बिहार पुलिस में सिपाही के 9900 पदों आैर बिहार अग्निशमन सेवा में
फायरमैन (अग्निक) के 1965 पदों पर बहाली होगी. इसके लिए केंद्रीय चयन पर्षद
(सिपाही भर्ती) ने विज्ञापन जारी कर दिया है. दोनों पदों के लिए इंटरमीडिएट पास या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता जरूरी है. नियुक्त होने वाले युवकों-युवतियों को बिहार पुलिस के अलावा बिहार सैन्य
पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के
अलावा विभिन्न इकाइयों के लिए नियुक्त किया जाएगा. बिहार पुलिस के यह पहला मौका है जब यहां गठित होने वाले विशेषीकृत
इंडिया रिजर्व बटालियन और बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी के लिए भी
सिपाही की बहाली की जा रही है. इन पदों
28 May 2018
बैडमिंटन: जापान ने 37 साल बाद उबर कप जीता
जापान ने शनिवार को थाईलैंड को 3-0 से मात देकर 37 साल बाद उबर कप पर कब्जा
जमाया है. जापान ने इससे पहले 1981 में खिताब जीता था. महिला एकल वर्ग के
पहले मुकाबले में आकाने यामागुची ने थाईलैंड की शीर्ष खिलाड़ी रातचानोक
इंतानोन को 21-15, 21-15 से मात दी. युगल वर्ग के अगले मुकाबले में युकी
फुकुशिमा और सायाका हिरोटा ने थाईलैंड की जोंगकोलफान किटिथाराकुल तथा
पुटिटिटा सुपाजिरुकुल को 21-18, 21-12 से मात देकर अपनी टीम को 2-0 से आगे
कर दिया. इसके बाद जापान की नोजोमी ओकुहारा ने निताचोन इंदापोल को 21-12, 21-9
से मात दी.
चंद्रमा पर चलने वाले चौथे व्यक्ति एलन बीन का निधन
चंद्रमा पर चलने वाले चौथे व्यक्ति, पूर्व अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री एलन बीन का टेक्सास, संयुक्त राज्य अमेरिका में निधन हो गया है.
वह 86 वर्ष के थे. बीन ने दो बार अंतरिक्ष की यात्रा की,पहली बार नवंबर
1969 में अपोलो 12 चंद्रमा-लैंडिंग मिशन पर चंद्र मॉड्यूल पायलट के रूप में
पहली बार अंतरिक्ष में प्रवेश किया. 1973 में वह स्काईलैब-अमेरिका के पहले
अंतरिक्ष स्टेशन की दूसरी उड़ान के कमांडर थे. चंद्रमा पर पहुंचने वाले अपोलो-12 अंतरिक्षयान के लूनर मॉड्यूल पायलट बीन
ने वहां 31 घंटे बिताए थे. अंतरिक्ष में कुल 69 दिन बिताने वाले बीन ने
भविष्य के
अंतर-राज्य माल आवागमन के लिए सात और राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में ई-वे बिल प्रणाली लागू
माल के अंतर-राज्य आवागमन के लिए ई-वे बिल प्रणाली 27 मई 2018 से सात और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो गई. यह राज्य महाराष्ट्र, मणिपुर, चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली, दमन एंव दीव और लक्षद्वीप है. इसके साथ ही इस सिस्टम को लागू करने वाले राज्यों की संख्या 27 हो जाएगी.
जीएसटी परिषद के फैसले के अनुसार, इस वर्ष 1 अप्रैल से ई-वे बिल सिस्टम
शुरू किया गया है.
रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीता
गेरेथ बेल के शानदार गोल के दम पर रियल मैड्रिड ने लगातार तीसरी बार
चैम्पियंस लीग खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में रियल मैड्रिड ने
लिवरपूल को 3-1 से हराकर चैम्पियंस लीग ट्रॉफी जीती. लिवरपूल को गोलकीपर की
गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और रियल मैड्रिड ने आसानी से मैच अपने
नाम कर लिया. ये रियल मैड्रिड का 13वां यूरोपियन खिताब भी है. फर्स्ट हाफ में दोनों
टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं. लिवरपूल को मोहम्मद सालह की इंजरी से बड़
झटका लगा. सालह को चोट के बाद मैदान छोड़कर जाना पड़ा,
मोदी ने देश को पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पिरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया

15वें वित्त आयोग ने स्वास्थ्य क्षेत्र में संतुलित विस्तार के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया
15वें वित्त आयोग ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित देश के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. एम्स, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया इसके संयोजक होंगे. आयुषमान भारत जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के संदर्भ में और देश की
विशाल युवा आबादी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, इसे देश में स्वास्थ्य
क्षेत्र की जरूरतों को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. यह समिति स्वास्थ्य क्षेत्र में मौजूदा नियामक फ्रेमवर्क का मूल्यांकन और भारत की जनसांख्यिकीय रूपरेखा को ध्यान में रखते हुए
27 May 2018
कानपुर बना भारत का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन
भारतीय रेलवे द्वारा गुरुवार को जारी की गई देश के सबसे गंदे 10 रेलवे
स्टेशनों में यूपी के चार स्टेशन शामिल हैं. टॉप 10 की सूची में कानपुर
सेंट्रल देश का सबसे गंदा स्टेशन है, जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय
क्षेत्र वाराणसी चौथे नंबर पर है. लखनऊ का चारबाग इस लिस्ट में 9वें पायदान
पर है. भारतीय रेलवे ने 11 मई से 17 मई के बीच यात्रियों से बातचीत के आधार पर यह
सर्वे किया. जिसके बाद इन स्टेशनों को रेटिंग दी गई. इस सूची के मुताबिक,
टॉप 10 सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में यूपी का कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
देश का सबसे गंदा रेलवे स्टेशन है. इसके अलावा देश से दस सबसे गंदे रेलवे
स्टेशनों में मुंबई के तीन रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इसमें मुंबई का कल्याण
तीसरा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल पांचवा और ठाणे आठवां सबसे गंदा स्टेशन बताया
गया.
ओल्गा टोकर्कज़ुक ने जीता मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार
पोलैंड की साहित्यकार ओल्गा टोकर्कज़ुक ने 22 मई 2018 को प्रतिष्ठित मैन
बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार जीता. पाठकों को बता दे की उन्हें यह पुरस्कार
उनके फिक्शन उपन्यास ‘फ्लाइट्स’ के लिए दिया गया. ‘फ्लाइट्स’ के साथ कुछ
अन्य उपन्यास भी पुरस्कार की दौड़ में शामिल थे लेकिन ओल्गा ने सभी को पीछे
छोड़ते हुए पुरस्कार हासिल किया. मैन बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार के लिए
नामांकित उपन्यासों में इराकी लेखक अहमद सदावी की हॉरर कहानी
‘फ्रैंकइंस्टीन इन बगदाद’ तथा दक्षिण कोरिया के लेखक हान कांग के उपन्यास
‘द वाइट बुक’ शामिल थे.
स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में भारत को मिला 145वां स्थान
लांसेट द्वारा जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत स्वास्थ्य सेवाओं के
संबंध में 145 नंबर पर है. लांसेट द्वारा कुल 195 देशों पर
किये गये इस सर्वेक्षण में भारत 145वें स्थान पर है. भारत इस सर्वेक्षण में
चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं भूटान से भी पीछे है. द ग्लोबल बर्डन ऑफ़
डीसीज़ स्टडी द्वारा कहा गया है कि वर्ष 1990 की तुलना में प्रत्येक भारतीय
तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिशिचित करना भारत में अभी भी चुनौती है।.वर्ष 2016 के अध्ययन में भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता तथा
गुणवत्ता की रैंकिंग 41.2 थी जो कि 1990 (24.7) की तुलना में काफी बेहतर
है.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमडी और सीईओ के रूप में अनुब्रता विश्वास को नियुक्त किया
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने श्री अनुब्रत विश्वास को अपना प्रबंध निदेशक
एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बैंक ने गुरूवार को
जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि अपनी नई भूमिका श्री विश्वास
डिजिटल बैंकिंग सेवाओं को लोगों के द्वार तक पहुंचाने में मदद करेंगे. शशि अरोड़ा के पद छोड़ने के बाद बिस्वास ने यह स्थान ग्रहण किया, जो दिसम्बर अंत से खाली पड़ा था. एयरटेल पेमेंट्स बैंक में शामिल होने से पहले, वह ICICI बैंक के लिए दक्षिण भारत के संयुक्त महाप्रबंधक और खुदरा व्यापार प्रमुख थे.
दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
दक्षिण अफ्रीका के प्रसिद्ध बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 23 मई 2018 को
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. डिविलियर्स ने अब तक 114
टेस्ट मैच, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले हैं. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल
पर डीविलियर्स ने एक वीडियो के जरिये इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि
मैंने एक बड़ा निर्णय लिया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए डीविलियर्स ने 114
टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए, इसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है. इसके
अलावा वन-डे में 228 मैच खेलकर उन्होंने 9577 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने
25 शतक और
एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
एचडी कुमारस्वामी ने 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई. वहीं,
कांग्रेस के जी परमेश्वर ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दे की 224
सदस्यीय विधानसभा की प्रभावी क्षमता फिलहाल 221 सदस्यों की है. विधानसभा
चुनाव में भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. 19
मई 2018 को फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद राज्यापाल ने
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.
एचडी कुमारस्वामी दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में 27,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 27 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधार शिला
रखी. इस दौरान पीएम ने यूरिया संयंत्र, एम्स अस्पताल और हवाई अड्डे का
शिलान्यास किया. साथ ही लोगों को भी संबोधित किया.
इस दौरान मोदी ने अपने संबोधन के
दौरान पूर्वी भारत के विकास को लेकर खासा जोर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी
ने झारखंड में सिंदरी यूरिया संयंत्र समेत 27,000 करोड़ रुपये की
परियोजनाओं की आधारशिला रखी. धनबाद जिले में स्थित सिदरी यूरिया संयंत्र 16
वर्ष पहले बंद हो गया था.
मोदी ने सिंदरी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'सिंदरी, बरौनी
(बिहार) और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में यूरिया संयंत्र से पूर्वी भारत में
दूसरी हरित क्रांति में मदद
पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों ने बांग्ला भवन का उद्घाटन किया
भारत और बांग्लादेश आज दो अलग- अलग मुल्क ज़रूर हैं, लेकिन दोनों देशों
के बीच गहरे सामजिक - सांस्कृतिक सम्बन्ध हैं. दोनों देशों की साझा विरासत
इन संबंधों का आधार है. साझी विरासत की नींव पर खड़े हुए इन रिश्तों को और
मज़बूत बनाते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय
परिसर में बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने कहा की भारत और बांग्लादेश के रिश्ते जिस मज़बूती से आगे बढ़
रहे हैं वो एक मिसाल है. पीएम मोदी ने दोनों देशों के गहरे संबंधों को रेखांकित करते
हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश दो अलग देश हैं जो सहयोग एवं आपसी सहयोग से
जुड़ें हैं और बांग्लादेश भवन इसका एक उदाहरण है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर
रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे को उठाया और भारत से मदद की गुहार लगाई.
उत्तराखंड में 'राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव' के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया गया
संस्कृति मंत्रालय ने 3 दिवसीय विविध सांस्कृतिक त्यौहार 'राष्ट्रीय संस्कृत महोत्सव' त्यौहार का आयोजन किया जिसका उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड के टिहरी झील के पास किया गया. यह इस त्यौहार का नौवां संस्करण है. राष्ट्रीय संस्कार महोत्सव की कल्पना वर्ष 2015 में संस्कृति मंत्रालय द्वारा की गयी थी, जब मंत्रालय ने इसके समृद्ध और विविध आयामों का देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के इरादे से इसे व्यवस्थित करने का निर्णय लिया था.
गणेशी लाल ओडिशा और के राजशेखरन बने मिजोरम के राज्यपाल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को दो राज्यों ओडिशा और मिजोरम के
राज्यपाल की नियुक्ति कर दी. बीजेपी की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल
को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं केरल बीजेपी के अध्यक्ष
कुम्मनम राजशेखरन को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है. ओडिशा के
राज्यपाल का कार्यकाल इसी साल 20 मार्च समाप्त हो गया था जबकि मिजोरम के
राज्यपाल का कार्यकाल 28 मई को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति भवन ने एक विज्ञप्ति जारी कर दोनों राज्यों में स्थाई
राज्यपाल की नियुक्ति की घोषणा की. विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा के बीजेपी
नेता प्रो. गणेशी लाल को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसी साल
मार्च में ओडिशा के राज्यपाल एससी जमीर का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह
पद बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पास था.
लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी के चौथे जहाज MK-IV को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया
भारतीय नौसेना ने पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार में अपने बेड़े में लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी MK -4 के चौथे जहाज IN LCU L54 को शामिल किया है. जहाज को वाइस एडमिरल जीएस पाब्बी, एवीएसएम, वीएसएमAVSM, VSM और मटेरियल के चीफ द्वारा कमीशन किया गया है. L-54 का कमीशन केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है. भारतीय नौसेना में शामिल किया गया आईएन एलसीयू एल54 चौथा लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) एमके-IV श्रेणी का जहाज है. जहाज का डिजाइन देश ही में तैयार किया गया है और इसका निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर्स, कोलकाता ने किया है. एल-54 देश की डिजाइन और जहाज निर्माण क्षमता का शानदार उदाहरण है.
23 May 2018
भारत बना विश्व का छठा सबसे अमीर देश
अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू द्वारा जारी रिपोर्ट के
अनुसार भारत विश्व का छठा सबसे अमीर देश है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत के
पास 8,230 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के कारण इसे यह स्थान हासिल हुआ है.
अफ्रएशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू के अनुसार अमेरिका 62,584
अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर है. कुल संपत्ति में सभी देशों
में रहने वाले हर व्यक्ति की निजी संपत्ति शामिल की गई है जिसमें उनकी सभी
संपत्तियां (प्रॉपर्टी, कैश, शेयर, व्यवसाय शामिल हैं). इसमें सरकारी राशि
को बाहर किया गया है.
भारत में संपत्ति बनाने में महत्वपूर्ण कारक उद्योगपतियों की अधिक
संख्या, अच्छी शिक्षा
हरियाणा सरकार ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू करने की घोषणा की
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य
में पांच से अधिक छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों से लाने और ले जाने के
लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी. इस योजना को शुरू करने का
मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा मुहैया करवाना है. प्रत्येक स्कूल
और कॉलेज में परिवहन से संबंधित एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.
छात्रा अपने गांव के रास्तों के बारे में जानकारी देंगी. सरकार तीन
पहिया और बसों से लड़कियों को सुविधा प्रदान करेगी और सरकार सभी खर्चों को
वहन करेगी.
रूस ने दुनिया का पहला पानी पर तैरता परमाणु संयत्र लॉन्च किया
रूस ने 19 मई 2018 को विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र लॉन्च
किया. बता दे की अब तक किसी भी देश के पास इस प्रकार की तकनीक
नहीं थी. रूस ने इसे मुरमंस्क शहर के एक बंदरगाह से समुद्र में उतारा. इसका
नाम ‘एकेडेमिक लोमोनोसोव’ (akademik lomonosov) है. यह रूसी जहाज एक
परमाणु रिएक्टर है. जो अगले एक साल तक समुंद्र के सफर पर रहेगा. अपने सफर
के दौरान सबसे पहले यह पूर्वी रूस के शहर पेवेक जाएगा. इसको पूर्वी
साइबेरिया ले जाने से पहले बंदरगाह पर सयंत्र में परमाणु ईंधन भरा जाएगा.
इस रिएक्टर में काम करने के लिए 69 सदस्य हैं जो इसे चलाते हैं. इस परमाणु संयंत्र की आयु लगभग 40 वर्ष बताई गई है. इसके अतिरिक्त
भारतवंशी गुरसोच कौर बनी न्यूयॉर्क पुलिस की पहली महिला सिख अधिकारी
भारतीय मूल की महिला गुरसोच कौर को अमेरिका के न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में पहली पगड़ीधारी महिला
सिख सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है. वे इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं. उनको
भर्ती करने का लक्ष्य पुलिस में अन्य को शामिल करने के लिए प्रेरित करना और
सिख धर्म के बारे में बेहतर समझ पैदा करना है. वह इसी वर्ष न्यूयॉर्क सिटी
पुलिस अकादमी से ग्रेजुएट हुई हैं.
पहली पगड़ीधारी सिख महिला पुलिस अफर गुरसोच कौर की नियुक्ति पुलिस
डिपार्टमेंट में सहायक पुलिस अफसर (APO) के रूप में हुई है. गुरसोच कौर का
उद्देश्य पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़कर दूसरे लोगों को कानून व्यवस्था
राफेल नडाल ने जेवरव को हरा कर इटेलियन ओपन का ख़िताब जीता
बारिश की लुका-छिपी के बीच खेले गए के
पुरुष सिंगल्स के फाइनल में विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल
नडाल ने मौजूदा चैंपियन एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-1, 1-6, 6-3 से हराकर
क्ले कोर्ट पर 56वीं खिताबी जीत हासिल की. नडाल ने करियर में आठवीं बार का
खिताब अपने नाम किया. इस खिताबी जीत का फायदा नडाल को सोमवार को जारी होने
वाली एटीपी रैंकिंग में मिलेगा और वह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हटाकर
एक बार फिर दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी बन जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस
प्रतिवर्ष 22 मई को अंतरराष्ट्रीय जैव-विविधता दिवस मनाया जाता है. इसे 'विश्व जैव-विविधता संरक्षण दिवस' भी कहते हैं. इसका प्रारंभ संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया था. हमारे जीवन में जैव-विविधता का काफी महत्व है. हमें एक ऐसे पर्यावरण का निर्माण करना है, जो जैव- विविधता में समृद्ध, टिकाऊ और आर्थिक गतिविधियों के लिए हमें अवसर प्रदान कर सकें. जैव-विविधता के कमी होने से प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और तूफान आदि आने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है अत: हमारे लिए जैव-विविधता का संरक्षण बहुत जरूरी है. प्राकृतिक एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में जैव-विविधता का महत्व देखते
हुए ही जैव-विविधता दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने का
निर्णय लिया गया.
मध्य प्रदेश सरकार ने 'My MP Rojgar Portal' लॉन्च किया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘माय
एमपी रोजगार पोर्टल’ लांच किया. आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने यहां मॉडल स्कूल में ‘हम छू
लेंगे आसमाँ ‘‘मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसलिंग पहल’कार्यक्रम के दौरान इस
पोर्टल को लांच किया. यह पोर्टल युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, क्षमता
एवं रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाने तथा नियोजक को अपने व्यवसाय की
जरूरत के अनुसार योग्य उम्मीदवार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य
से परिपूर्ण है. युवा सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत
एक्सचेंज के 226 वर्ष के इतिहास में यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने पहली महिला प्रमुख को नामित किया
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) ने स्टेसी कनिंघम को अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया है, वह 226 वर्ष पुराने एक्सचेंज की पहली एकल महिला प्रमुख है. वह जून 2015 में NYSE की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनी थी. कनिंघम के पदोन्नति के
साथ, जनवरी 2017 में एडेना फ्राइडमैन ने नास्डैक के सीईओ के पद संभालने के
साथ ही
22 May 2018
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड में लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय भर्ती 2018
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय भर्ती 2018 Advt संख्या: 11/2018 |
|||||||||||
आवेदन शुल्क
|
महत्वपूर्ण तिथियाँ
|
||||||||||
जनवरी 2019 पर 01 के रूप में आयु सीमा
|
बिहार पुलिस आबकारी एसआई ऑनलाइन फार्म 2018 अंतिम तिथि - 30 जून
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) आबकारी उप निरीक्षक भर्ती 2018 Advt। सं 02/2018 |
||||
महत्वपूर्ण तिथियाँ
|
आवेदन शुल्क
|
|||
आयु सीमा पर 17/06/2018 के रूप में
|
UPSC में सफल लोगों को सेवाओं के आवंटन में बड़े बदलाव की योजना
केंद्र
सरकार सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को सेवाओं के आवंटन में बड़ा
बदलाव करने पर विचार कर रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने संबद्ध
विभाग से इस बारे में पड़ताल करने को कहा है कि क्या ‘ फाउंडेशन कोर्स ’
पूरा होने के बाद सेवा/कैडर का आवंटन किया जा सकता है. सभी सेवाओं के अधिकारियों के लिए फाउंडेशन कोर्स की अवधि तीन महीने है. संघ
लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों
को सेवा का आवंटन अभी फाउंडेशन कोर्स पूरा होने से पहले किया जाता है. कैडर
नियंत्रण से जुड़े विभिन्न प्राधिकारों को
अनिल कुमार झा कोयला इंडिया के सीएमडी नियुक्त हुए
उन्होंने अंडरग्राउंड और ओपेन कास्ट माइंस के तीन सप्ताह की ट्रेनिंग भी
आस्ट्रेलिया में ली है. कोल इंडिया
वेनेजुएला में हेनरी फाल्कन को हरा निकोलस मदुरो ने फिर जीता राष्ट्रपति चुनाव
वेनेजुएला राष्ट्रपति चुनाव 2018 में निकोलस मदुरो ने प्रमुख
विपक्षी उम्मीदवार हेनरी फाल्कन को हरा कर दोबारा छह साल के लिए
राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. इस राष्ट्रपति चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहद
कम रहा. विपक्ष ने चुनाव का बहिष्कार किया था और चुनाव में गड़बड़ी के
आरोप लगाए हैं. बीबीसी ने राष्ट्रीय चुनाव परिषद की प्रमुख तिबिसे ल्यूसीना के हवाले से
बताया कि रविवार को हुई लगभग 90 फीसदी मतगणना में मदुरो को 58 लाख वोट
(67.7 फीसदी) मिल चुके
मैसी ने स्पेनिश लीग में 34 गोल कर 5वीं बार जीता गोल्डन शू
बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मैसी ने 2017-18 सीजन का 'गोल्डन
शू' अवॉर्ड जीत लिया है. ये अवार्ड मैसी को पांचवीं बार दिया गया. उन्होंने
स्पेनिश लीग 'ला लीगा' के इस सीजन में 34 गोल दागे. जिससे उन्हें 68 अंक
हासिल हुए. मैसी ने पिछले साल 2016-17 सीजन में 37 गोल करके ये अवॉर्ड जीता
था. इसके अलावा उन्होंने 2009-10, 2011-12 और 2012-13 में इस अवॉर्ड को
अपने नाम किया था. वे एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार
'गोल्डन शू' जीता है. पांचवीं बार ये अवॉर्ड जीतने के साथ ही मेसी ने क्रिस्टयानो रोनाल्डो के
रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इससे पहले रोनाल्डो ने ये अवॉर्ड 4 बार अपने नाम
किया है. रोनाल्डो ने आखिरी बार 2014-15 सीजन में 48 गोल के साथ ये अवॉर्ड
जीता था. रोनाल्डो ने ये अवार्ड 2007-08, 2010-11, 2013-14 और
भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण
भारत ने सोमवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहला सफल परीक्षण किया. परीक्षण का उद्देश्य इस मिसाइल की कार्यअवधि को 10 से 15 वर्षों तक बढ़ाना था. यह भारत-रूस के साझा उपक्रम से तैयार किया गया है. ओडिशा तट पर चांदीपुर में एकीकृत टेस्ट रेंज (आईटीआर) में मौजूद मोबाइल लॉन्चर से लगभग 10.44 बजे मिसाइल का परीक्षण किया गया था. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बालासोर में आईटीआर से किए गए सफल परीक्षण के लिए टीम ब्रह्मोस और डीआरडीओ को बधाई दी. रक्षा मंत्री ने कहा, "सफल परीक्षण से भारतीय सशस्त्र बलों की सूची
में शामिल मिसाइलों की प्रतिस्थापन लागत में भारी बचत होगी."
ब्रह्मोस पहली भारतीय मिसाइल है जिसकी कार्यअवधि
चौथी तिमाही में 7.4% हो सकती है जीडीपीः ICRA
कंपनियों के बेहतर लाभ और रबी की अच्छी फसल से 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि सुधरकर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जो कि तीसरी तिमाही के 7.2 प्रतिशत से अधिक है. रेटिंग एजेंसी इक्रा (ICRA) ने यह अनुमान जताया. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) 2017-18 की चौथी तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान और वित्त वर्ष 2017-18 के लिए अस्थायी वार्षिक अनुमान 31 मई को जारी करेगा.
इक्रा
ने विज्ञप्ति में कहा, '2017-18 की चौथी तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर
तीसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत से बढ़कर 7.4 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह
2017-18 की वृद्धि दर के बारे में सीएसओ के दूसरे अग्रिम अनुमान में चौथी
21 May 2018
आयुष को अंग्रेजी भाषा में मिला स्थान
वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग ने वैज्ञानिक और तकनीकी उद्देश्यों के
लिए आयुष शब्द को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अपनाने का फैसला किया है.
आयुष मंत्रालय ने आयुष शब्द को हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में शामिल करने का
प्रस्ताव भेजा था. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिकित्सा की
पांच परम्परागत और पूरक प्रणालियों आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा
(नेचुरोपैथी), यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के लिए आयुष शब्द लोकप्रिय हो
चुका है. इस शब्द को सफलतापूर्वक अपना लिया गया है और सभी सरकारी सूचनाओं
में इसका इस्तेमाल किया जा
भारत की जागृति यात्रा ने ब्रिटेन में जीता चैरिटी अवॉर्ड
उद्यमिता के जरिये भारत के छोटे शहरों एवं गांवों को लेकर समझ विकसित करने
एवं उनके निर्माण के लिये भारत भर में 15 दिन की ट्रेन यात्रा का आयोजन
करने वाले एक भारतीय धर्मार्थ संगठन ने लंदन में पुरस्कार जीता है. ‘जागृति यात्रा’ ने हर साल 400 युवाओं के लिये भारत में 15 दिन
की ट्रेन यात्रा का आयोजन कर 800 किलोमीटर की दूरी तय की. इससे भारत के कुछ
अग्रणी सामाजिक उद्यमियों और उद्यमिता से प्रेरित विकास कार्यों का
निर्माण हुआ, जिससे भारत में सामाजिक - आर्थिक सीमाओं की बाधा हटी. जागृति यात्रा एशियन वौइस्ए चैरिटी में विश्वव्यापी चैरिटी और व्यक्तियों
और समुदायों के भीतर उनके प्रभाव के लिए मान्यता प्राप्त एक श्रृंखला में
से एक है. जागृति यात्रा का उद्देश्य उद्यमिता के जरिये भारत के छोटे शहरों एवं गांवों
आतंकवाद विरोधी दिवस
21 मई को
आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है. इसी दिन यानी 21 मई 1991 को देश के
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरुंबुदूर में हत्या
कर दी गई थी. उस वक्त राजीव गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में श्रीपेरुंबुदूर गए हुए
थे. वे वहां एक आमसभा को संबोधित करने जा ही रहे थे कि उनका स्वागत करने
के लिए रास्ते में बहुत सारे प्रशंसक उन्हें फूलों की माला पहना रहे थे.
इसी मौके का उठाते हुए
भारतीय अर्थव्यवस्था 2018-19 में भी दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी : संयुक्त राष्ट्र
2018-19 में भी भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट चीन से ज्यादा मजबूत रहेगी. रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. इसमें कहा गया है कि निजी खपत में बढ़ोतरी और अतीत में किए गए सुधारों
की वजह से भारत के वृद्धि दर में तेजी का दौर जारी रहेगा लेकिन निजी निवेश
में रिकवरी की चुनौती बनी रह सकती है.
रिपोर्ट में 2017 में चीन की ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी जबकि 2018 में 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद जाहिर की गई है. रिपोर्ट में 2018-19 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट 3.2 फीसदी रहने की उम्मीद है.
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली शिवंगी पाठक सबसे युवा भारतीय महिला बनी
भारत की 16 साल की लड़की शिवांगी पाठक ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट
को फतह कर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करनेवालीं सबसे युवा महिलाओं की लिस्ट
में शामिल हो गई हैं. हरियाणा के हिसार में जन्मी शिवांगी ने बताया कि वह
एवरेस्ट पर चढ़कर दुनिया को यह दिखाना चाहती थीं कि महिलाएं किसी भी लक्ष्य
को पा सकने में सक्षम होती हैं. शिवांगी ने यह कारनामा 'सेवन समिट ट्रेक'
में हिस्सा लेने के दौरान किया. एवरेस्ट (29,000 फुट) पर सफल चढ़ाई से शिवांगी काफी खुश हैं, उन्होंने
दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को अपनी प्रेरणा बताया. बता दें कि
अरुणिमा सिन्हा माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाली विश्व की पहली
दिव्यांग पर्वतारोही हैं. शिवांगी हमेशा से माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई का
सपना देखा करती थीं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री येद्दयुरप्पा ने इस्तीफा दिया
बीएस येद्दयुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की शपथ लेने की 55
घंटों बाद और शक्ति परिक्षण के पहले इस्तीफा दे दिया है. 104 सीटों के साथ
भाजपा में आवश्यक 111 संख्या में 7 की कमी थी. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा को संबोधित करते हुए एक बहुत ही भावनात्मक भाषण दिया. उन्होंने कहा, मैं बीते 2 सालों से पूरे राज्य में घूम रहा हूं और इस दौरान में लोगों का दर्द उनके चेहरों पर महसूस किया. मैं लोगों का प्यार और स्नेह भूल नहीं सकता. कर्नाटक की जनता ने हमें 104 सीटें सौंपी हैं. जनता का जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के लिए नहीं था. येदियुरप्पा ने कहा, अगर लोगों ने हमें 104 की बजाए 113 सीटें दी
जीना हैस्पेल सीआईए की पहली महिला निदेशक के रूप में चुनी गयीं
अमेरिकी सीनेट ने जीना हैस्पेल को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (CIA)
की पहली महिला निदेशक के रूप में चुना. बता दें जीना हास्पेल पहली महिला हैं जिन्हें सीआईए के निदेशक के तौर पर
चुना गया है. इससे पहले जीना हास्पेल सीआईए की उप-प्रमुख थीं. अपने
कार्यकाल में वो अधिकतर समय एक गुप्त एजेंट की भूमिका में ही रहीं. जीना
हास्पेल को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जॉर्ज एस डब्ल्यू बुश
सम्मान भी दिया जा चुका है. बता दें कि सार्वजनिक मंच पर कहा-सुनी के कई किस्सों के बाद अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शीर्ष सहयोगी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
को पद से हटा दिया था.
उनकी जगह माइक
19 May 2018
रेलवे में हो रही हैं 9000 और भर्तियां, नोटिफिकेशन जारी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे के अलग-अलग जोन में मेल और
फीमेल कांस्टेबल के लिए आवेदन
आमंत्रित किए हैं. इसके लिए अधिसूचना जारी
कर दी गई है. अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर 1
जून से आवेदन कर सकेंगे. अधिसूचना (Employment Notice number
constable/RPF 01/2018) जारी की गई है.
आवेदन प्रक्रिया 1 जून 10 बजे से शुरू होगी और 30 जून को खत्म होगी. इस
भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 9000 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें से 4403
मेल और 4216 फीमेल के पद हैं. आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा.
इसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में प्राप्त
अंकों के आधार पर छात्रों को
वर्ष 2028 तक दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर होगा दिल्ली : रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र के नए अनुमानों के
मुताबिक वर्ष 2028 के आसपास दिल्ली दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला शहर
बनने की संभावना है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार वर्ष 2050 तक दुनिया की
शहरी आबादी में भारत का योगदान सबसे अधिक होने के आसार हैं. बता
दे की फ़िलहाल टोक्यो तीन करोड़ 70 लाख निवासियों के समूह के साथ विश्व का
सबसे बड़ा शहर है. इसके बाद नई दिल्ली दो करोड़ 90 लाख, दो करोड़ 60 लाख के
साथ शंघाई और मेक्सिको सिटी और साओ पाउलो, प्रत्येक दो करोड़ 20 लाख
निवासी है. काहिरा, मुंबई, बीजिंग और ढाका में लगभग दो-
सौर ऊर्जा के मामले में भारत को दुनियाभर में मिला तीसरा स्थान : रिपोर्ट
भारत सौर ऊर्जा के मामले में 2017 में तीसरा सबसे बड़ा बाजार के रूप में
उभरा है. भारत सौर ऊर्जा के मामले में चीन तथा अमेरिका से पीछे है. मरकॉम
कम्युनिकेशंस इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह बात कहा. विश्व में अमेरिका और
चीन के बाद बिजली की खपत वाले तीसरे बड़े देश भारत ने वर्ष 2022 तक 175
गीगावॉट हरित ऊर्जा के उत्पादन
का लक्ष्य तय किया है. इसमें सौर ऊर्जा का
हिस्सा सौ गीगावॉट होगा. यही वजह है कि अब विदेशी कंपनियों की निगाहें भी
इस क्षेत्र पर टिकी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2017 में तीसरा सबसे बड़ा सौर बाजार के
रूप में शिल्पकार उत्तम पाचारणे ललित कला अकादमी के अध्यक्ष बने
शिल्पकार उत्तम पाचारणे को ललित कला अकादमी का अध्यक्ष वीरवार को
नियुक्त किया गया. संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी दी. इस समय वह कला
अकादमी, गोवा की सलाहकार समिति के सदस्य और पी.एल. देशपांडे राज्य ललित कला
अकादमी की सलाहकार समिति के सदस्य और जनसेवा सहकारी बैंक, बोरीवली के
निदेशक हैं.
उन्हें 1985 में राष्ट्रीय ललित कला पुरस्कार, महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार
1985, जूनियर राष्ट्रीय पुरस्कार 1986 और जीवन गौरव पुरस्कार 2017 से भी
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हरित कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की
केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 14 मई 2018 को हरित कौशल विकास कार्यक्रम (GSDP) आरंभ किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुशल कार्यबल की बढ़ती मांग को पूरा करना है. इस कार्यक्रम के तहत अगले तीन वर्षों में साढ़े पांच लाख से अधिक युवकों को पर्यावरण से जुड़े कार्यों में प्रशिक्षित करके उनका कौशल विकास किया जाएगा. इस दौरान 30 प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आरंभ किये जायेंगे तथा वर्ष 2021 तक
मरणोपरांत कान फिल्म फेस्टिवल ने श्रीदेवी को किया सम्मान
71वें कान फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए
याद किया गया. फ्रेंच रिवेरा में चल रहे इस मौके पर कान ने मरणोपरांत
श्रीदेवी को सम्मान दिया गया जिसे जाने माने फिल्मकार सुभाष घई ने रिसीव
किया. हिंदी सिनेमा में उम्दा कलाकारी के लिए कान की तरफ़ से इस बार श्रीदेवी
को Titan Reginald F. Lewis सम्मान के तहत याद किया गया और उनके सम्मान में
एक विजुवल फुटेज भी दिखाया गया. बता दें कि इसी साल फरवरी में दुबई के एक
होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. उन्होंने 300
फिल्मों में काम किया और श्री को पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा गया.
सान्या, चीन में हुई SCO संस्कृति मंत्रियों की बैठक
शंघाई सहयोग संगठन के संस्कृति मंत्रियों की 15वीं बैठक (15th Meeting of SCO Cultural Minister’s) 17 मई, 2018 को सान्या, हैनान प्रांत (चीन) में संपन्न हुई. भारत ने पहली बार एससीओ संस्कृति मंत्रियों की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्रत प्रभार) और पर्यावरण वन तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया. गौरतलब है कि भारत अस्ताना, कजाकिस्तान में एससीओ राष्ट्र प्रमुखों के सम्मेलन के दौरान जून, 2017 को शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बना था.
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की स्थापना 26
18 May 2018
लुईस हैमिल्टन ने स्पैनिश ग्रां प्री जीती
मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राइवर लुइस हेमिल्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी
रखते हुए स्पेनिश ग्रां प्री का खिताब जीत लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार,
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हेमिल्टन ने एक घंटे 35 मिनट और 29.972
सेकंड का समय लेते हुए खिताब अपने नाम किया. अजरबेजान ग्रां प्री के बाद
उनका यह लगातार दूसरा खिताब है. हेमिल्टन मर्सिडीज के दूसरे ड्राइवर वेल्टेरी बोटास से 20 सेकंड आगे
रहे जिन्हें दूसरा स्थान मिला.
रेड बुल्स के मेक्स वर्सेटेपन तीसरे और
फरारी के ड्राइवर जर्मनी के सेबस्टियन वेटल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ.
ब्रिटेन के हेमिल्टन ने गत वर्ष भी यहां खिताब जीता था. इस वर्ष अंक तालिका
में अब वह 95 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद वेटल हैं जो दूसरे नंबर
भारतवंशी सुशीला ओरेगॉन में निर्वाचित होने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला बनीं
भारतीय मूल की अमरीकी कांग्रेस सांसद प्रमिला जयपाल की
बहन सुशीला जयपाल (55) को ओरेगॉन में मल्टनोमा काऊंटी के बोर्ड ऑफ
कमिश्नर्स का सदस्य चुना गया है. अमरीकी राज्य में इस पद के लिए चयनित होने वाली वह पहली दक्षिण एशियाई
महिला बन गई हैं. सुशीला ने 57 प्रतिशत मतों से मल्टनोमा काऊंटी बोर्ड ऑफ
कमिश्नर्स के डिस्ट्रिक्ट-2 सीट पर जीत दर्ज की. नतीजों की घोषणा मंगलवार
रात हुई.
सुशीला 16 साल की उम्र में अमरीका आई थीं. वर्ष 1983 में 20 साल
की उम्र में उन्होंने स्वार्थमोर कालेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की
डिग्री ली. वह उत्तर और पूर्वोत्तर पोर्टलैंड आयुक्त
की सीट का प्रतिनिधित्व
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन बना भारत का पहला सौर ऊर्जा से संचालित रेलवे स्टेशन
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन सौर ऊर्जा द्वारा संचालित भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. अप्रैल 2017 में यहाँ सौर पैनल स्थापित करने की परियोजना शुरू की गई थी. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की छत पर लगभग 70052 सौर मॉड्यूल की क्षमता वाले लगभग 2352 सौर मॉड्यूल स्थापित किए गए हैं. सौर-संचालित स्टेशन का लक्ष्य कार्बन-पदचिह्न को कम करना और बिजली की लागत को कम करना है. लगभग 12 लाख अप्रैल कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन 12 अप्रैल 2017 से 10 मई 2018 तक घटा दिया गया है.
भारती एयरटेल ने टेलीनॉर इंडिया का अधिग्रहण किया
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने टेलीनॉर इंडिया (Telenor India) का
अधिग्रहण पूरा कर लिया है.
सभी जरूरी
मंजूरियाँ मिलने के बाद एयरटेल और टेलीनॉर का सौदा पूरा हो गया है. अपने
अगले कदम के रूप में एयरटेल सात सर्किलों में टेलीनॉर के संचालन का एकीकऱण
शुरू करेगी. इन सर्किलों में आंध्र प्रदेश, बिहार महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी
(पूर्व), यूपी (पश्चिम) और असम शामिल है. इसके साथ ही टेलीनॉर के सभी
उपभोक्ता उसी सिम, उसी नंबर और योजना के साथ एयरटेल नेटवर्क से जुड़
जायेंगे.
Subscribe to:
Posts (Atom)