अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), रायपुर ने नर्सिंग ऑफिसर के 200 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. सभी नियुक्तियां ग्रुप-बी के तहत सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी. संस्थान इन पदों को भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगा. मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से नर्सिंग में बैचलर डिग्री या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष कार्य करने का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है. वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये. आवेदन शुल्क सामान्य एंव ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये एंव एससी/ एसटी वर्ग के लिए 800 रुपये. निर्धारित है. उम्मीदवारों का चयन चयन ऑनलाइन और स्किल परीक्षा के माध्यम से होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2019 है. इन पदों से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए एंव आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in देखे.
No comments:
Post a comment