की साहित्यकार ओल्गा टोकर्कज़ुक ने 22 मई 2018 को प्रतिष्ठित मैन
बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार जीता. पाठकों को बता दे की उन्हें यह पुरस्कार
उनके फिक्शन उपन्यास ‘फ्लाइट्स’ के लिए दिया गया. ‘फ्लाइट्स’ के साथ कुछ
अन्य उपन्यास भी पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे लेकिन ओल्गा ने सभी को पीछे
छोड़ते हुए पुरस्कार हासिल किया. मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार के लिए
नामांकित उपन्यासों में इराकी लेखक अहमद सदावी की हॉरर कहानी
‘फ्रैंकइंस्टीन इन बगदाद’ तथा दक्षिण कोरिया के लेखक हान कांग के उपन्यास
‘द वाइट बुक’ शामिल थे.
स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में भारत को मिला 145वां स्थान
लांसेट द्वारा जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत स्वास्थ्य सेवाओं के
संबंध में 145 नंबर पर है. लांसेट द्वारा कुल 195 देशों पर
किये गये इस सर्वेक्षण में भारत 145वें स्थान पर है. भारत इस सर्वेक्षण में
चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं भूटान से भी पीछे है. द ग्लोबल बर्डन ऑफ़
डीसीज़ स्टडी द्वारा कहा गया है कि वर्ष 1990 की तुलना में प्रत्येक भारतीय
तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिशिचित करना भारत में अभी भी चुनौती है।.वर्ष 2016 के अध्ययन में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा
गुणवत्ता की रैंकिंग 41.2 थी जो कि 1990 (24.7) की तुलना में काफी बेहतर
है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमडी और सीईओ के रूप में अनुब्रता विश्वास को नियुक्त किया
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने श्री अनुब्रत विश्वास को अपना प्रबंध निदेशक
एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बैंक ने गुरूवार को
जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि अपनी नई भूमिका श्री विश्वास
डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने में मदद करेंगे. शशि अरोड़ा के पद छोड़ने के बाद बिस्वास ने यह स्थान ग्रहण किया, जो दिसम्बर अंत से खाली पड़ा था. एयरटेल पेमेंट्स बैंक में शामिल होने से पहले, वह ICICI बैंक के लिए दक्षिण भारत के संयुक्त महाप्रबंधक और खुदरा व्यापार प्रमुख थे.
पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने बांग्ला भवन का उद्घाटन किया
भारत और बांग्लादेश आज दो अलग- अलग मुल्क ज़रूर हैं, लेकिन दोनों देशों
के बीच गहरे सामजिक - सांस्कृतिक सम्बन्ध हैं. दोनों देशों की साझा विरासत
इन संबंधों का आधार है. साझी विरासत की नींव पर खड़े हुए इन रिश्तों को और
मज़बूत बनाते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय
परिसर में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत और बांग्लादेश के रिश्ते जिस मज़बूती से आगे बढ़
रहे हैं वो एक मिसाल है. पीएम मोदी ने दोनों देशों के गहरे संबंधों को रेखांकित करते
हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश दो अलग देश हैं जो सहयोग एवं आपसी सहयोग से
जुड़ें हैं और बांग्लादेश भवन इसका एक उदाहरण है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर
रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे को उठाया और भारत से मदद की गुहार लगाई.
गणेशी लाल ओडिशा और के राजशेखरन बने मिजोरम के राज्यपाल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को दो राज्यों ओडिशा और मिजोरम के
राज्यपाल की नियुक्ति कर दी. बीजेपी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल
को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं केरल बीजेपी के अध्यक्ष
कुम्मनम राजशेखरन को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है. ओडिशा के
राज्यपाल का कार्यकाल इसी साल 20 मार्च समाप्त हो गया था जबकि मिजोरम के
राज्यपाल का कार्यकाल 28 मई को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी कर दोनों राज्यों में स्थाई
राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की. विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा के बीजेपी
नेता प्रो. गणेशी लाल को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसी साल
मार्च में ओडिशा के राज्यपाल एससी जमीर का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह
पद बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पास था.
23 May 2018
भारत बना विश्व का छठा सबसे अमीर देश
अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी रिपोर्ट के
अनुसार भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के
पास 8,230 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के कारण इसे यह स्थान हासिल हुआ है.
अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू के अनुसार अमेरिका 62,584
अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है. कुल संपत्ति में सभी देशों
में रहने वाले हर व्यक्ति की निजी संपत्ति शामिल की गई है जिसमें उनकी सभी
संपत्तियां (प्रॉपर्टी, कैश, शेयर, व्यवसाय शामिल हैं). इसमें सरकारी राशि
को बाहर किया गया है.
भारत में संपत्ति बनाने में महत्वपूर्ण कारक उद्योगपतियों की अधिक
संख्या, अच्छी शिक्षा
रूस ने दुनिया का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया
रूस ने 19 मई 2018 को विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र लॉन्च
किया. बता दे की अब तक किसी भी देश के पास इस प्रकार की तकनीक
नहीं थी. रूस ने इसे मुरमंस्क शहर के एक बंदरगाह से समुद्र में उतारा. इसका
नाम ‘एकेडेमिक लोमोनोसोव’ (akademik lomonosov) है. यह रूसी जहाज एक
परमाणु रिएक्टर है. जो अगले एक साल तक समुंद्र के सफर पर रहेगा. अपने सफर
के दौरान सबसे पहले यह पूर्वी रूस के शहर पेवेक जाएगा. इसको पूर्वी
साइबेरिया ले जाने से पहले बंदरगाह पर सयंत्र में परमाणु ईंधन भरा जाएगा.
इस रिएक्टर में काम करने के लिए 69 सदस्य हैं जो इसे चलाते हैं. इस परमाणु संयंत्र की आयु लगभग 40 वर्ष बताई गई है. इसके अतिरिक्त
भारतवंशी गुरसोच कौर बनी न्यूयॉर्क पुलिस की पहली महिला सिख अधिकारी
भारतीय मूल की महिला गुरसोच कौर को अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पहली पगड़ीधारी महिला
सिख सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है. वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं. उनको
भर्ती करने का लक्ष्य पुलिस में अन्य को शामिल करने के लिए प्रेरित करना और
सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करना है. वह इसी वर्ष न्यूयॉर्क सिटी
पुलिस अकादमी से ग्रेजुएट हुई हैं.
पहली पगड़ीधारी सिख महिला पुलिस अफर गुरसोच कौर की नियुक्ति पुलिस
डिपार्टमेंट में सहायक पुलिस अफसर (APO) के रूप में हुई है. गुरसोच कौर का
उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़कर दूसरे लोगों को कानून व्यवस्था
अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस
प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है. इसे 'विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस' भी कहते हैं. इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था. हमारे जीवन में जैव-विविधता का काफी महत्व है. हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव- विविधता में समृद्ध, टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें. जैव-विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है अत: हमारे लिए जैव-विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है. प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते
हुए ही जैव-विविधता दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का
निर्णय लिया गया.
एक्सचेंज के 226 वर्ष के इतिहास में यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने पहली महिला प्रमुख को नामित किया
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) ने स्टेसी कनिंघम को अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया है, वह 226 वर्ष पुराने एक्सचेंज की पहली एकल महिला प्रमुख है. वह जून 2015 में NYSE की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनी थी. कनिंघम के पदोन्नति के
साथ, जनवरी 2017 में एडेना फ्राइडमैन ने नास्डैक के सीईओ के पद संभालने के
साथ ही
22 May 2018
अनिल कुमार झा कोयला इंडिया के सीएमडी नियुक्त हुए
उन्होंने अंडरग्राउंड और ओपेन कास्ट माइंस के तीन सप्ताह की ट्रेनिंग भी
आस्ट्रेलिया में ली है. कोल इंडिया
वेनेजुएला में हेनरी फाल्कन को हरा निकोलस मदुरो ने फिर जीता राष्ट्रपति चुनाव
वेनेजुएला राष्ट्रपति चुनाव 2018 में निकोलस मदुरो ने प्रमुख
विपक्षी उम्मीदवार हेनरी फाल्कन को हरा कर दोबारा छह साल के लिए
राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. इस राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहद
कम रहा. विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार किया था और चुनाव में गड़बड़ी के
आरोप लगाए हैं. बीबीसी ने राष्ट्रीय चुनाव परिषद की प्रमुख तिबिसे ल्यूसीना के हवाले से
बताया कि रविवार को हुई लगभग 90 फीसदी मतगणना में मदुरो को 58 लाख वोट
(67.7 फीसदी) मिल चुके
चौथी तिमाही में 7.4% हो सकती है जीडीपीः ICRA
कंपनियों के बेहतर लाभ और रबी की अच्छी फसल से 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि सुधरकर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो कि तीसरी तिमाही के 7.2 प्रतिशत से अधिक है. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने यह अनुमान जताया. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) 2017-18 की चौथी तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अस्थायी वार्षिक अनुमान 31 मई को जारी करेगा.
इक्रा
ने विज्ञप्ति में कहा, '2017-18 की चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर
तीसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत से बढ़कर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह
2017-18 की वृद्धि दर के बारे में सीएसओ के दूसरे अग्रिम अनुमान में चौथी
21 May 2018
आयुष को अंग्रेजी भाषा में मिला स्थान
वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग ने वैज्ञानिक और तकनीकी उद्देश्यों के
लिए आयुष शब्द को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अपनाने का फैसला किया है.
आयुष मंत्रालय ने आयुष शब्द को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में शामिल करने का
प्रस्ताव भेजा था. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिकित्सा की
पांच परम्परागत और पूरक प्रणालियों आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा
(नेचुरोपैथी), यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के लिए आयुष शब्द लोकप्रिय हो
चुका है. इस शब्द को सफलतापूर्वक अपना लिया गया है और सभी सरकारी सूचनाओं
में इसका इस्तेमाल किया जा
भारत की जागृति यात्रा ने ब्रिटेन में जीता चैरिटी अवॉर्ड
उद्यमिता के जरिये भारत के छोटे शहरों एवं गांवों को लेकर समझ विकसित करने
एवं उनके निर्माण के लिये भारत भर में 15 दिन की ट्रेन यात्रा का आयोजन
करने वाले एक भारतीय धर्मार्थ संगठन ने लंदन में पुरस्कार जीता है. ‘जागृति यात्रा’ ने हर साल 400 युवाओं के लिये भारत में 15 दिन
की ट्रेन यात्रा का आयोजन कर 800 किलोमीटर की दूरी तय की. इससे भारत के कुछ
अग्रणी सामाजिक उद्यमियों और उद्यमिता से प्रेरित विकास कार्यों का
निर्माण हुआ, जिससे भारत में सामाजिक - आर्थिक सीमाओं की बाधा हटी. जागृति यात्रा एशियन वौइस्ए चैरिटी में विश्वव्यापी चैरिटी और व्यक्तियों
और समुदायों के भीतर उनके प्रभाव के लिए मान्यता प्राप्त एक श्रृंखला में
से एक है. जागृति यात्रा का उद्देश्य उद्यमिता के जरिये भारत के छोटे शहरों एवं गांवों
आतंकवाद विरोधी दिवस
21 मई को
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. इसी दिन यानी 21 मई 1991 को देश के
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में हत्या
कर दी गई थी. उस वक्त राजीव गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरुंबुदूर गए हुए
थे. वे वहां एक आमसभा को संबोधित करने जा ही रहे थे कि उनका स्वागत करने
के लिए रास्ते में बहुत सारे प्रशंसक उन्हें फूलों की माला पहना रहे थे.
इसी मौके का उठाते हुए
भारतीय अर्थव्यवस्था 2018-19 में भी दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी : संयुक्त राष्ट्र
2018-19 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट चीन से ज्यादा मजबूत रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि निजी खपत में बढ़ोतरी और अतीत में किए गए सुधारों
की वजह से भारत के वृद्धि दर में तेजी का दौर जारी रहेगा लेकिन निजी निवेश
में रिकवरी की चुनौती बनी रह सकती है.
रिपोर्ट में 2017 में चीन की ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी जबकि 2018 में 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद जाहिर की गई है. रिपोर्ट में 2018-19 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 3.2 फीसदी रहने की उम्मीद है.
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली शिवंगी पाठक सबसे युवा भारतीय महिला बनी
भारत की 16 साल की लड़की शिवांगी पाठक ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट
को फतह कर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करनेवालीं सबसे युवा महिलाओं की लिस्ट
में शामिल हो गई हैं. हरियाणा के हिसार में जन्मी शिवांगी ने बताया कि वह
एवरेस्ट पर चढ़कर दुनिया को यह दिखाना चाहती थीं कि महिलाएं किसी भी लक्ष्य
को पा सकने में सक्षम होती हैं. शिवांगी ने यह कारनामा 'सेवन समिट ट्रेक'
में हिस्सा लेने के दौरान किया. एवरेस्ट (29,000 फुट) पर सफल चढ़ाई से शिवांगी काफी खुश हैं, उन्होंने
दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को अपनी प्रेरणा बताया. बता दें कि
अरुणिमा सिन्हा माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली विश्व की पहली
दिव्यांग पर्वतारोही हैं. शिवांगी हमेशा से माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई का
सपना देखा करती थीं.
जीना हैस्पेल सीआईए की पहली महिला निदेशक के रूप में चुनी गयीं
अमेरिकी सीनेट ने जीना हैस्पेल को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA)
की पहली महिला निदेशक के रूप में चुना. बता दें जीना हास्पेल पहली महिला हैं जिन्हें सीआईए के निदेशक के तौर पर
चुना गया है. इससे पहले जीना हास्पेल सीआईए की उप-प्रमुख थीं. अपने
कार्यकाल में वो अधिकतर समय एक गुप्त एजेंट की भूमिका में ही रहीं. जीना
हास्पेल को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जॉर्ज एस डब्ल्यू बुश
सम्मान भी दिया जा चुका है. बता दें कि सार्वजनिक मंच पर कहा-सुनी के कई किस्सों के बाद अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष सहयोगी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
को पद से हटा दिया था.
उनकी जगह माइक
19 May 2018
वर्ष 2028 तक दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर होगा दिल्ली : रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र के नए अनुमानों के
मुताबिक वर्ष 2028 के आसपास दिल्ली दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर
बनने की संभावना है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार वर्ष 2050 तक दुनिया की
शहरी आबादी में भारत का योगदान सबसे अधिक होने के आसार हैं. बता
दे की फ़िलहाल टोक्यो तीन करोड़ 70 लाख निवासियों के समूह के साथ विश्व का
सबसे बड़ा शहर है. इसके बाद नई दिल्ली दो करोड़ 90 लाख, दो करोड़ 60 लाख के
साथ शंघाई और मेक्सिको सिटी और साओ पाउलो, प्रत्येक दो करोड़ 20 लाख
निवासी है. काहिरा, मुंबई, बीजिंग और ढाका में लगभग दो-
सौर ऊर्जा के मामले में भारत को दुनियाभर में मिला तीसरा स्थान : रिपोर्ट
भारत सौर ऊर्जा के मामले में 2017 में तीसरा सबसे बड़ा बाजार के रूप में
उभरा है. भारत सौर ऊर्जा के मामले में चीन तथा अमेरिका से पीछे है. मरकॉम
कम्युनिकेशंस इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह बात कहा. विश्व में अमेरिका और
चीन के बाद बिजली की खपत वाले तीसरे बड़े देश भारत ने वर्ष 2022 तक 175
गीगावॉट हरित ऊर्जा के उत्पादन
का लक्ष्य तय किया है. इसमें सौर ऊर्जा का
हिस्सा सौ गीगावॉट होगा. यही वजह है कि अब विदेशी कंपनियों की निगाहें भी
इस क्षेत्र पर टिकी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2017 में तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार के
रूप में शिल्पकार उत्तम पाचारणे ललित कला अकादमी के अध्यक्ष बने
शिल्पकार उत्तम पाचारणे को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष वीरवार को
नियुक्त किया गया. संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इस समय वह कला
अकादमी, गोवा की सलाहकार समिति के सदस्य और पी.एल. देशपांडे राज्य ललित कला
अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य और जनसेवा सहकारी बैंक, बोरीवली के
निदेशक हैं.
उन्हें 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार
1985, जूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार 1986 और जीवन गौरव पुरस्कार 2017 से भी
मरणोपरांत कान फिल्म फेस्टिवल ने श्रीदेवी को किया सम्मान
71वें कान फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए
याद किया गया. फ्रेंच रिवेरा में चल रहे इस मौके पर कान ने मरणोपरांत
श्रीदेवी को सम्मान दिया गया जिसे जाने माने फिल्मकार सुभाष घई ने रिसीव
किया. हिंदी सिनेमा में उम्दा कलाकारी के लिए कान की तरफ़ से इस बार श्रीदेवी
को Titan Reginald F. Lewis सम्मान के तहत याद किया गया और उनके सम्मान में
एक विजुवल फुटेज भी दिखाया गया. बता दें कि इसी साल फरवरी में दुबई के एक
होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. उन्होंने 300
फिल्मों में काम किया और श्री को पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा गया.
सान्या, चीन में हुई SCO संस्कृति मंत्रियों की बैठक
शंघाई सहयोग संगठन के संस्कृति मंत्रियों की 15वीं बैठक (15th Meeting of SCO Cultural Minister’s) 17 मई, 2018 को सान्या, हैनान प्रांत (चीन) में संपन्न हुई. भारत ने पहली बार एससीओ संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) और पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया. गौरतलब है कि भारत अस्ताना, कजाकिस्तान में एससीओ राष्ट्र प्रमुखों के सम्मेलन के दौरान जून, 2017 को शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बना था.
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की स्थापना 26
18 May 2018
भारतवंशी सुशीला ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं
भारतीय मूल की अमरीकी कांग्रेस सांसद प्रमिला जयपाल की
बहन सुशीला जयपाल (55) को ओरेगॉन में मल्टनोमा काऊंटी के बोर्ड ऑफ
कमिश्नर्स का सदस्य चुना गया है. अमरीकी राज्य में इस पद के लिए चयनित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई
महिला बन गई हैं. सुशीला ने 57 प्रतिशत मतों से मल्टनोमा काऊंटी बोर्ड ऑफ
कमिश्नर्स के डिस्ट्रिक्ट-2 सीट पर जीत दर्ज की. नतीजों की घोषणा मंगलवार
रात हुई.
सुशीला 16 साल की उम्र में अमरीका आई थीं. वर्ष 1983 में 20 साल
की उम्र में उन्होंने स्वार्थमोर कालेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की
डिग्री ली. वह उत्तर और पूर्वोत्तर पोर्टलैंड आयुक्त
की सीट का प्रतिनिधित्व
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन बना भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित रेलवे स्टेशन
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा द्वारा संचालित भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. अप्रैल 2017 में यहाँ सौर पैनल स्थापित करने की परियोजना शुरू की गई थी. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 70052 सौर मॉड्यूल की क्षमता वाले लगभग 2352 सौर मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं. सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-पदचिह्न को कम करना और बिजली की लागत को कम करना है. लगभग 12 लाख अप्रैल कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 12 अप्रैल 2017 से 10 मई 2018 तक घटा दिया गया है.
भारती एयरटेल ने टेलीनॉर इंडिया का अधिग्रहण किया
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने टेलीनॉर इंडिया (Telenor India) का
अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
सभी जरूरी
मंजूरियाँ मिलने के बाद एयरटेल और टेलीनॉर का सौदा पूरा हो गया है. अपने
अगले कदम के रूप में एयरटेल सात सर्किलों में टेलीनॉर के संचालन का एकीकऱण
शुरू करेगी. इन सर्किलों में आंध्र प्रदेश, बिहार महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी
(पूर्व), यूपी (पश्चिम) और असम शामिल है. इसके साथ ही टेलीनॉर के सभी
उपभोक्ता उसी सिम, उसी नंबर और योजना के साथ एयरटेल नेटवर्क से जुड़
जायेंगे.
विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस
विश्व दूरसंचार दिवस 17 मई को दुनिया भर में मनाया गया. यह दिन 17 मई 1865 को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना की स्मृति में विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में जाना जाता
है. वर्ष1973 में मैलेगा-टोर्रीमोलिनोन्स में एक सम्मेलन के दौरान इसे
घोषित किया गया. इस दिन का मुख्य उद्देश्य इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों
द्वारा लाया गया सामाजिक परिवर्तनों की वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है. आज के आधुनिक युग में फोन, मोबाइल इंटरनेट
लोगों की प्रथम आवश्यकता बन गये हैं, इसके बिना जीवन की कल्पना करना बहुत
ही मुश्किल है. सूचना संचार प्रौद्योगिकी के लाभ के प्रति लोगों में
जागरूकता पैदा करने तथा लोगों को सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सुलभ कराने
के उद्देश्य से ही यह दिवस
मनाया जाता है.
16 May 2018
अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति में हुई 4.58% की वृद्धि, 4 महीने के उच्चतम स्तर पर थोक महंगाई दर
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई
है. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के 4.28%के मुकाबले अप्रैल
में खुदरा महंगाई दर 4.58 फीसदी दर्ज की गई. हालांकि, आम आदमी के लिए राहत
की बात यह है कि खाद्य महंगाई में तेजी नहीं आई. सब्जियों के दामों में भी
नरमी रही, लेकिन अनाज, मांस, मछली और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी रही.
पीयूष गोयल को मिला वित्त मंत्री का अतिरिक्त प्रभार, सूचना प्रसारण मंत्रालय राज्यवर्धन राठौड़ को मिला
मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई बड़े बदलाव किए हैं. स्मृति ईरानी की जगह केन्द्रीय
युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राज्यवर्धन राठौड़
को नया सूचना मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. पीयूष गोयल अब देश के नये
वित्त मंत्री होंगे. अरूण जेटली की खराब सेहत के कारण पीयूष गोयल को
अस्थायी जिम्मेदारी दी गई है. पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त
कार्यभार सौंपा गया. इसका मतलब यह है कि पीयूष गोयल नए वित्त मंत्री हैं
जब तक जेटली हॉस्पिटल में हैं. स्मृति ईरानी से सूचना मंत्रालय छीना गया
लेकिन उनके पास कपड़ा
शशांक मनोहर दूसरी बार आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन चुने गए
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर
को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का फिर से स्वतंत्र चेयरमैन चुना
गया है. उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया. मनोहर
को 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था और अब
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद वह अगले 2 साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, आईसीसी निदेशकों में से प्रत्येक को एक
उम्मीदवार को नामित करने की अनुमति होती है. उम्मीद्वार वर्तमान या पूर्व
आईसीसी निदेशक होना चाहिए. जिस नामित को दो या इससे अधिक निदेशकों का
समर्थन मिलता है वह चुनाव लड़ने के योग्य माना जाता है. लेकिन मनोहर के
मामले में वह नामित किए जाने वाले अकेले उम्मीद्वार थे और चुनाव प्रक्रिया
को देख रहे ऑडिट कमिटी के चेयरमैन
15 May 2018
भारती एयरटेल व टेलीनोर इंडिया के विलय को मंजूरी
दूरसंचार विभाग ने टेलीनोर इंडिया व भारती एयरटेल के विलय को मंजूरी दे
दी है. 'दूरसंचार विभाग
ने 14 मई को टेलीनोर इंडिया के भारती एयरटेल के साथ विलय को मंजूरी दी. उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले ही सप्ताह इस बारे में दूरसंचार
विभाग की याचिका को खारिज करते हुए सौदे को मंजूरी देने का निर्देश दिया
था. विभाग चाहता था कि ये कंपनियां जमानत राशि के रूप में लगभग 1700 करोड़
रुपये जमा कवाएं.
विदेश से धन भेजने के मामले में भारतीय दुनिया में सबसे आगे
भारत विदेश से धन प्राप्त करने के मामले में दुनिया का सबसे अग्रणी देश है. देश के प्रवासी कामगारों ने 2017 में 69 अरब अमेरिकी डॉलर विदेश से भारत भेजे. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल एशिया प्रशांत क्षेत्र में विदेश से 256 अरब डॉलर भेजे गए. ‘रेमिटस्कोप- रेमिटेंस मार्केट्स एंड अपॉर्च्यूनिटीज- एशिया एंड द पैसिफिक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में भारत में 69 अरब डॉलर, चीन में 64 अरब डॉलर और फिलीपींस में 33 अरब डॉलर रकम भेजी गई. पाकिस्तान 20 अरब डॉलर और वियतनाम 14 अरब डॉलर के साथ विदेश से बड़ी रकम प्राप्त करने वाले टॉप 10 देशों में शुमार हैं.
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस हर वर्ष 15 मई को मनाया जाता है. 1993 में, संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने यह फैसला किया कि प्रत्येक वर्ष 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के रूप में मनाया जाएगा. क्योंकि
पश्चिम सभ्यता में परिवार टूट कर बिखर रहे हैं. पहले पश्चिम में भी
संयुक्त परिवार थे लेकिन धीरे- धीरे पहले संयुक्त परिवार टूट कर एकल परिवार
रह गये. फिर माँ बाप से शादी के बाद विवाहित जोड़ा अलग हो गया उसने अपना
घोसला बसा लिया. वृद्धावस्था में बूढ़े या तो अकेले निराश्रित रह जाते या
उन्हें वृद्धाश्रम में जाना पड़ता अब वहीं उनको बाकी बचा जीवन काटना है
स्वर कोकिला लता मंगेशकर 'स्वर मौली' की उपाधि से सम्मानित
भारत रत्न से सम्मानित 'स्वर कोकिला' महान
गायिका लता मंगेशकर को
आध्यात्मिक गुरू विद्या निरसिम्हा भारती ने 'स्वर मौली' की उपाधि से
सम्मानित किया. लता मंगेशकर को उनके घर प्रभा कुंज में इस पुरस्कार से
सम्मानित किया गया है. इस मौके पर लता की बहन और फिल्म इंडस्ट्री की महान
गायिका आशा भोंसले, ऊषा मंगेशकर और उनके भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर मौजूद थे. उपाधि पाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए लता मंगेशकर
ने कहा यह उपाधि प्राप्त करना उनके लिए एक गौरव की बात है.
13 May 2018
जानिए मदर्स डे, क्या है इसका इतिहास
आज रविवार को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया जा रहा है. आज का दिन मां के लिए खास होता है. इस दिन लोग अपनी मां के लिए कुछ स्पेशल करते हैं उन्हें उनके प्यार का अहसास करवाया जाता है. कहा जाता है इस दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द ‘मां’ है. इस शब्द के उच्चारण से हमें प्यार और ऊर्जा की अनुभूति होती है. हम सबके जीवन में मां का विशेष स्थान है. हमें इस दुनिया में लाने वाली मां के एहसान हम पर बहुत ही ज्यादा हैं. हम उनके एहसानों को कभी चुका भी नहीं पाएंगे. हालांकि हम उनकी सेवा करके और उनके प्रति अपना प्यार जताकर उन्हें खुश रख सकते हैं.
12 May 2018
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष '11 मई' को मनाया जाता है. वर्ष 1998 में '11 मई' के दिन ही भारत ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था. यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान
में किया गया था. प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त
होने के उपलक्ष्य में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है. यह भी
उल्लेखनीय है कि घरेलू स्तर पर तैयार एयरक्राफ्ट 'हंस-3' ने भी इसी दिन
परीक्षण उड़ान भरी थी. इसके अलावा इसी दिन भारत ने त्रिशूल मिसाइल का भी
सफल परीक्षण किया था. यह दिवस हमारी ताकत, कमज़ोरियों, लक्ष्य के विचार
मंथन के लिये
मलेशिया में महाथिर मोहम्मद ने जीता चुनाव, दुनिया के सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री होंगे
मलेशिया के आम चुनाव में 92 वर्षीय दिग्गज नेता महाथिर मोहम्मद ने आज
ऐतिहासिक जीत दर्ज की. गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद महाथिर दुनिया के
सबसे उम्रदराज प्रधानमंत्री होंगे. चुनाव परिणाम में घोटाले के आरोपों से
घिरे प्रधानमंत्री नजीब रजाक को मुंह की खानी पड़ी. इसके साथ ही छह दशकों
से अधिक समय से सत्ता पर काबिज नजीब को सत्ता छोड़नी पड़ रही है. चुनाव
परिणाम में इस उठापठक को लेकर राजनीतिक पंडित हैरान हैं. महाथिर के
विपक्षी गठबंधन ने लंबे समय तक सत्ता पर कब्जा जमाए बैठे बारिसन नेशनल
गठबंधन को करारी शिकस्त दी है. यह गठबंधन 1957 में देश की स्वतंत्रता के
बाद से
मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने जनकपुर और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिनों की नेपाल यात्रा पर है. इस यात्रा के
पहले दिन मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने साथ मिलकर
हिंदुओं के दो पावन जगहों जनकपुर और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का
उद्घाटन किया. मोदी ने इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘जनकपुर और
अयोध्या जोड़े जा रहे हैं.’’ मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘जनकपुर आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं
राजा जनक और माता जानकी के प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए यहां आया
हूं." मोदी का स्वागत करने के लिए जानकारी मंदिर परिसर में हजारों लोग
पहुंचे. जनकपुर
में हवाई अड्डे पर मोदी के पहुंचने पर नेपाल के रक्षा मंत्री इश्वर पोखरेल
और द्वितीय प्रांत के मुख्यमंत्री लालबाबू राउत ने उनकी
अलीबाबा ने पाकिस्तान की ई-कॉमर्स कंपनी दराज को खरीदा
चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने पाकिस्तानी ई-कॉमर्स कंपनी दराज
को खरीदा है. अलीबाबा ने अपने वैश्विक कारोबार को बढ़ाते हुए दक्षिण एशियाई
बाजार में अपनी मजबूत पैठ के लिए यह कदम उठाया. अलीबाबा की ओर से यह कदम
ई-कॉमर्स कंपनी लजादा में अपने निवेश को दोगुना करने के बाद उठाया गया है.
अलीबाबा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दराज की स्थापना 2012 में हुई थी और इसे बर्लिन की एक कंपनी रॉकेट इंटरनेट से खरीदा गया है जो स्टार्टअप कंपनियों के पालन-पोषण का कारोबार करती है. उसका प्रमुख बाजार पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार
अलीबाबा द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दराज की स्थापना 2012 में हुई थी और इसे बर्लिन की एक कंपनी रॉकेट इंटरनेट से खरीदा गया है जो स्टार्टअप कंपनियों के पालन-पोषण का कारोबार करती है. उसका प्रमुख बाजार पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार
कान फिल्म महोत्सव 2018 में भारतीय मंडप का उद्घाटन
फ्रांस
के कान फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया.
इस वर्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल का एजेंडा देश की फिल्मों में विविधता को
प्रदर्शित करने के साथ ही अन्य विभिन्न देशों के साथ सहयोग बढ़ाना है. फ्रांस
में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत में इस समय
प्रौद्योगिकी और अर्थव्यवस्था में असाधारण परिवर्तन हो रहे हैं और इस
प्रगति को भारतीय सिनेमा में प्रदर्शित किया गया है. जाने माने
अभिनेता शरद केलकर की मेजबानी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस में
भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में
11 May 2018
भारतीय इकोनॉमी से IMF गदगद, कहा- इस साल 7.4% रहेगी विकास दर

यापार आशावाद सूचकांक 2018 की पहली तिमाही में वैश्विक स्तर पर भारत 6 वें स्थान पर
भारत 2018 की पहली तिमाही में ग्रांट थॉर्नटन की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
रिपोर्ट (आईबीआर) के एक भाग के रूप में जारी वैश्विक आशावाद सूचकांक में 6
वें स्थान पर रहा. यह रिपोर्ट विश्व की 37 अर्थव्यवस्थाओं के 2,500
व्यवसायों के सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर तैयार की गई थी. ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, इंडोनेशिया, नीदरलैंड और अमेरिका इसमें शीर्ष पांच
राष्ट्र हैं. 89 के स्कोर वाले भारत को इंडेक्स में छठे स्थान पर स्थान
मिला.
भारत चार साल तक चार्ट में सबसे ऊपर रहा है, लेकिन भारत में
व्यापार आशावाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली मौजूदा सरकार के
अंतिम वर्ष में प्रवेश करते समय बिगड़ गया. भारत का व्यापार आशावाद अन्य
मानकों में जैसे राजस्व, कीमत, लाभप्रदता,
10 May 2018
देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट ने खरीदा
देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी
फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट ने खरीद लिया है. अमेरिका की खुदरा क्षेत्र की
दिग्गज कंपनी वालमार्ट ने भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी
हिस्सेदारी खरीद ली है. देश की किसी भी ऑनलाइन कंपनी का ये अब तक का सबसे
बड़ा सौदा है जो करीब 1 लाख 7 हजार 616 करोड़ रुपये की कीमत का बैठता है. सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन ने इसकी पुष्टि की है. इस मीटिंग में
वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन समेत दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद
रहे. करीब 13 खरब रुपये मूल्य के फ्लिपकार्ट और दुनिया की सबसे बड़ी रिटले
चेन वॉलमार्ट के बीच की हुई यह डील भारत के सबसे बड़े विलय और अधिग्रहण
09 May 2018
भारत ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए विश्व बैंक के साथ बीस करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर
भारत ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए विश्व
बैंक के साथ बीस करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. पोषण
अभियान सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के तीन सौ प्रन्दह जिलों
में चलाया जाएगा. इससे सरकार को 2022 तक छह वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण
कम कर 25 प्रतिशत तक लाने में मदद मिलेगी. अभी यह प्रतिशत 38.4 है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष मार्च में पोषण अभियान की शुरूआत
की थी. पोषणा भियान में मुख्य रूप से विश्व बैंक
द्वारा सहायता प्राप्त एकीकृत बाल विकास सेवाओं और
नीति आयोग और गूगल ने देश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) बढ़ाने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये
भारत की उदीयमान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीनी ज्ञान (एमएल) के पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नीति आयोग और गूगल कई पहलों पर एक साथ काम करेगा, जिससे देश में एआई पारिस्थितिक तंत्र निर्मित करने में मदद मिलेगी. इसके लिए नीति आयोग की सलाहकार अन्ना रॉय और गूगल के भारत तथा दक्षिण पूर्व एशिया के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत भी उपस्थित थे. नीति आयोग को एआई जैसी प्रौद्योगिकियां विकसित करने और अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी पर नीति आयोग राष्ट्रीय डाटा और एनालिटिक्स पोर्टल के साथ एआई पर राष्ट्रीय कार्य नीति विकसित कर रहा है, ताकि व्यापक रूप से एआई का उपयोग किया जा सके.
भारत और ग्वाटेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के समझौते पर किए हस्ताक्षर
भारत और ग्वाटेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों
के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है. कल ग्वाटेमाला
में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और ग्वाटेमाला के उपराष्ट्रपति
जाफेथ केबरेरा की बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए. ग्वाटेमाला में पूर्वी मामलों की सचिव प्रीति
सरन ने कहा कि बैठक में व्यापार, संस्कृति और
Subscribe to:
Posts (Atom)