बिहार बोर्ड के स्कूलों में भी इस बार इंटर नामांकन की प्रक्रिया
बदली-बदली रहेगी. इंटर में भी नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट बनेगी. इससे
छात्र का नजदीक का स्कूल भी बदल सकता है. नामांकन के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन
के बाद अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसमें प्रदेशभर के इंटर
स्तरीय कॉलेज और स्कूल शामिल होंगे. अंक के आधार पर छात्रों का नाम मेरिट
लिस्ट में होगा. जिस कॉलेज या स्कूल में नाम होगा, वहीं पर 11वीं में छात्र
नामांकन ले पाएंगे. बता दें कि पहली बार ऐसा होगा जब छात्र अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल में
नामांकन नहीं ले पाएंगे. यहां तक कि छात्र अभी जिस स्कूल में 10वीं में पढ़
रहे थे, उनका स्कूल भी बदल सकता है.
इंटर में नामांकन के लिए जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि घोषित की जायेगी. 11वीं में
नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन में स्कूल की कोई भूमिका नहीं होगी. छात्र
वसुधा केंद्र, डीआरसीसी और साइबर कैफे से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इस बार
11वीं में नामांकन से सारे स्कूल को अलग रखा जाएगा.
No comments:
Post a comment