असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का 23 नवंबर 2020 को निधन हो गया. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विस्व सरमा ने यह जानकारी दी. कोरोना संक्रमित 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. तरुण गोगोई कोविड-19 से अक्टूबर में उबर गए थे, लेकिन बीमारी के बाद की जटिलताओं ने उन्हें घेर लिया था. तरुण गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
24 November 2020
पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने रुपे कार्ड का दूसरा संस्करण लॉन्च किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-भूटान रुपे कार्ड (RuPay Card) के दूसरे चरण की 20 नवंबर 2020 को शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी भारतीयों की तरह मेरे मन में भी भूटान के लिए विशेष प्यार और मित्रता है. जब भी आपसे मिलता हूं तो एक खास अपनेपन की अनुभूति होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम रुपे कार्ड का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं. भूटान नेशनल बैंक द्वारा जारी रुपे कार्ड से भारत में एटीएम से एक लाख रुपये और प्वाइंट सेल टर्मिनल्स पर 20 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे. यह भारत में आने वाले भूटानी पर्यटकों के लिए पर्यटन, शॉपिंग और अन्य लेनदेन हो सकेगा.
23 November 2020
जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को नियुक्त किया पॉलिसी डायरेक्टर
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 नवंबर 2020 को भारतीय-अमेरिकी माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बाइडेन की पॉलिसी डायरेक्टर नियुक्त किया है. इससे पहले माला अडिगा व्हाइट हाउस के वरिष्ठ कर्मचारियों में उप सहायक सचिव रही हैं. माला अडिगा ने जिल बाइडेन के सीनियर एडवाइजर और बाइडेन-कमला हैरिस के कैंपन में सीनियर पॉलिसी एडवाइजर के रूप में काम किया है. इससे पहले, माला अडिगा बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थे. हालांकि, राजनीतिक सफर के दौरान अडिगा बाइडन परिवार के साथ काफी लंबे वक्त से जुड़ी रही हैं.
17 November 2020
मशहूर बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन
मशहूर बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी (Soumitra Chaterjee) का 15 नवंबर 2020 को निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे 85 साल के थे. पिछले कई महीनों से उनके स्वास्थ्य खराब चल रहा था और वे कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती थे. सौमित्र चटर्जी के निधन से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सौमित्र चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा ने अपनी एक दिग्गज अभिनेता खो दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
12 November 2020
अज़ीम प्रेमजी बने ‘सबसे दानवीर भारतीय’
हारून इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अज़ीम प्रेमजी सबसे बड़े दानवीर भारतीय हैं. दिग्गज सूचना तकनीक कंपनी विप्रो के संस्थापक अज़ीम प्रेमजी ने परोपकारियों की सूची में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में लगभग 7,904 करोड़ रुपये तक दान किये हैं. यह बात हारुन इंडिया द्वारा जारी परोपकारियों की सूची से सामने आयी है. अज़ीम प्रेमजी एक दिन में 22 करोड़ रुपये और एक साल में 7904 करोड़ रुपये दान करने वाले वित्तीय वर्ष 2020 में सबसे दानवीर भारतीय बन गए हैं. हुरून रिपोर्ट इंडिया और
SCO शिखर सम्मेलन 2020: प्रधानमंत्री मोदी ने संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के महत्व पर प्रकाश डाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नवंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शंघाई सहयोग संगठन के प्रमुखों के 20वें शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह कहा कि, भारत के शंघाई सहयोग संगठन के देशों के साथ मजबूत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस संबोधन में आगे यह भी कहा कि, भारत का यह मानना है कि, कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें.
Subscribe to:
Posts (Atom)