भारतीय स्विमर वीरधवल खड़े ने सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में
ओलिंपिक चैंपियन जोसफ स्कॉलिंग को हराकर 100 मीटर फ्रीस्टाइल का गोल्ड मेडल
अपने नाम किया. 26 साल के भारतीय ने 50.26 सेकंड का समय निकाला, जबकि न्यू
साउथ वेल्स के विलियम यंग (50.37 सेकंड) ने इस इवेंट का सिल्वर मेडल जीता.
रियो ओलिंपिक चैंपियन सिंगापुर के स्कॉलिंग (50.26 सेकंड) के खाते में
ब्रॉन्ज मेडल गया.
दूसरी ओर, 100 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलिंपिक चैंपियन को हराने के बाद वीरधवल
खड़े ने एक अन्य इवेंट 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 22.68 सेकेंड का समय निकालर
सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में एक और मेडल भारत के खाते में आता
अगर आरोन एग्नेल डिसूजा सेमीफाइनल से बाहर न होते.
भारतीय तैराक संदीप सेजवाल ने पुरुष 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. संदीप ने सिंगापुर मीट रेकॉर्ड तोड़ते हुए 27.59 सेकंड का समय निकाला. उन्होंने सेमीफाइनल में बनाए 27.68 सेकंड के अपने समय से 0.09 सेकंड से बेहतर प्रदर्शन किया. इस 29 वर्षीय ने गुरुवार को पुरुष 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 1:02 सेकंड के समय से रजत पदक जीता था.
कर्नाटक के अरविंद मनी ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल जीता. महिला वर्ग में अदिति धुमातकर (50 मीटर फ्रीस्टाइल) और दिव्या सतिजा (50 मीटर बटरफ्लाई) शुरुआती दौर से आगे नहीं बढ़ सकीं.
No comments:
Post a comment