भारत और ग्वाटेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों
के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है. कल ग्वाटेमाला
में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और ग्वाटेमाला के उपराष्ट्रपति
जाफेथ केबरेरा की बैठक के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए. ग्वाटेमाला में पूर्वी मामलों की सचिव प्रीति
सरन ने कहा कि बैठक में व्यापार, संस्कृति और
आर्थिक विकास जैसे विभिन्न
मुद्दों पर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि बैठक में शिक्षा में सहयोग,
प्रौद्योगिकी, जंगली जीव का संरक्षण, योगा, पर्यटन और ऑटो मोबाइल जैसे
प्रमुख क्षेत्रों पर जोर दिया गया. सुश्री सरन ने कहा कि उपराष्ट्रपति ने
ग्वाटेमाला को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का हिस्सा बनने का आग्रह किया
और सौर ऊर्जा एवं पुनः प्राप्ति ऊर्जा के लिए सभी प्रकार के समर्थन का
आश्वासन दिया.
No comments:
Post a Comment