
आईएमएफ ने कहा है कि 2017 में उपभोक्ता मूल्य में 3.6
फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2018 और 2019 में इसके 5 फीसदी रहने का अनुमान
लगाया गया है. रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2017-18 में वित्तीय घाटा बढ़ने की
आशंका जताई गई है. हालांकि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के आने से इसमें मामूली
बढ़त का अनुमान लगाया गया है. दक्षिण एशिया में भारत के बाद दूसरे नंबर पर बांग्लादेश
की अर्थव्यवस्था होगी. यह 2018 और 2019 में 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी.
वहीं, श्रीलंका की इकोनॉमी के 2018 में 4 फीसदी और 2019 में 4.5 फीसदी की
दर से बढ़ने की बात कही गई है. नेपाल की अर्थव्यवस्था 2018 में 5 फीसदी और
2019 में 4 फीसदी की दर से बढ़ेगी. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान
को शामिल नहीं किया गया है. पाकिस्तान को मध्य पूर्वी देशों की सूची में
रखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियाई क्षेत्र दुनिया में सबसे
तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र होगा. यह क्षेत्र वैश्विक अर्थव्यवस्था को
बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाएगा.
No comments:
Post a Comment