उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई
है. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च के 4.28%के मुकाबले अप्रैल
में खुदरा महंगाई दर 4.58 फीसदी दर्ज की गई. हालांकि, आम आदमी के लिए राहत
की बात यह है कि खाद्य महंगाई में तेजी नहीं आई. सब्जियों के दामों में भी
नरमी रही, लेकिन अनाज, मांस, मछली और फलों की कीमतों में बढ़ोतरी रही.
कपड़े और जूतों भी महंगे हो गए. लगातार तीन महीनों तक खुदरा महंगाई दर में कमी आने के बाद पिछले महीने इसमें उछाल दिखा है. पिछले साल अप्रैल में मुद्रास्फीति दर 2.99% रही. उधर, अप्रैल में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर भी बढ़कर चार माह के उच्चतम स्तर 3.18% पर पहुंच गई, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 2.47% और पिछले वर्ष के समान माह में 3.85 फीसदी रहा था.
No comments:
Post a Comment