3 जून, 2018 को, पहला आधिकारिक विश्व साइकिल दिवस मनाया गया. नई
दिल्ली के कनॉट प्लेस में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पहले विश्व
साइकिल दिवस के मौके पर एनडीएमसी द्वारा आयोजित एक साइकिल रैली को हरी
झंड़ी दिखाकर रवाना किया. नई दिल्ली क्षेत्र में 8 किलोमीटर में निकाली गई
इस साइकिल रैली में पांच हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर केंद्रीय
पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और मिस वर्ल्ड
मानुषी छिल्लर भी मौजूद थीं. नई दिल्ली दुनिया के तीन शहरों में से एक है जहां इस दिन को चिह्नित करने
के लिए प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. बर्लिन और न्यूयॉर्क अन्य
दो स्थान हैं. परिवहन और फुर्सत के लिए साइकिल का उपयोग करने के कई सामाजिक
लाभों के बारे
में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिन मनाया जाता है. यह दिन इस साल पहली
बार
मनाया गया है, जो 12 अप्रैल 2018 को आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप
में अनुमोदित किया गया था.
उपराष्ट्रपति ने कनॉट प्लेस में चरखा संग्रहालय के नजदीक ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की जन साइकिल भागीदारी योजना के एक स्मार्ट साइकिल स्टेशन का भी उद्घाटन किया. एनडीएमसी क्षेत्र में अब इसी तरह के 50 स्मार्ट साइकिल स्टेशन बनाये जाय़ेंगे. जहां कम किराये पर साइकिल उपलब्ध रहेंगी और साइकिल चालक उसे अपने किसी भी गंतव्य स्थल के नजदीक वापिस जमा कर सकेंगे. ये स्टेशन भीड़ भाड़ वाली जगहों पर, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन के नजदीक होंगे जहां ये आधुनिक साइकिलें सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक मिल सकेंगी.
उपराष्ट्रपति ने कनॉट प्लेस में चरखा संग्रहालय के नजदीक ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की जन साइकिल भागीदारी योजना के एक स्मार्ट साइकिल स्टेशन का भी उद्घाटन किया. एनडीएमसी क्षेत्र में अब इसी तरह के 50 स्मार्ट साइकिल स्टेशन बनाये जाय़ेंगे. जहां कम किराये पर साइकिल उपलब्ध रहेंगी और साइकिल चालक उसे अपने किसी भी गंतव्य स्थल के नजदीक वापिस जमा कर सकेंगे. ये स्टेशन भीड़ भाड़ वाली जगहों पर, मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन के नजदीक होंगे जहां ये आधुनिक साइकिलें सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक मिल सकेंगी.
No comments:
Post a Comment