पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर टिमोथी परेरा का कल रात लंबी
बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 75 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं. वह हाकी ओलंपियन जोकिम
कार्वाल्हो के रिश्तेदार थे. परेरा ने गोवा और स्टेट बैंक की तरफ से अपने करियर की शुरुआत की और
बाद में वह टाटा एससी से जुड़े. वह 1967-68 में भारतीय टीम की तरफ से खेले
थे. परेरा हाकी खिलाड़ी भी थे और उन्होंने स्थानीय लीग में कैथोलिक जिमखाना
का
प्रतिनिधित्व किया था.
No comments:
Post a Comment